टेक

Whatsapp New Feature: WhatsApp Update एक साथ 4 फोन में चला सकते हैं एक ही WhatsApp Account

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला (Whatsapp New Feature) इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. हालांकि, इसके एक फीचर का लोगों (WhatsApp Update) को लंबे वक्त से इंतजार था. हम बात कर रहे हैं मल्टीपल (WhatsApp Multi Device Connectivity) डिवाइस सपोर्ट की या फिर कम्पैनियन (WhatsApp Account) मोड की. वैसे तो आप WhatsApp Web की मदद से एक ही अकाउंट को फोन और PC दोनों में (WhatsApp Linking Multiple Phone) यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा,,यानी आप एक ही WhatsApp अकाउंट को चार स्मार्टफोन तक में यूज कर सकते हैं. Meta CEO (Mark Zuckerberg) मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर का ऐलान किया है. इस फीचर के बारे में उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी दी है.

CEO ने किया अपडेट

दोस्तों ‘आज से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को चार फोन्स तक में लॉगइन कर सकते हैं.’ कंपनी की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. यूजर्स को वॉट्सऐप के इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था. कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था,,,नए अपडेट की मदद से यूजर्स अपने मैसेज और चैट्स को सभी डिवाइसेस में सिंक कर सकेंगे. इसका मतलब है कि वॉट्सऐप यूजर्स को अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए अब हमेशा प्राइमरी डिवाइस को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी. अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप का ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है

क्या है नया फीचर?

यानी आप कई डिवाइस में अपने अकाउंट को यूज भी कर सकेंगे और एन्क्रिप्शन भी बना रहेगा. वैसे तो कंपनी इस फीचर को साल 2021 से ही WhatsApp Beta पर टेस्ट कर रही थी. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फीचर को सभी बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया था.

कैसे होगा अकाउंट लॉग-इन

दोस्तों इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा,,वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Link to Existing Account का ऑप्शन मिलेगा,,इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक QR Code आ जाएगा. अब आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और लिंक डिवाइसेस के ऑप्शन पर जाना होगा.

क्यूआर कोड को स्कैन करें

अब आप सेकेंडरी फोन पर दिख रहे QR Code को आपको प्राइमरी फोन से स्कैन करना होगा. इस तरह से आप दोनों ही स्मार्टफोन्स पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे,,दोस्तों व्हाट्सप्प का ये नया फीचर आपको केसा लगा आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button