चुनावDelhi Election 2022दिल्लीराज्य

Delhi Mayor Election: AAP की Dr Shelly Oberoi फिर बनीं Delhi Mayor

दोस्तों दिल्ली नगर निगम (Delhi Mayor Election) मेयद पद का चुनाव AAP उम्मीदवार डॉ. शैली ओबरॉय (Dr Shelly Oberoi ) निर्विरोध जीत गई हैं. इसके साथ ही वो दूसरी बार दिल्ली का मेयर बनने में सफल हुई. इतना ही नहीं, लगातार दूसरी बार मेयर बनने का संभवत: उनके नाम रिकॉर्ड (Delhi Mayor) भी दर्ज हो गया है,,MCD चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हो गई. डॉ शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi Win Mayor Election) दूसरी बार मेयर, जबकि आले मोहम्मद इकबाल ने दूसरी बार डिप्टी मेयर का चुनाव जीता है.

Shelly Oberoi ने किया केजरीवाल का धन्यवाद

वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने MCD की दूसरी बार मेयर बनने पर डॉ शैली ओबेरॉय को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई. दोनों को शुभकामनाएं. लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें.

भाजपा मेयर उम्मीदवार शिखा राय ने कहा

दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है. भाजपा मेयर उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय यह नहीं रहता है कि हमें केवल सत्ता चाहिए. पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टेंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा. लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है और उसमें डेट पर डेट लिया जा रहा है. इसलिए जब तक बाकी संवैधानिक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, अपना नाम वापस लेती हूं.’

डीएमसी एक्ट के मुता​बिक

दोस्तों दिल्ली नगर निगम का चुनाव दो महीने के भीतर दूसरी बार हो रहा है. ऐसा डीएमसी एक्ट के मुता​बिक हो रहा है. डीएमसी एक्ट में हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है. हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है. नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है. यही वजह है कि दो महीने के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा है. दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो महीने से कम कर रहा.

दूसरी बार मेयर बनीं Dr Shelly Oberoi

पिछले मेयर चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी। 22 फरवरी को AAP प्रत्याशी शैली ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे। आप मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोट के अंतर से हराया था। वही इस बार बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन वापस लेते ही AAP उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय को निर्विरोध मेयर घोषित कर दिया गया है. एक बार फिर दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय बन गई हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button