मनोरंजन

2022 में रिलीज हुआ ‘India Lockdown’ का खौफनाक Teaser

India Lockdown: दोस्तों कोरोना महामारी और लॉकडाउन में हम सब ने बहुत कुछ भुगता है।

India Lockdown: दोस्तों कोरोना महामारी और लॉकडाउन में हम सब ने बहुत कुछ भुगता है। अपनों को खोने के दर्द समेटते हुए आज भले ही हम जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कोविड-19 का दंश और देश में लॉकडाउन India Lockdown की वो तस्‍वीर जब भी आंखों के सामने आती है, सिहरन होने लगती है। बॉलीवुड के दिग्‍गज डायरेक्‍टर मधुर भंडारकर की अप‍कमिंग फिल्‍म ‘इंडिया लॉकडाउन’ India Lockdown कोविड काल के ऐसे ही किस्‍सों को एक कहानी में पिरोकर लाई है। फिल्‍म का टीजर कर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्‍म थ‍िएटर्स की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

India Lockdown देश में 21 दिनों का पहला लॉकडाउन

India Lockdown में प्रतीक बब्‍बर, अहाना कुमरा और श्‍वेता बसु प्रसाद जैसे बेहतरीन एक्‍टर्स हैं। मधुर भंडारकर के साथ ही इस फिल्‍म को जयंतीलाल गाडा के पेन स्‍टूडियोज और प्रणव जैन के पीजे मोशन पिक्‍चर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म के टीजर की शुरुआत इस घोषणा से होती है कि देश में 21 दिनों का पहला लॉकडाउन India Lockdown लगने वाला है। इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्‍सों से कुछ शॉट्स दिखाए जाते हैं। अलग-अलग चिंताएं दिखाई जाती हैं।
India Lockdown

Shweta Basu Prasad फिल्‍म में एक वेश्‍या के किरदार में है

बता दे की Shweta Basu Prasad फिल्‍म में एक वेश्‍या के किरदार में है। वह कहती हैं कि यह अजीब बीमारी है जो छूने से फैलती है और जब कोई छूएगा ही नहीं, तो उनका धंधा कैसे चलेगा। Prateik Babbar फिल्‍म में एक प्रवासी मजदूर बने हैं, जो पैदल ही अपने परिवार के साथ घर लौटने पर मजबूर है। Aahana Kumra एक पायलट है जो अपने घर में बंद है और उसे बस शराब का सहारा है। इन सभी की जिंदगियों को पिरोती हुई यह फिल्‍म लॉकडाउन India Lockdown के दौर के कुछ सबसे बुरे अनुभवों से भी हमारा सामना करवाने वाली है। मधुर भंडारकर की ‘इंडिया लॉकडाउन’ India Lockdown इसी साल 2 दिसंबर को जी5 पर स्‍ट्रीम की जाएगी। India Lockdown

फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है

दोस्तों फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है,,जिसमें लॉकडाउन में लोगों को होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लॉकडाउन में मुंबई और आसपास इलाकों में शूट किया गया है. जिसमें देश में महामारी के कारण लोगों के संघर्ष करने वालों की कहानी को बताया गया है वेल अब ये फिल्म लोगों के दिलों को कितना जीत पाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

India Lockdown

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button