टेक

Twitter Blue Tick : 2022 Blue Tick हो या न हो Twitter चलाना है तो देना पड़ेगा पैसा !

Twitter Blue Tick : अगर आप ट्विटर यूजर हैं और आपके पास ब्लू टिक नहीं है तब भी आपको चार्ज करना पड़ सकता है,,जी हाँ,,ट्विटर की कमान हाथ में आते ही एलन मस्क ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए थे,

Twitter Blue Tick : अगर आप ट्विटर यूजर हैं और आपके पास ब्लू टिक नहीं है तब भी आपको चार्ज करना पड़ सकता है,,जी हाँ,,ट्विटर की कमान हाथ में आते ही एलन मस्क ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए थे, सबसे पहले तो उन्होंने ट्विटर की उच्च पोस्ट पर बैठे भारतीयों को कम्पनी से बहार का रास्ता दिखाया और उसके बाद जिन यूजर्स के पास ब्लू टिक का मार्क है उन्हें झटका दिया. Twitter Blue Tick बता दे की एलन मस्क ने एलान किया था कि ब्लू टिक यूजर्स को करीब 660 रुपये प्रति महीने का भुगतान करना होगा. ब्लू टिक यूजर्स इस फैसले से सख्ते में थे कि अब खबरें आ रहीं हैं कि अगर आप ब्लू टिक यूजर नहीं हैं तब भी आपको ट्विटर को इस्तेमाल करने के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है. Twitter Blue Tick

ट्विटर के इस्तेमाल के लिए आम यूजर्स को रुपये देने होंगे या नहीं

लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि करना कि ट्विटर के इस्तेमाल के लिए आम यूजर्स को रुपये देने होंगे या नहीं ये मुश्किल है. Twitter Blue Tick कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि मस्क ने हाल ही में कंपनी के कर्मियों के साथ बैठक की जिसमें ये चर्चा की गई कि यूजर्स को महीने में लिमिटेड समय दिया जाएगा. Twitter Blue Tick जिसके पूरा हो जाने के बाद उन्हें कंपनी की ओर से शुरू किया जाने वाला प्लान लेना होगा. इस प्लान को लेने के बाद ही यूजर ट्विटर को फिर से चला सकेंगे.बता दे की एलन मस्क के ट्विटर पर टेक ओवर के बाद ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म काफी चर्चा में बना हुआ है. Twitter Blue Tick मस्क हर दिन कुछ न कुछ बदलाव करने में लगे हुए हैं. Twitter Blue Tick खबरें तो ये भी सामने आ रही हैं कि ट्विटर में नौकरी करने वाले कई एम्प्लॉय को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपये की फीस देनी होगी

दोस्तों कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि वो ट्विटर को फ्री में नहीं चलाने वाले। Twitter Blue Tick बता दे की अभी ट्वीटर यूजर से कोई फीस नहीं ली जाती। Twitter Blue Tick कंपनी की तय प्रक्रिया के बाद यूजर को ब्लू टिक दे दिया जाता है। जिस यूजर के प्रोफाइल पर यह टिक होता है, उसका मतलब है कि उसका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है। Twitter Blue Tick ब्लू टिक के लिए यूजर को हर महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपये की फीस देनी होगी। Twitter Blue Tick यह पेड सर्विस कब से लागू होगी, Twitter Blue Tick अभी तारीख तय नहीं है। Twitter Blue Tick वही एलन मस्क ने साफ कर दिया है कि हर देश में ट्विटर ब्लू टिक का चार्ज अलग-अलग होगा। किस देश में कितना चार्ज वसूला जाएगा, Twitter Blue Tick वो वहां की परचेजिंग पावर पर निर्भर करेगा। Twitter Blue Tick ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए 660 रुपये से कम मंथली चार्ज देना होगा।ट्वीटर को लेकर आए दिन नए नए अपडेट सामने आ रहे है,,अब तो खबर ये भी है की बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स को भी चार्ज देना होगा,,,ट्वीटर को लेकर जो एलन मस्क ने चार्ज वसूलने का फैसला लिया है Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button