मनोरंजनउत्तर प्रदेशक्रिकेट

मैडम तुसाद संग्रहालय : नोएडा मे एक ही छत के नीचे दिखेंगे राजनेता, एक्टर, क्रिकेटर

नोएडा : विश्व के उन 23 शहरों में नोएडा भी शामिल हो गया है, जहां मैडम तुसाद संग्रहालय स्थित है। मंगलवार को यह आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया। सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ माल में खोले गए संग्रहालय को मैडम तुसाद इंडिया के नाम से जाना जाएगा। मैडम तुसाद का यह देश में इकलौता संग्रहालय है।

इस संग्रहालय में इतिहास, संगीत, गायन, सिनेमा, राजनीति, अभिनय व खेल से जुड़ी 50 हस्तियों के पुतले लगे हैं। संग्रहालय में तैयार किए गए मोम के पुतले को 20 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने छह महीने में तैयार किया है। मर्लिन इंटरटेनमेंट के महाप्रबंधक अंशुल जैन ने बताया कि देश-विदेश की हस्तियों के पुतले संग्रहालय में मौजूद हैं।

सातों दिन खुलेगा संग्रहालय

संग्रहालय मंगलवार दोपहर दो बजे से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह सप्ताह में सभी दिन खुला रहेगा। प्रतिदिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े सात बजे तक लोग संग्रहालय में पहुंच सकेंगे। तीन वर्ष की तक की उम्र के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा। तीन वर्ष से अधिक व 11 वर्ष तक के बच्चों का 760 रुपये व 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का 960 रुपये का टिकट लगे

महात्मा गांधी से नरेन्द्र मोदी तक के हैं पुतले

संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम, कपिल देव, मिल्खा सिंह, एमसी मैरीकाम, लियोनेल मेस्सी, श्रेया घोसाल, दिलजीत दोसांझ, सोनू निगम, लेडी गागा, आशा भोसले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, डेविड बेकहम, उसेन बोल्ट, अमिताभ बच्चन, राजकपूर, रणवीर कपूर, कैटरीना कैफ, सलमान खान, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, टाम क्रूज, लिओनार्डो डीकार्पिओ, माइकल जैक्सन, कपिल शर्मा व सनी लियोनी सहित 50 हस्तियों के पुतले लगे हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button