राज्यराजस्थान

Rajasthan Budget 2023: महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट, जानें बजट की बड़ी घोषणा

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान सरकार के लिए आज यानि शुक्रवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। सीएम गहलोत से चुनावी बजट पेश करने के दौरान ही भारी चूक हो गई। सीएम ने बीते वर्ष का बजट पेश कर दिया, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया।

Janta Kee Awaz : राजस्थान सरकार के लिए आज यानि शुक्रवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। सीएम गहलोत से चुनावी बजट पेश करने के दौरान ही भारी चूक हो गई। सीएम ने बीते वर्ष का बजट पेश कर दिया, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने आधे घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। Rajasthan Budget 2023 दरअसल सीएम गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान गहलोत खुद बजट पढ़ते-पढ़ते अटक गए। मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का ऐहसास हुआ कि सीएम ने पिछले बजट को पढ़ दिया है। Rajasthan Budget 2023 मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई। इसके बाद सीएम ने माफी भी मांगी कि गलती हो जाती है। लेकिन गहलोत भी चौंक गए कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए। बजट में हुई इस चूक के बाद अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।


पूर्व सीएम वसुंधरा बोलीं- 8 मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे


सीएम गहलोत की चूक पर पूर्व सीएम वंसुधरा राजे ने तंज कसा और कहा कि मैं सीएम थी तो बजट को 2-3 बार पढ़कर चेक कर हाथ में लेती थी, बजट लीक नहीं हुआ, सीएम लापरवाही से बजट पेश करने आए, इस ढंग से प्रदेश चला रहे हैं, तो प्रदेश का भट्टा बैठना ही है। Rajasthan Budget 2023 वसुंधरा राजे ने कहा आठ मिनट तक सीएम साहब पुराना बजट पढ़ते रहे। ये इतिहास में पहली बार हुआ है। हम लोग भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जब मैं मुख्यमंत्री थी तो बजट को 2-2, 3-3 बार पढ़के उसको चेक करके अपने हाथ में लेती थी। Rajasthan Budget 2023 जो मुख्यमंत्री अपने इतने बड़े डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए हाउस में आकर पुराने बजट को पढ़ सकता है। Rajasthan Budget 2023 आप समझ सकते हो उसके हाथ में राज कितना सुरक्षित है। सुराज की बात इन्होंने शुरू की थी, ये सुराज नहीं कुराज ही है।

पूर्व सीएम ने कहा कि इश्यू लीक होने का है, क्योंकि लीक नहीं हुआ है। Rajasthan Budget 2023 ये तो इनके ऑफिसर की बीच में गड़बड़ी है। Rajasthan Budget 2023 इश्यू यह है कि कोई मुख्यमंत्री बिना बजट को पढ़े और देखे सुबह डॉक्यूमेंट को लेकर हाउस में इतनी केयरलैसनेस के साथ आता है। अगर वो अपने बजट को इतनी केयरलैसनेस के साथ पेश करने के लिए आया है, तो आप ये समझ सकते हो कि वो अपने प्रदेश को किस तरीके से चला रहा है। अगर इसी ढंग से चला रहा है तो उस प्रदेश का भट्टा तो बैठना ही है।

सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान


राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक हो जाने के बाद आज बजट लीक हो गया,आखिर राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोकतंत्र और संसदीय परम्पराओं को कब तक अपमानित करती रहेगी ? Rajasthan Budget 2023 ज्ञात रहे की पूर्व में अशोक गहलोत के प्रथम कार्यकाल के दौरान भी एक विधायक ने बजट की प्रति को बजट पेश होने से पहले ही सार्वजनिक कर दिया था।


पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक : शेखावत


मुख्यमंत्री के पुराना बजट पढ़ने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने भी तीखा कटाक्ष किया। Rajasthan Budget 2023 मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि गजब बे-सुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने लगे पुराना बजट। Rajasthan Budget 2023 जनता कुशासन से फैले अंधकार में राहत की रोशनी की सोच रही थी, यहां मुख्यमंत्री की बत्ती ही गुल हो गई। Rajasthan Budget 2023 समझ नहीं आ रहा, हंसे या रोएं। अपने एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक। गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता।

महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट


अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए घोषणा कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि अलवर,पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी. महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी. Rajasthan Budget 2023 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी बस किराये में महिलाओं को छूट की घोषणा सीएम गहलोत ने की. 25 करोड़ रुपये की लागत से एमएसएमई टावर बनाया जाएगा. 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जाएगा. रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा की गयी. 2500 नये रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिये जाएंगे. राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी.

नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट


अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए घोषणा कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाले लगभग एक करोड़ परिवारों को आगामी वर्ष नि:शुल्क राशन के साथ प्रति माह नि:शुल्क मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिये जाने की घोषणा करता हूं. Rajasthan Budget 2023 इस पैकेट में एक-एक किलोग्राम दाल, चीनी एवं नमक और एक लीटर खाद्य तेल उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर लगभग 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी


कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने की है. उन्होंने कहा कि आगामी साल में 2 सेट स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों को सरकार देगी. Rajasthan Budget 2023 इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव अगले साल आयोजित होगा, राजस्थान फाउंडेशन करवाएगा. जयपुर में नया एयरकार्गो सेंटर बनाया जाएगा. विश्वकर्मा एमएसएमई टावर स्थापित किया जाएगा.

बच्चों को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा


आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को भी 180 करोड़ रुपये से 2 जोड़ी यूनिफॉर्म दिये जाएंगे. इंदिरा गांधी वर्किंग वूमन हॉस्टल खोले जाएंगे. सामूहिक विवाह में अलग-अलग समाज के 25 जोड़े का विवाह होगा तो 25 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. मिड डे मील में 1000 करोड़ लागत से बच्चों को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा सीएम गहलोत ने की. Rajasthan Budget 2023 आपको बता दें कि पहले सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलता था. ग्रामीण इलाकों में इंदिरा गांधी महिला होस्टल खोले जाएंगे.

बजट की बड़ी बातें


1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन सोशल सिक्योरिटी के तहत देने की घोषणा सीएम गहलोत ने की है. इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा की गयी है. इस योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा. Rajasthan Budget 2023 एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की गयी है. वाल्मीकि कोष की राशि 100 करोड़ रुपये करना प्रस्तावित.30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती अगले 2 सालों में सरकार करेगी. बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने की सीएम ने की घोषणा की गयी है.

नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे


सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत 5000 स्कूटी आगामी साल में बांटी जाएगी. बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर की तर्ज पर जोधपुर में विश्वविद्यालय 25 करोड़ लागत से बनेगा, जोधपुर, कोटा, भरतपुर में भी विशेष योग्यजन विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. Rajasthan Budget 2023 हर जिले में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की घोषणा की गयी. जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा हर जिले में नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे. 8000 आंगनवाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की गयी है जिसमें 300 करोड़ खर्च प्रस्तावित है.

जानें बजट की बड़ी घोषणा


सीएम अशोक गहलोत के बजट भाषण पर सत्तापक्ष के विधायकों ने टेबल बजायी, जिसके बाद गहलोत ने विपक्ष से कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है. जानें बजट की बड़ी घोषणा…

-जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर, 20 करोड़ रुपये लागत से बनाये जाएंगे.

-प्रतापगढ़, जालोर, राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा सीएम गहलोत ने की जिसमें 1000 करोड़ रुपये का खर्च होगा.

-सेंटर फॉर पोस्ट कोविड की स्थापना की घोषणा सीएम गहलोत ने की.

-आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कांग्रेस की सरकार देगी.

-जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्मा खोला जाएगा.

-72 आयुर्वेद कॉलेजों में पंचकर्म चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.

स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का फोकस


बजट भाषण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की. जहां 200 स्टूडेंट्स इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने की मांग रखेंगे, उन स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. आइए देखते हैं सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा के बारे में…

-राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेल 150 करोड़ लागत से होंगे.

-मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये ग्रांट की घोषणा सीएम ने की.

-सीएम गहलोत ने कहा कि 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे

-10 हजार युवाओं को नॉर्थ ईस्ट सहित देश में कल्चर एक्सचेंज के लिए भेजने का काम किया जाएगा, युवा उत्सव आयोजित होंगे.

-एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गतिविधियां पूरे प्रदेश में शुरू करना प्रस्तावित है.

-यूनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा.

-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.

-सभी ईडब्ल्यूएस को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा सीएम गहलोत ने की.

-निशुल्क जांच में टेक्सिंग उपकरण सहित आवश्यक उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपये सरकार देगी.

-दुर्घटना में मृत्यु पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा सीएम गहलोत ने की.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button