राष्ट्रीय
Trending

Kanwar Yatra 2022 : 14 जुलाई से शुरू हो रही यात्रा

दोस्तों 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान हर कांवडि़ये को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। बिना इसके यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में कांवड़ मेले की सुरक्षा और गाइडलाइंस को लेकर चर्चा की गई।

दोस्तों दूसरे राज्यों से भारी तादाद में आने वाले कांवड़ियों को किस तरह से सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है। एहतियात के तौर पर क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इन तमाम मसलों को लेकर मीटिंग हुई। इसमें खुफिया विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। आपको बता दे की पिछले दो साल से मेले में कांवड़ियों की तादाद कम रही है। ऐसे में इस बार कांवड़ियों की तादाद अधिक हो सकती है, जिसको लेकर कई राज्यों का पुलिस प्रशासन पूरी प्लानिंग कर रहा है।

बता दे की कांवड़ यात्रा 14 से 26 जुलाई तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से कांवड यात्रा नहीं निकली गई,, इस बार चार करोड़ के करीब कांवडिय़ों के आने की संभावना है। यात्रा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें करीब नौ से 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ड्रोन, सीसीटीवी और इंटरनेट मीडिया मानिटरिंग को बढ़ाया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कावड़ यात्रा के लिए कुछ नियम कानून बनाए गए है। वो नियम ये है की interstate बैरियर, चेक पोस्ट पर संयुक्त जांच होगी।
हरिद्वार से दिल्ली और मेरठ वापस जाने के लिए कांवडिय़ों के लिए हाईवे के बायीं ओर को उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इस दौरान लगने वाले शिविर और भंडारे हाईवे के बायीं ओर ही मुख्य मार्ग से 15 फीट दूर लगाए जाएंगे।

कांवडिय़ों द्वारा सात फीट से ऊंची कांवड़ न बनाने, ट्रेन की छतों पर यात्रा न करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही मादक पदार्थों के सेवन न करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
डीजे और शिविरों पर बजने वाले गानों की मानिटरिंग की जाएंगी। कांवडिय़ों से अपील की जाएगी कि कोई ऐसा गीत न बजाएं, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों।

कांवडिय़े जहां से आ रहे हैं वहां के संबंधित थाने में यात्रा के लिए जाने वाले कुल कांवडिय़ों की संख्या, वाहन नंबर, मोबाइल नंबर और ग्रुप लीडर का नाम और मोबाइल नंबर की सूचना दें। ताकि उन पर नजर रखी जा सके।

बता दे की हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान नॉनवेज की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन ना करने वाले दुकानदारों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। दोस्तों ये थी वो गाइडलाइन जो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कावड़ यात्रियों के लिए की गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button