Sidharth-Kiara Wedding जानें कब और कहां होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी ?
हर कोई जानना चाहता है कि ये कपल शादी कहां कर रहा है. हालांकि दोनों ने अपनी शादी को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, (Sidharth-Kiara Wedding) लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी बड़े ही शानदार अंदाज में होने वाली है.
Janta Kee Awaz : बॉलीवुड का क्यूट कपल शादी के बंधन में जल्द ही बंधने वाला है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी 2023 को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे के हो जाएंगे. इन दोनों की शादी पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. हर कोई जानना चाहता है कि ये कपल शादी कहां कर रहा है. हालांकि दोनों ने अपनी शादी को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, (Sidharth-Kiara Wedding) लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी बड़े ही शानदार अंदाज में होने वाली है.
6 फरवरी को लेंगे फेरे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वक्त का बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर कपल 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड वेडिंग करने वाला है. (Sidharth-Kiara Wedding) हालांकि इस बारे में अभी दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों कपल अभी अपने स्पेशल डे की तैयारियों में बिजी चल रहे है. इस कपल की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने की उम्मीद जताई जा रही है. सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.
कई बड़े सितारे शादी में होंगे शामिल
वहीं कपल की शादी के दौरान मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. (Sidharth-Kiara Wedding) एक रिपोर्ट के अनुसार कियारा सिद्धार्थ की शादी में सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. कपल की शादी की सुरक्षा का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन संभालेंगे. वहीं मिली जानकारी के अनुसार कपल की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से करण जौहर, (Sidharth-Kiara Wedding) मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत सहित कई बड़े सितारें 3 फरवरी को जैसलमेर पहुंच सकते है. एक रिपोर्ट के अनुसार कपल की शादी में मेहमानों के लिए डेजर्ट सफारी टूर जैसी कई मजेदार एक्टिविटी अरेंज की गई है. जिसमें मेहमान स्पा वाउचर को भी इंजॉय कर पाएंगे.
मेहमानों के लिए गाड़ियां बुक
ये होटल शहर से दूर है. रेगिस्तान के बीच में बना हुआ है. ऐसे में एयरपोर्ट से मेहमानों को लाने ले जाने के लिए करीब 70 कारों का इंतज़ाम किया गया है. (Sidharth-Kiara Wedding) इनमें बीएमडब्ल्यू, जगुआर जैसी गाड़ियां भी हैं. मेहमानों के लिए करीब 80 कमरे भी बुक किए गये हैं. शादी में चुनिंदा फिल्मी सितारों के अलावा सिद्धार्थ और कियारा के करीबी लोग ही शामिल होंगे.
एक रात का किराया 1,30,000 रु
इस पूरे होटल को किले की ही तरह बनाया गया है, जहां सुख-सुविधा की हर व्यवस्था मौजूद है। सूर्यगढ़ पैलेस का हर कमरा लग्जरी है लेकिन इस पैलेस में सबसे मंहगा कमरा थार हवेली है, जहां तीन बेडरूम, एक स्विमिंग पूल है और यहां के एक रात का किराया 1,30,000 रु है। (Sidharth-Kiara Wedding)
वेडिंग सीजन में बढ़ जाता है किराया
इस होटल से जुड़ी हर जानकारी इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है, वेडिंग सीजन में इसका किराया और ज्यादा बढ़ जाता है। यहां पर कई तरह के पैकेज मौजूद हैं, जिसमें आपको होटल के साथ-साथ जैसलमेर भी घूमाया जाता है। (Sidharth-Kiara Wedding)
जैसलमेर हवाई अड्डे से लगभग 28 किमी दूर पैलेस
जैसलमेर हवाई अड्डे से लगभग 28 किमी दूर पैलेस में एक लंच की कीमत 6500 -7500 के बीच और डिनर की कीमत 7500 -11000 के आसपास है। मालूम हो कि ये पैलेस जैसलमेर रेलवे स्टेशन से लगभग 16 किमी दूर स्थित है। (Sidharth-Kiara Wedding)
84 कमरे और 70 गाड़ियां बुक
इस होटल के अंदर सुविधाओं के मुताबिक अलग-अलग कमरों के अलग-अलग रेट है। खबर है कि कियारा और सिद्धार्थ ने 84 कमरे और 70 गाड़ियां बुक की गई हैं । यहां सबसे सस्ता कमरा 24000 का है। (Sidharth-Kiara Wedding) इन कमरों के अलावा आपको होटल में खाने-पीने और सफारी की पूरी सुविधा भी मिलेगी, यहां परंपरागत खाने के अलावा विदेशी फूड भी मिलेंगे जिसे कि नामचीन शेफ की देखरेख में तैयार किया जाता है।
Kiara-Sidharth: वैडिंग वेन्यु
जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस उत्सुकता से प्रत्याशित विवाह की मेजबानी करेगा। आधिकारिक वेबसाइट पर, संपत्ति को “थार रेगिस्तान के प्रवेश द्वार” के रूप में जाना जाता है और इसमें 83 कमरे, दो बगीचे और आंगन हैं, साथ ही शादियों के लिए जैसलमेर से हवाई संपर्क भी है। (Sidharth-Kiara Wedding)
सिद्धार्थ ने हाल ही में भारतीय पुलिस बल का फिल्मांकन समाप्त किया, जो एक आगामी वैब सीरीज है जो उनकी ओटीटी सीरीज की शुरुआत के रूप में काम करती है। नाटक, जिसे रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, अमेज़न प्राइम वीडियो पर शुरू होगा। इस साल जुलाई में रिलीज़ के लिए तैयार आगामी एक्शन थ्रिलर योद्धा में सिद्धार्थ भी मुख्य भूमिका में हैं। उनकी फिल्म मिशन मजनू, जिसमें रश्मिका मंदाना को स्टार हैं, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। (Sidharth-Kiara Wedding)
आपको बता दें की कियारा आडवाणी आखिरी बार गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल के साथ दिखाई दी थीं। वह अब कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा और राम चरण के साथ एक तेलुगु फिल्म में काम कर रही हैं। (Sidharth-Kiara Wedding)