सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan कितना कमाएगी? शाहरुख खान ने दिया जवाब
'किसी का भाई किसी की जान'(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) है। फिल्म का टीजर पठान के साथ ही रिलीज किया था। ऐसे में जब हाल ही में शाहरुख ने #AskSRK सेशन रखा तो एक फैन ने सलमान की अपकमिंग फिल्म का बॉक्स ऑफिस (Box Office) प्रीडिक्शन पूछ लिया।
Janta Kee Awaz : फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज से पहले ही शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए थे और ये सिलसिला अब भी जारी है। शाहरुख की फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने बतौर टाइगर कैमियो किया था, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया। वहीं अब सलमान खान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान'(Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) है। फिल्म का टीजर पठान के साथ ही रिलीज किया था। ऐसे में जब हाल ही में शाहरुख ने #AskSRK सेशन रखा तो एक फैन ने सलमान की अपकमिंग फिल्म का बॉक्स ऑफिस (Box Office) प्रीडिक्शन पूछ लिया।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का बॉक्स ऑफिस
हाल ही में पठान में शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखना फैन्स का लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। ऐसे में फैन्स दोनों की अपकमिंग फिल्मों के लिए एक्साइटिड हैं। ऐसे में एक फैन ने शाहरुख से (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन पूछा? ऐसे में शाहरुख ने फैन को इसका जवाब देते हुए लिखा- ‘भाई की पिक्चर है, देखना तो लाजमी है।’
कितनी हो गई पठान की कमाई
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। फिल्म ने बंपर ओपनिंग के बाद उससे भी मोटी कमाई की। वहीं फिल्म वीकडेज में भी उतना कलेक्शन कर रही है, जितना बीते कई सालों में कई बड़ी फिल्मों ने वीकेंड में किया। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म ने 10वें दिन Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक 13-15 करोड़ के बीच की कमाई की है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड है। फिल्म की कुल कमाई करीब 380 करोड़ रुपये हो गई है।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात सलमान खान की करें तो उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी तगड़ा है। 300 करोड़ के क्लब में 4 फिल्में सिर्फ सलमान खान की हैं, हालांकि उनके हालिया रिलीज अंतिम और उसके पहले राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) वहीं बात सलमान खान की करें तो ‘दबंग’ खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किक 2, किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो हाल ही में देखने को मिला है। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
फैन ने ट्विटर पर शाहरुख खान से पूछा सवाल
अब हाल ही में जब शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा तो एक फैन ने सीधे तौर पर किंग खान से ही यह सवाल पूछ लिया। इस फैन ने ट्विटर पर शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, “पठान का रियल कलेक्शन कितना है शाहरुख?” शाहरुख खान ने सीधे तौर पर इसका जवाब ना देते हुए इसे थोड़ा घुमाकर अपने अंदाज में बताया। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
शाहरुख ने बताया कितना है रियल कलेक्शन?
शाहरुख खान ने कहा, “5 हजार करोड़ लोगों का प्यार, 3 हजार करोड़ लोगों की तारीफें और 3250 करोड़ झप्पियां। 2 बिलियन लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई और यह गिनती अभी जारी है। वैसे तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?” शाहरुख खान के इस जवाब पर फैंस फिदा नजर आए। बता दें कि किंग खान की वापसी जबरदस्त रही है। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
आगे भी एक्शन फिल्में करते रहेंगे शाहरुख?
शाहरुख खान को यूं तो किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है लेकिन एक्शन मूवी करके उन्होंने इतना तो साबित कर दिया है कि वह फिर एक बार फैंस की नब्ज पकड़ने में कामयाब रहे हैं। शाहरुख खान क्या आगे भी एक्शन फिल्में करते रहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- हां, यार। लेकिन बहुत पेन किलर्स खानी पड़ती हैं। (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)