जनता की आवाज: दोस्तों अब आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ रखने की जरूरत नहीं है । जी हाँ अब आप डिजिलॉकर पर अपने जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस , पैन या आधार कार्ड को सेव कर सकते हैं लेकिन अच्छी खबर ये है कि अब डिजिलॉकर की सेवाओं का इस्तेमाल व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं. यानी आपके स्मार्टफोन पर आपको अपने सभी दस्तावेज मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि डिजिलॉकर क्या है। और आप व्हाट्सऐप पर इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप का उपयोग करके पैन कार्ड कैसे डाऊनलोड करे
दोस्तों व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप myGov के व्हाट्सऐप नंबर- 9013151515 को सेव कर लें। अब नंबर आपकी स्क्रिन पर भी है। अब आप नंबर पर सिर्फ नमस्ते, Hi या डिजिलॉकर भेजकर चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नंबर के जरिए आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर सेव किए गए डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। Mygov के इस व्हाट्सऐप नंबर की खास बात ये है कि यह डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने और उन्हें प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेज डाउनलोड करने की सुविधा देता है,,,,
किन अहम दस्तावेजों को रख सकते हैं सुरक्षित
दोस्तों दरअसल, केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया के जरिए इज ऑफ लिविंग के लक्ष्य पर काम कर रही है। इस सिलसिले में Mygov हेल्पडेस्क नागरिकों को सुविधा देने की दिशा में एक अहम कदम है।अब आपको बताते हैं कि इस सुविधा के जरिए आप अपने किन अहम दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट या सर्टिफिकेट
- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC)
- गाड़ी की बीमा पॉलिसी
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
बीमा पॉलिसी के दस्तावेज (लाइफ और नॉन लाइफ इंश्योरेंस) ये सब दस्तावेज आप अपने व्हाट्सप्प पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है,,
क्या है डिजिलॉकर ?
दोस्तों पीएम मोदी ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जुलाई 2015 में डिजिलॉकर लॉन्च किया था। डिजिलॉकर में देश के आम नागरिक आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट समेत कोई भी सरकारी दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं। डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर भी डॉक्यूमेंट को सेव किया जा सकता है। अकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। डिजिलॉकर पर अब तक 10 करोड़ यूजर्स रजिस्टर कर चुके हैं।
दोस्तों पीएम मोदी ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जुलाई 2015 में डिजिलॉकर लॉन्च किया था। डिजिलॉकर में देश के आम नागरिक आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट समेत कोई भी सरकारी दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं। डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप पर भी डॉक्यूमेंट को सेव किया जा सकता है। अकाउंट खोलने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। डिजिलॉकर पर अब तक 10 करोड़ यूजर्स रजिस्टर कर चुके हैं वहीं, 50 लाख लोगों को दस्तावेज जारी किए जा चुके हैं.वही अब व्हाट्सऐप पर यह सेवा ज्यादा लोगों को डिजिटल तौर पर सशक्त करेगी,,,
वहीं, 50 लाख लोगों को दस्तावेज जारी किए जा चुके हैं। वही अब व्हाट्सऐप पर यह सेवा ज्यादा लोगों को डिजिटल तौर पर सशक्त करेगी,,,
दोस्तों अब आप कही भी हो लेकिन आपको अब अपने साथ दस्तावेजों को साथ ले जाने की जरुरत नहीं है अब आप व्हाट्सप्प पर भी आराम से सारे डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते है,,फ़िलहाल इस खबर में इतना ही बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज
पर कहीं भी कभी भी चुटकियों में डाउनलोड करें अपने जरुरी Documents