Uncategorizedविडिओ
Trending

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी PVC आधार कार्ड किया जा सकता है Download

दोस्तों आधार कार्ड आजकल सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. देश के लगभग हर व्यस्क का आधार कार्ड बन चुका है. इसे जारी करने वाली संस्था UIDAI लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड  करने की सुविधा देती है. इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज के एडमिशन , प्रॉपर्टी  गहने खरीदने, बैंक में खाता खुलवाने , आईटीआर दाखिल करने आदि सभी जरूरी कामों के लिए आज कल आधार कार्ड की जरुरत पढ़ती है

आधार कार्ड की बढ़ती जरूरतों के कारण आधार को अपने पास रखना बहुत जरूरी है. अगर आपका आधार कार्ड फट गया है तो हम आपको क्रेडिट कार्ड की तरह PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. इस बनवाने के लिए आपको केवल 50 रुपये का शुल्क लगता है. इस कार्ड में हर व्यक्ति का डिजिटल सिग्नेचर , सुरक्षित क्यूुआर कोड  दर्ज होता है. इस कार्ड को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  के जरिए बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन, कुछ लोगों के आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं दर्ज होता है.

दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI ने यूजर्स को आसान तरीका बताया है. तो चलिए हम आपको बिना बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी PVC आधार कार्ड को डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बताते हैं.

आधार कार्ड डाउनलोड करने का ये है आसान सा प्रोसेस

इस काम के लिए सबसे पहले आप residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint के लिंक पर क्लिक करें.

आगे My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद Aadhaar PVC Card का ऑप्शन चुनें.

अपना 12 अंक का आधार नंबर दर्ज करें.

आपको My Mobile Number in not Registered ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

आगे आपको वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.

इसके बाद आपके वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आगे दर्ज करें.

Terms and Conditions पर क्लिक करें.

आगे Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.

सारी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद  Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद यूपीआई, कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर दें.

कुछ दिन बाद ही आपका PVC आधार कार्ड घर पर आ जाएगा.

तो देखा आपने ये करना कितना आसान है ।अगर आपको भी कभी जरुरत पड़े तो आप घर बैठे बैठे आसानी से अपना आधार कार्ड मंगवा सकते है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button