बिजनेस
Trending

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को दे रहा शानदार ऑफर!

Axis Bank Independence Day Offers: दो दिन बाद भारत आजादी (Independence Day 2022) की 75वीं सालगिरह (Azadi Amrit Mahotsav) मनाएगा। इस अमृतकाल को मनाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त तैयारी चल रही है। देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।

बैंक 75 हफ्ते की एफडी (Axis Bank FD Rates) यानी 1 साल 5 महीने और 7 दिन की अवधि की एफडी पर 6.05% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। साथ ही सीनियर सिटीजन को एक्स्ट्रा लाभ मिल रहा है। बैंक उन्हें 6.80% का ब्याज दर 75 हफ्तों की एफडी पर मिल रहा है।

कब तक है ऑफर वैलिड?

बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एफडी स्कीम (Axis Bank Special FD Scheme) लेकर आया है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 11 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक 75 हफ्तों की एफडी अकाउंट खुलवाना होगा। एफडी की डिपॉजिट 2 करोड़ रुपये से कम की होनी चाहिए।

ट्वीट कर दी जानकारी

इस स्पेशल ऑफर की जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है। अपने ट्वीट में बैंक ने कहा, ‘एक शास मौके के लिए खास एफडी रेट! हमारी आजादी की 75वीं सालगिरह को मनाने के लिए हम अपने वरिष्ठ नागरिकों को 6.80% की ब्याज दर पर एफडी अकाउंट खोलने का निमंत्रण दे रहे हैं। ‘

आम लोगों को मिलने एफडी रेट्स (2 करोड़ से कम की एफडी)

  • 7 से 14 दिन-2.50%
  • 15 से 29 दिन-2.50%
  • 30 से 45 दिन-3.00%
  • 46 से 60 दिन-3.00%
  • 61 से 3 महीने-3.00%
  • 3 से 4 महीने-3.50%
  • 4 से 5 महीने-3.50%
  • 5 से 6 महीने-3.50%
  • 6 से 7 महीने-4.65%
  • 7 से 8 महीने-4.40%
  • 8 से 9 महीने-4.65%
  • 9 से 10 महीने-4.75%
  • 10 से 11 महीने-4.75%
  • 11 से 1 साल से कम-4.75%
  • 1 साल से 1 साल 5 दिन-5.45%
  • 1 साल से 5 दिन से 11 साल 11 दिन-5.45%
  • 1 साल 25 दिन से 14 महीने-5.60%
  • 13 से 17 महीने की एफडी-5.60%
  • 18 महीने से 2 साल से कम-5.60%
  • 2 साल से 30 महीने तक-5.70%
  • 3 से 5 साल तक-5.70%
  • 5 से 10 साल तक-5.75%

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button