शिक्षा

CBSE Result 2022 :मार्क्स से नहीं हैं खुश तो ऐसे करा सकते हैं रीवैल्यूएशन

CBSE Compartment Marks Revaluation Schedule Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE Class 10th Compartment Exam Result 2022) का रिजल्ट घोषित किया है. कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने इस परीक्षा के अंकों के री-इवैल्युएशन का शेड्यूल (CBSE Class 10th Compartment Marks Revaluation Schedule 2022) भी जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो कंपार्टमेंट एग्जाम में आए अपने अंकों की फिर से जांच कराना चाहते हैं, वे अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. लास्ट डेट निकल जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सकेगा.

CBSE Result 2022 ये हैं रजिस्ट्रेशन की तारीखें


सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कंपार्टमेंट रिजल्ट में आए अंकों के री-इवैल्युएशन के लिए 12 सितंबर 2022 से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. ये सुविधा केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध है. 12 से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और अगले दिन यानी 13 सितंबर 2022 को खत्म हो जाएगा. इन्हीं दो दिनों में कैंडिडेट्स को अप्लाई करना होगा.

CBSE Result 2022 देना होगा इतना शुल्क


कंपार्टमेंट रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपए प्रॉसेसिंग फीस भी देनी होगी. छात्र चाहें तो आंसर शीट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं. आंसर-शीट की फोटोकॉपी 19 सितंबर से उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके लिए भी कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा.

CBSE Result 2022 इस तारीख से शुरू हो जाएगा री-इवैल्युएशन


कंपार्टमेंट रिजल्ट के री-इवैल्युएशन की प्रक्रिया का काम 23 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से शुल्क जमा करन होगा. जो कैंडिडेट्स आंसर शीट की फोटो कॉपी के लिए आवेदन करेंगे केवल वही छात्र ही री-इवैल्युएशन के लिए योग्य माने जाएंगे. इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं दोनों की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

CBSE Result 2022 28 जुलाई तक मार्क्स वैरिफिकेशन 


रीवैल्यूएशन (CBSE Board Re-Evaluation Process) के तहत सबसे पहले मार्क्स वेरीफिकेशन, मूल्यांकन की गई कॉपियों की फोटो कॉपी और अंत में उत्तर पुस्तिका यानी आंसर शीट की जांच होगी। मार्क्स का वैरिफिकेशन 26 जुलाई से 28 जुलाई रात 12 बजे तक किया जाएगा। हर विषय के लिए छात्र को 500 रुपए फीस देनी होगी। इसके बाद मूल्यांकन हुईं कॉपियों की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए 8 और 9 अगस्त, 2022 को आवेदन होगा।

CBSE Result 2022 13 अगस्त से रीचेकिंग का आवेदन


मार्क्स वैरिफिकेशन के बाद जांची गई आंसर शीट की फोटो कॉपी पाने के लिए छात्र को 700 रुपए फीस देनी होगी। इन दोनों स्टेप्स के बाद भी अगर स्टूडेंट्स अपने मार्क्स और बोर्ड की तरफ से चेक की गई कॉपी से संतुष्ट नहीं है तो वह तीसरे स्टेप यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है। इसकी प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी। इस प्रॉसेस में हर पेपर की रीचेकिंग के लिए 100 रुपए फीस देनी होगी।

How To apply for CBSE Re-Evaluation Process

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर CBSE Result 2022 Revaluation के ऑप्शन में जाएं
  • Class 10th and 12th के लिंक पर क्लिक करें
  • सब्जेक्ट के अनुसार फॉर्म भरें
  • अब निर्धारित फीस जमा करें

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button