दिल्लीचर्चा मेराजनीतिराज्य

Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में चाहिए फ्री बिजली? तो फटाफट ऐसे करें आवेदन

फिजिकली और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फॉर्म जमा करने पर 3 दिन के अंदर कन्फर्मेशन आ जाएगा. 31  अक्टूबर को जितने लोग फॉर्म भर देंगे. उन्हें स्कीम का 1 अक्टूबर से फायदा मिलेगा.

Delhi Electricity Subsidy News: दोस्तों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब उन्हीं लोगों को सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे. आज यानी अभी से इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. लेकिन इसकी प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं कैसे ?

Delhi Electricity Subsidy फॉर्म भरने का कब तक है आखिरी तारीख

दोस्तों अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में पहले बिजली बहुत जाती थी. हमने इसे ठीक किया. अब बिजली 24 घंटे मिल रही है. दिल्ली में बिजली फ्री में मिल रही है. दिल्ली में बिजली फ्री में मिल रही है. भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया, उससे लोगों को सुविधा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली के 58 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरो आते हैं. 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिल आते हैं. हम उन्ही को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा. यह सुविधा 1 अक्टूबर से लागू रहेगी.

Delhi Electricity Subsidy कैसे मिलेगा फॉर्म?

दोस्तों बता दें दिल्ली में बिजली के सब्सिडी बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म मिलेगा. ये फॉर्म  आप अपने निजी स्थान के पास जो बिजली के बिल का केंद्र हैं, वहां जमा करा सकते हैं. इसके बाद आपको 1 अक्टूबर के बाद की सब्सिडी जारी हो जाएगी. दूसरा तरीका है इलेक्ट्रॉनिक. सरकार ने एक नंबर जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल मारकर आपके पास तुरंत एक लिंक आएगा. इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो वो आपको वॉट्सऐप पर ले जाएगा, जहां एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. ये फॉर्म आपको फिल करके भेजना होगा, जिसके बाद आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे. ये नंबर है-7011311111. इस नंबर पर या तो मिस्ड कॉल करें, या फिर एक मैसेज (Hi) कर दें. आपके पास फॉर्म आ जाएगा, जिसे फिस करके वॉट्सऐप कर सकते हैं.

Delhi Electricity Subsidy फॉर्म भरने का कब तक है आखिरी तारीख

बता दें, आपके फिजिकली और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फॉर्म जमा करने पर 3 दिन के अंदर कन्फर्मेशन आ जाएगा. 31  अक्टूबर को जितने लोग फॉर्म भर देंगे. उन्हें स्कीम का 1 अक्टूबर से फायदा मिलेगा. अगले महीने में फॉर्म भरने पर पिछले महीने का बिल जमा करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर उनकी सरकार घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी,,फ़िलहाल इस खबर में इतना ही बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज

Delhi Electricity Subsidy सीएम ने कहा- दिल्ली में 24 घंटे रहती बिजली

मुख्यमंत्री बताया कि राजधानी में बिजली की समस्या खत्म हो गई है. अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आने लगी है. कभी किसी लोकल पॉज की वजह से थोड़ी देर के लिए कभी कबार बिजली चली जाती है लेकिन दिल्ली में अब ज्यादातर 24 घंटे के लिए बिजली रहती है. मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलु उपभोक्ता हैं जिसमें से 47 बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल शून्य आता है. साथ ही करीब 16 से 17 लाख उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल आधे आते हैं. क्योंकि दिल्ली में 200 यूनिट तक तो फ्री बिजली है और 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों की यह बिल्कुल सही मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं, तो हमें क्यों बिजली की सब्सिडी दी जा रही है. हमें विकल्प दिया जाए कि हम बिल का भुगतान कर सकते हैं, तो करें और अगर भुगतान नहीं करना चाहें, तो ना करें. केजरीवाल ने कहा कि उनपर बिजली की सब्सिडी थोपी जा रही थी. साथ ही सीएम ने कहा कि यह बहुत सही बात है कि सबको जबरदस्ती सब्सिडी क्यों दी जाए. सब्सिडी उसी को दी जाए, जिसको जरूरत है. इसलिए कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि हम उन्हीं को सब्सिडी देंगे, जो आवेदन कर मांगेगा.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जो सरकार से कहेगा कि हमें सब्सिडी चाहिए, उसको देंगे. दिल्ली सरकार उस स्कीम को अब लागू कर रही है. हमने कहा था कि 30 सितंबर तक यह पुरानी स्कीम लागू रहेगी, जिसमें सबको सब्सिडी दी जा रही है लेकिन एक अक्टूबर से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी, जो मांगेंगे.

Delhi Electricity Subsidy गोवा में कांग्रेस विधायकों को लेकर कही ये बात 

सीएम केजरीवाल ने गोवा में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि बीजेपी हर राज्य में ही विधायक खरीदने की कोशिश कर रही है. इसी कारण महंगाई भी बढ़ रही है. लेकिन गलती कांग्रेस की भी है. हमारे वालों को तो तोड़ नहीं पाए, हम भांडा फोड़ कर देते हैं. कांग्रेस अपने ही विधायकों बचा नहीं पा रही है. पंजाब में हमारे 10 विधायकों से संपर्क साधा गया था. ये विधायक खरीद सरकारें तोड़ रहे हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button