राज्यदिल्ली

Delhi Traffic Advisory: आश्रम फ्लाइओवर पर सहूलियत के लिए निर्माण बना मुसीबत

Delhi Traffic Advisory: आश्रम फ्लाइओवर के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। फ्लाइओवर को 1 जनवरी से बंद किया गया है ताकि DND फ्लाइवे से जोड़ा जा सके।

Delhi Traffic Advisory: आश्रम फ्लाइओवर के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है। फ्लाइओवर को 1 जनवरी से बंद किया गया है ताकि DND फ्लाइवे से जोड़ा जा सके। नतीजा- साउथ दिल्‍ली जाने वाली रोड, सराय काले खां के पास और दिल्‍ली-नोएडा बॉर्डर पर रोज जाम लग रहा है। पीक ऑवर्स में तो घंटों जाम लगता है। AIIMS और मूलचंद जाने वाली सड़कों पर भी खासा ट्रैफिक रहा। आश्रम फ्लाइओवर एक्‍सटेंशन के काम ने रिंग रोड और मथुरा रोड पर दबाव काफी बढ़ा दिया है। पुलिस ने कई जगह डायवर्जन किया है। कुछ वैकल्पिक रास्‍ते सुझाए गए हैं ताकि जाम कम लगे। Delhi Traffic Advisory ताजा एडवायजरी (Delhi Traffic Police Advisory) में ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद, सीवी रमण मार्ग, न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जामिया, शाहीन बाग, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, सुखदेव विहार, जगपुरा आदि से आने वालों को आगे जाने के लिए रास्‍ते बताए हैं।

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की लेटेस्‍ट Delhi Traffic Advisory पढ़‍िए

  • तैमूर नगर कट से दाएं मुड़ने की सलाह: सीवी रमण मार्ग से आने वाले यात्रियों को सराय काले खां, एनएच-24, गाजियाबाद और नोएडा पहुंचने के लिए रिंग रोड के तैमूर नगर कट से दाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है.
  • लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करने की सलाह: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुखदेव बिहार, शाहीन बाग, सराय जुलेना, जामिया आदि से आने वाले यात्रियों को लाजपत नगर मार्केट, एम्स, धौला कुआं और नई दिल्ली के इलाकों में पहुंचने के लिए मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
  • लाजपत नगर से फरीदाबाद रूट की सलाह: लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, जंगपुरा, भोगल, सीजीओ आदि से आने वाले यात्रियों को लाला लाजपत राय मार्ग, आउटर रिंग रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर, मथुरा रोड, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद रोड का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
  • नोएडा से आने वाले यात्रियों के लिए: नोएडा से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आईजीआई एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, आईआईटी, चिराग दिल्ली पहुंचने के लिए कालिंदी कुंज, जसोला, सरिता विहार का अनुसरण करें.
  • नोएडा और बदरपुर पहुंचने के लिए: आईजीआई एयरपोर्ट, आउटर रिंग रोड, आईआईटी, चिराग दिल्ली से आने वाले यात्रियों को नोएडा और बदरपुर पहुंचने के लिए मोदी मिल फ्लाईओवर मथुरा रोड, सरिता विहार, जसोला, कालिंदी कुंज का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है.
  • गाजियाबाद, नोएडा से एनएच-24 और आईटीओ के लिए: गाजियाबाद, नोएडा से एनएच-24 और आईटीओ की तरफ (रिंग रोड) से आने वाले यात्रियों को लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, एम्स, धौला कुआं आदि तक पहुंचने के लिए बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
  • नोएडा और डीएनडी से आश्रम चौक के लिए: नोएडा और डीएनडी से आश्रम चौक की ओर आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, एम्स, धौला कुआं आदि पहुंचने के लिए शाम 04:00 बजे से रात 09:00 बजे तक सराय काले खां, बारापुला की ओर लूप का उपयोग करें. यह सड़क/स्ट्रेच यातायात की आवाजाही के लिए शाम 04:00 बजे से 09:00 बजे तक बंद रहेगा.
  • डायवर्जन पर उपयुक्त संख्या में साइनेज, पुलिस और मार्शल की तैनाती: इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन के लिए प्रमुख स्थानों/प्रस्तावित स्थानों की पहचान की है और वहां पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक सिग्नल साइनेज लगाए गए हैं. पूरे मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस के 70 जवानों और पीडब्ल्यूडी के 16 मार्शलों को तैनात किया गया है. पीडब्ल्यूडी के समन्वय से तैमूर नगर कट पर रोड रीकार्पेटिंग, चौड़ीकरण और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का कार्य किया गया है. डीटीसी अधिकारियों से आश्रम चौक से गुजरने वाली कुछ डीटीसी/क्लस्टर बसों के मार्ग बदलने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पीडब्ल्यूडी को सुविधा दे रही है, जिससे आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ने का काम तय समय में पूरा हो सके.
  • लोगों से प्रभावित मार्गो से बचने की अपील: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी के साथ लोगों से अपील की है कि वो प्रभावित सड़कों से बचने का प्रयास करें और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.

चिल्ला बॉर्डर पर लगा जाम


सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर गुरुवार की सुबह जाम की स्थिति रही। दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने के बाद चिल्ला बॉर्डर पर बढ़े हुए यातायात का असर जाम के रूप में देखने को मिल रहा है। Delhi Traffic Advisory वाहन चालक डीएनडी पर जाम से बचने के लिए चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जा रहे हैं। दोनों ही मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ा है और जाम लग रहा है। Delhi Traffic Advisory नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिल्ली में लागू ट्रैफिक डायवर्जन के कारण चिल्ला बॉर्डर पर जाम से बचने के लिए लोगों को अशोक नगर, झुंडपुरा, एनएच-9, कालिंदी कुंज मार्ग का इस्तेमाल करने को लेक एडवाइजरी दी जा रही है, Delhi Traffic Advisory लेकिन वाहन चालक अन्य रास्तों के बजाय चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जा रहे हैं। इससे जाम की समस्या बन रही है।

डेढ़ महीने तक बंद रहेगा फ्लाईओवर


गौरतलब है कि 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर को इसके एक्सटेंशन के लिए बंद कर दिया गया है. Delhi Traffic Advisory आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाई-वे से जोड़ा ज रहा है. Delhi Traffic Advisory इस विस्तारीकरण कार्य के फरवरी के मध्य तक सम्पन्न किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. Delhi Traffic Advisory बिना किसी रुकावट के और तेजी से काम को करने के लिए आश्रम फ्लाईओवर को 1 जनवरी से 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

लोगों को हो रही है परेशानी 


ऐसे में नोएडा-गाजियाबाद जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पहले से तैयारियां करते हुए लोगों को कई वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं, लेकिन उन मार्गों पर भी ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है और जगह-जगह जाम की स्थित बन गई है. Delhi Traffic Advisory

एम्स और धौलाकुआं जाने के लिए यह रूट

अक्षरधाम और नोएडा की तरफ से आकर एम्स और धौलाकुआं जाने वाले वाहनों को सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। Delhi Traffic Advisory वहीं, एम्स और नई दिल्ली की तरफ से आकर रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोदी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है। एम्स और चिराग दिल्ली की तरफ से आकर नोएडा और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की तरफ जाने वाले वाहनों को लाला लाजपत राय मार्ग का प्रयोग करना होगा। वहीं, Delhi Traffic Advisory एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से आकर मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर की तरफ जाने वालों को कैप्टन गौर मार्ग का प्रयोग करना होगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button