टेक

PVC Aadhaar Card: 50 रुपये में बन जाएगा ये शानदार Aadhaar Card

PVC Aadhaar Card: दोस्तों आप पुराना लैमिलेट वाला आधार कार्ड ही इस्तेमाल कर रहे हैं, अक्सर देखने को मिलता है कि पर्स में या जेब में रखे-रखे ये मुड़ या फट जाता है और जब इसकी जरूरत पड़ती है, तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो फिर टेंशन मत लीजिए. UIDAI ने लोगों की ये टेंशन दूर करने की सहूलियत भी दी है. आप घर बैठे PVC आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवा सकते हैं, जो न तो गलेगा और न ही फटेगा, बल्कि लंबा चलेगा. इसके लिए खर्च की बात करें तो सिर्फ 50 रुपये में आप इसे बनवा सकते हैं.

ATM Card की तरह मजबूत

आज के समय में आधार कार्ड न केवल आपकी पहचान का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है, बल्कि बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर तमाम वित्तीय कार्य इसके बिना अटक जाते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इसकी बहुत जरूरत होती है. मतलब साफ है कि आधार कार्ड के बिना एक नहीं कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इसे फिट रखना बेहद जरूरी है. इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप PVC आधार कार्ड बनवा लें. पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड ATM कार्ड और Credit Card की तरह मजबूत होता है. इसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं.

50 रुपये में घर आएगा कार्ड

पीवीसी आधार कार्ड को बनवाना भी बेहद आसान है. आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से PVC Aadhaar Card को मंगवा सकते हैं. इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है. अगर आप अपने अलावा अपने परिवार के अन्य सदस्यों का पीवीसी कार्ड मंगवाना चाहते हैं, तो फिर आपको अलग-अलग नंबरों से कॉल करने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक ही नंबर से ऑर्डर करने की सुविधा दी गई है.

PVC आधार कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

दोस्तों UIDAI द्वारा PVC आधार कार्ड मंगवाने की प्रक्रिया बेहद आसान बनाया गया है. इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप के जरिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा. उसके बाद आप ‘My Aadhaar Section’ में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें. जैसे ही आप Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करेंगे, आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID की जानकारी देनी होगी.

आधार नंबर डालने के बाद नीचे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP डालने के बाद नीचे दिख रहे सबमिट बटन पर क्लिक करें. उसके बाद स्क्रीन पर PVC Card की प्रीव्यू कॉपी आ जाएगी, जिसमें आपके आधार से जुड़े डिटेल्स होंगे. सारी जानकारियों को एक बार वेरिफाई कर लें.

अप्लाई करना बेहद आसान

इसके बाद ऑर्डर प्लेस कर दें. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस के साथ रजिस्टर नहीं है तो फिर Request OTP के सामने दिए गए संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें. इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, नया मोबाइल नंबर डालने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा. सबसे लास्ट में पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा. आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड से 50 रुपये का भुगतान करें.

PVC Card आने में लगता है इतना समय

दोस्तों पेमेंट करने के बाद Aadhaar PVC Card ऑर्डर हो जाएगा और स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक PVC आधार कार्ड पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे. PVC आधार कार्ड कई आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नए PVC आधार कार्ड से क्यूआर कोड के जरिए कार्ड को वेरिफाई करना भी आसान हो गया है,

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button