चुनावDelhi Election 2022दिल्लीराज्य

MCD Mayor Election Postponed: एमसीडी को नहीं मिला ‘बॉस’, फिर टला मेयर का चुनाव

MCD Mayor Election Postponed: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव एक बार फिर से नहीं हो सका. मंगलवार को दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

MCD Mayor Election Postponed: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव एक बार फिर से नहीं हो सका. मंगलवार को दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में मेयर का चुनाव फिर से फंसा गया. बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के बाद सदन स्थगित किया गया. हालांकि, इससे पहले सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया. छह जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी, वहीं से मंगलवार को सदन की कार्यवाही की शुरुआत की गई. इस दौरान आप पार्षदों के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच पहले सभी मनोनीत सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई.

MCD Mayor Election Postponed इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली. वहीं, शपथ समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए. यही नहीं दिल्ली नगर निगम के सदन में सदन पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आप-बीजेपी नेताओं के हंगामे के बीच अचानक बागेश्वर धाम का नारा गूंज उठा. वार्ड नंबर 202 से बीजेपी पार्षद राम किशोर शर्मा ने शपथ के बाद बागेश्वर धाम का जयकारा लगाया. पहले से ही एमसीडी मेयर चुनाव में हंगामे की आंशका जताई जा रही थी. MCD Mayor Election Postponed

MCD Mayor Election Postponed शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर को आप ने बनाया है मेयर उम्मीदवार

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और मतगणना सात दिसंबर को हुई थी. आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया. बीजेपी ने एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में 104 वार्ड में, जबकि कांग्रेस ने नौ वार्ड में जीत दर्ज की. वहीं दिल्ली नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशियों में आम आदमी पार्टी से शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर, जबकि बीजेपी से रेखा गुप्ता हैं. शैली ओबरॉय आप की मुख्य दावेदार हैं. उपमहापौर पद के प्रत्याशियों में आप से आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार, जबकि बीजेपी से कमल बागड़ी हैं.

24/01/2023 16:06:12
MCD Mayor Election LIVE: बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की प्रक्रिया
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम सुबह 11 बजे से सदन में मतदान के लिए बैठे थे और आखिरकार जब समय आया तो सदन में हंगामा शुरू हो गया. यह गलत है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन होना चाहिए.

24/01/2023 16:01:13
संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

आप के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो गुंडागर्दी कर रहे हैं महिल पार्षदों से बदतमीजी कर रहे हैं. 151 वोट हमारे मेयर के पक्ष में था. कोई यहां आ जाए लेकिन ये 151 वोट यही खड़े रहेंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने आपको हरा दिया तो आप मेयर चुनाव में हंगामा करेंगे. मैं आज मीडिया से अनुरोध करूँगा की आप दिखाए किसने हंगामा किया.

24/01/2023 15:40:38
आप के पार्षद सदन बाहर गैलरी में बैठे

इस बीच आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मेयर को चुनाव आज ही हो. आप के पार्षद सिविक सेंटर के अंदर ही इंतज़ार कर रहे हैं. आप के विधायक और पार्षद सदन के भीतर और सदन के ठीक बाहर गैलरी में बैठ गए हैं. इनका कहना है कि आज सदन चलाया जाना चाहिये. अगर मेयर का चुनाव नहीं हुआ तो यहीं बैठे रहेंगे. आप विधायकों ने कहा कि बीजेपी के पास नंबर नहीं है इसलिए बीजेपी डर गयी है और वह चुनाव नहीं होने देना चाहती है.

24/01/2023 15:24:07
BJP और AAP पार्षदों की धक्का-मुक्की

दिल्ली एमसीडी सदन के बाहर बीजेपी और AAP पार्षदों ने आपस में धक्का-मुक्की तक कर दी. इस दौरान पुलिस बीच बचाव का काम कर रही है. दिल्ली में मेयर चुनाव आज नहीं हो सका. इस मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति में सियासी उबाल आना निश्चित है.

24/01/2023 15:12:19
BJP और AAP के पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी

दिल्ली निगम सदन के बाहर बीजेपी और आप पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी हो रही है. आप का आरोप है कि बिना किसी वजह के सदन स्थगित कर दिया गया. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी मेयर का चुनाव लगातार टालने की कोशिश कर रही है.

24/01/2023 15:03:58
दूसरी बार भी नहीं हो सका एमसीडी मेयर का चुनाव

दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया. ऐसे में मेयर चुनाव फिर फंसा गया है. बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के बाद सदन स्थगित किया है. इससे पहले भी 6 जनवरी को मेयर का चुनाव नहीं हो सकता था.

24/01/2023 15:02:15
एमसीडी की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई

एमसीडी की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई. एक बार फिर से नहीं हो सका मेयर का चुनाव. बीजेपी पार्षदों के लगातार हंगामे के बाद सदन स्थगित.

24/01/2023 14:43:18
आप पार्षद ने की इन लोगों को सदन से बाहर करने की मांग

मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल ने कहा जो लोग वोट डालने के पात्र नहीं है, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए. फिलहाल 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई.

24/01/2023 14:35:04
250 पार्षदों की शपथ पूरी

दिल्ली नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित और नामित एल्डरमैन काउंसलर सदन में शपथ ले चुके हैं. कुछ देर बाद मेयर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

24/01/2023 14:05:46
250 में से 220 पार्षदों ने ली शपथ

दिल्ली नगर निगम में सुबह 11 बजे से जारी शपथ ग्रहण समारोह में अब तक 250 पार्षदों में से 220 पार्षद शपथ ले चुके हैं.

24/01/2023 13:59:52
बागेश्वर धाम का लगा जयकारा

दिल्ली नगर निगम के सदन में सदन पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आप-बीजेपी नेताओं के हंगामे के बीच अचानक बागेश्वर धाम का नारा गूंज उठा. वार्ड नंबर 202 से बीजेपी पार्षद राम किशोर शर्मा ने शपथ के बाद बागेश्वर धाम का जयकारा लगाया.

24/01/2023 13:56:00
MCD में फिर शुरू हुआ हंगामा

AAP पार्षद धीरेन्द्र कुमार बंटी ने शपथ के दौरान अरविंद केजरीवाल का नाम लिया जिसके बाद सदन में बीजेपी के पार्षदों ने आपत्ति दर्ज करते हुये हंगामा किया. इसके बाद बीजेपी मोदी-मोदी कर रही है और AAP केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे है.

24/01/2023 13:34:10
डेढ़ बजे तक 160 पार्षदों ने ली शपथ

मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक 160 निर्वाचित पार्षद एमसीडी हेडक्वार्टर सिविक सेंटर में शपथ ले चुके हैं. अन्य पार्षदों का शपथ ग्रहण जारी है. अब तक की रिपोर्ट मिलने तक निर्वाचित मनोनीत पार्षदों की कुल संख्या मिलाकर 160 पार्षदों ने शपथ ले ली है. आज एलजी द्वारा नामित 10 एल्डरमैन ने सबसे पहले शपथ ली. शपथ पूरा होने के बाद मेयर चुनाव होगा. आज दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होना है.

24/01/2023 13:34:39
पार्षदों का शपथ पूरा होने के बाद होगा मेयर चुनाव

एमसीडी हेडक्वार्टर सिविक सेंटर में दिल्ली नगर निगम के पार्षदों का शपथ ग्रहण जारी है. अब तक की रिपोर्ट मिलने तक निर्वाचित मनोनीत पार्षदों की कुल संख्या मिलाकर 112 पार्षदों ने शपथ ले ली है. शपथ पूरा होने के बाद मेयर चुनाव होगा. आज दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होना है.

24/01/2023 13:03:20
मेयर किसी का भी क्यों न बने, दिल्ली के लिए काम करे

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ताजा ट्वीट में कहा है कि मैं चाहता हूं कि शांति पूर्ण तरीके से एमसीडी चुनाव संपन्न चुनाव हों. एमसीडी में किसी का भी मेयर क्यों न बने, वो दिल्ली की जनता के लिए काम करे.

24/01/2023 12:11:53
पार्षद बॉबी किन्नर ने भी ली शपथ

सुल्तानपुरी से आम आदमी पार्टी की पार्षद बॉबी किन्नर ने भी सदन की सदस्यता की शपथ ली. खास बात यह है कि बॉबी किन्नर दिल्ली नगर निगम की पहली किन्नर पार्षद हैं.

24/01/2023 11:56:38
20 पार्षदों की शपथ पूरी, मेयर चुनाव के लिए थोड़ा और इंतजार

दिल्ली नगर निगम में अभी तक 20 वार्डों के पार्षद शपथ ले चुके हैं. अन्य पार्षद शपथ ले रहे हैं. कुछ देर में शपथ ग्रहण समाप्त होते ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगाी.

24/01/2023 11:49:42
सदन में एल्डरमैन ने शपथ लेना शुरू किया

एमसीडी में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्पीकर के आदेश पर सबसे पहले मनोनीत सदस्यों की शपथ लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. आम आदमी पार्टी ने इस पर विरोध जताया है. वहीं सदनमें एल्डरमैन या​नी मनोनीत पार्षदों ने शपथ लेना शुरू किया.

24/01/2023 11:31:09
AAP ने किया कार्यवाही का विरोध

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मनोनीत पार्षदों की शपथ होनी थी. लेकिन आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका विरोध हुआ. AAP पार्षद मुकेश गोयल कहा यह गया कि सदन की कार्यवाही एजेंडे के हिसाब से नहीं हो रही है. आपको बता दें कि पिछली बार भी मुकेश गोयल ने की आपत्ति जताई थी. मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान आप पार्षदों ने लगाए शेम शेम के नारे.

24/01/2023 10:58:31
सत्या शर्मा पार्षदों को दिलाएंगी शपथ

मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम के सदन की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होगी. सबसे पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा पार्षदों को शपथ दिलाएंगी. उसके बाद मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछली बार के हंगामे को ध्यान में रखते हुए सदन के भीतर और बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई.

24/01/2023 11:58:12
एमसीडी सदन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव को देखते हुए भारतीय संख्या में सिविक सेंटर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने ये कदम एहतियातन उठाए हैं. वहीं MCD सदन में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस ने यह कदम शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के मकसद से उठाया है. दूसरी तरफ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button