केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में भारत की पहली डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की। मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) को अपग्रेड किया गया है। इनमें CCTV कैमरे भी रहेंगे। इस बस को अशोक लेलॉन्ड की सब्सिडरी कंपनी स्विच मोबिलिटी ने बनाया है। लॉन्चिंग के बाद सितंबर से इस तरह की 200 बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। फिलहाल इन्हें स्पेशल रूट मुंबई के वरली, लोअर परेल, बोरीवली, गोरेगांव, अंधेरी जैसे इलाकों में चलाया जाएगा
BEST के अधिकारियों के अनुसार, बसों के निर्माता सबसे पहले गुरुवार सुबह दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के पास एक समारोह में उनका अनावरण करेंगे और फिर उन्हें BEST उपक्रम को सौंप देंगे. गौरतलब है कि बेस्ट ने एक निजी कंपनी को विभिन्न चरणों में 900 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ठेका दिया है. इनमें से 50 प्रतिशत बसें मार्च 2023 तक और शेष 50 प्रतिशत उसके बाद आने की उम्मीद है.
मुंबई में सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रदाता ने शहर में प्रीमियम ऐप-आधारित सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की योजना बनाई है. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी सीट बुक करनी होगी. हालांकि, उन्हें इस प्रीमियम सेवा के लिए पारंपरिक बसों की तुलना में अधिक किराया देना पड़ सकता है.