सरकारी योजना

Post Office Savings Account 2022

पोस्ट ऑफिस (Post Office Savings Account 2022) की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) में कर सकते हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है। साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

अगर आप आने वाले दिनों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Savings Account 2022) की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) में कर सकते हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है। साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। अगर बैंक डिफॉल्ट (Bank Default) होता है, तो आपको पांच लाख रुपये की ही राशि वापस मिलती है। लेकिन डाकघर (Post Office) में ऐसा नहीं है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Post Office Savings Account 2022) में बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। ​

Post Office Savings Account 2022 कौन खोल सकता है

डाकघर में बचत खाते (Post Office Savings Account) को कोई भी व्यक्ति सिंगल या जॉइंट में खुलवा सकता है। 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम पर खाता खुलवा सकता है, इसके अलावा अभिभावक भी नाबालिगों का खाता खुलवा सकते हैं। मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की ओर से उसका अभिभावक खाता खुलवा सकता है। एक व्यक्ति एक ही सिंगल (Post Office Savings Account 2022) अकाउंट खोल सकता है।

Post Office Savings Account पर उपलब्ध अतिरिक्त सुविधाएं

  • चेक बुक
  • एटीएम कार्ड
  • ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग
  • आधार सीडिंग
  • अटल पेंशन योजना (APY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

Benefits of Post Office Saving account

The best Interest rate

पोस्ट ऑफस सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account 2022) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको सबसे अच्छी ब्याज देता है। इस समय भी पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% सालाना ब्याज मिल रही है। जबकि सभी सरकारी बैंको के सेविंग अकाउंट पर इससे कही कम ब्याज मिलती है।
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के सेविंग अकाउंट पर तो इस समय सिर्फ 2.70% की ब्याज दर है। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के सेविंग अकाउंट पर 2.75% और पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग अकाउंट पर भी सिर्फ 2.75% ब्याज मिलती है।

कुछ प्राइवेट बैंक जरूर ब्याज 6% या इसके आस-पास देने का दावा करते है।लेकिन उसमें काफी ज्यादा मिनिमम बैंलेस भी काफी ज्यादा रखने की शर्त जुड़ी होती है।

post office
Post Office Savings Account 2022 4

500 rupees for opening account

पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने (Post Office Savings Account 2022) के लिए आपको सिर्फ 500 रुपए जमा करने पड़ते है। इसके बाद आगे भी अपने काउंट में 500 रुपए का नयूनतम बैंलेस (Minimum Balance) बनाए रखना जरूरी रहता है।

अगर किसी वित्तवर्ष के दौरान आपके अकाउंट का बैंलेस 500 रुपए से कम पहुँच जाता है तो फिर उस अकाउंट से 50 रुपए काट लिए जाते है। पैसा निकालते (withdrawal) समय भी यह शर्त लागू होती है कि उससे आपके खाते का बैंलेस घटकर 500 रुपए से नीचे न जाने पाए। अगर बैलेंस घटकर 500 रुपए से कम हो सकता है तो फिर आपको पैसा निकालने की अनुमति नहीं होगी।

No maximum Deposit limit

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अधिकतम जमा (Maximum Deposit) की कोई लिमिट नहीं होती। आप अपनी सुविधानुसार चाहे जितना पैसा जमा करके रख सकते है और चाहे जितना पैसा निकाल सकते है। हालांकि, नगद पैसा निकालने (cash deposit) और नगद पैसा निकालने (cash withdrawal) की लिमिट रखी जाने लगी है।

रिजर्व बैंक के नए नियमों के मुताबिक, आप सेविंग अकाउंट में (Post Office Savings Account 2022) एक बार में 1 लाख से ज्यादा नगद जमा नहीं कर सकते है और एक साल में 10 लाख से ज्यादा नगद जमा नहीं कर सकते। इन सीमाओं से अधिक जमा करने के लिए आप ऑनलाइन या डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें सीधे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होगा।

ATM card, check book, net banking, phone banking facility also

बैंकों के सेविंग अकाउंट की तरह, Post Office Saving Account के साथ भी आपको पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग वगैरह की सुविधाएं मिलती हैं। इनकी मदद से आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर करने, आनलाइन शापिंग करने या स्टोर से खरीदारी वगैरह कर सकते हैं।

सरकारी योजनाओं का पैसा या सब्सिडी वगैरह का पैसा पाने के लिए भी Post Office Saving Account का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य जमा योजनाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, एनएससी अकाउंट वगैरह को भी इससे लिंक कर सकते हैं।

बैंकों के सेविंग अकाउंट की तरह, Post Office Saving Account के साथ भी आपको पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग वगैरह की सुविधाएं मिलती हैं। इनकी मदद से आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर करने, आनलाइन शापिंग करने या स्टोर से खरीदारी वगैरह कर सकते हैं।

सरकारी योजनाओं का पैसा या सब्सिडी वगैरह का पैसा पाने के लिए भी Post Office Saving Account का इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य जमा योजनाओं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, एनएससी अकाउंट वगैरह को भी इससे लिंक कर सकते हैं।

Joint Account can be opened

18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कोई भी दो व्याक्ति मिलकर संयुक्त पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account 2022) भी खोल सकते है। joint post office saving account ये साथ अकाउंट अकाउंट संचालन अधिकार के हिसाब से दो तरह के होते है-

ज्वाइट A टाइप के अकाउंट:- इस तरह के अकाउंट खोला भी दोनों व्यक्तियों के डाक्यूमेंट और हस्ताक्षर के साथ जाता है और पैसा निकालने के लिए भी दोनों व्यक्तियो के हस्ताक्षर लगते है। लेकिन पैसा निकालने के लिए भी दोनों व्यक्तियों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते है।
ज्वाइट B टाइप के अकाउंट:- इस तरह के अकाउंट में खाता खोलने के लिए दोनों व्यक्तियों के डाक्यूमेंटस की जरुरत होती है और दोनों के हस्ताक्षर लगते है। लेकिन पैसा निकालने के लिए किसी भी एक व्यक्ति के हस्ताक्षर से काम चल जाता है।

post office saving
Post Office Savings Account 2022 5

Nominee can be made for account

आप अपने सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account 2022) के लिए अपने घर, परिवार के किसी व्यक्ति या संबंधी को नोमिनी भी बना सकते हैं। नोमिनी वह व्यक्ति होता है, जिसे खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर, उसके अकाउंट में मौजूद रकम को पाने का अधिकार होता है। आप एक से अधिक लोगों का नाम भी नोमिनी के रूप में जुड़वा सकते हैं और प्रत्येक व्यक्ति का हिस्सा (Share) भी निश्चित कर सकते हैं। बाद में अगर आप चाहें तो नोमिनी का नाम बदल भी सकते हैं, या किसी नए व्यक्ति का नाम जुड़वा भी सकते हैं।

Tax Benefits on interest

60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को, हर साल सेविंग अकाउंट की 10 हजार रुपए तक की ब्याज टैक्स फ्री होती है। इसमें वे पोस्ट आफिस के सेविंग अकाउंट (Post Office Savings Account 2022) के अलावा बैंकों के सेविंग अकाउंट्स और को-आपरेटिव बैंकों के सेविंग अकाउंट्स की ब्याज को भी शामिल कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTA के तहत यह टैक्स छूट मिलती है।

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हर साल पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट और एफडी अकाउंट्स की 50 हजार रुपए तक की ब्याज पर टैक्स छूट होती है। इस लिमिट में वे बैंकों में खुले सेविंग अकाउंट्स, FD अकाउंट्स, RD अकाउंट्स की भी ब्याज को शामिल कर सकते हैं। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 TTB के तहत यह टैक्स छूट मिलती है।

Door Step Banking Facility

पोस्ट आफिस में खाता खोलने, पैस जमा करने या निकालने और कई अन्य तरह की बैंकिंग सेवाएं अब आपको घर बैठे बैठाए एक फोन नंबर की मदद से मिल जाती हैं। इसे डोर स्टेप बैंकिंग सेवा कहते हैं। इसके लिए आपको 155299 पर कॉल करके बुकिंग करानी पड़ती है। हालांकि इसके लिए आपको प्रत्येक विजिट के लिए 20 रुपए+GST का शुल्क भी चुकाना पड़ता है। पोस्ट मैन या ग्रामीण डाकसेवक इस काम में आपकी मदद करते हैं।

कभी भी बंद करा सकते हैं सेविंग अकाउंट | any time can be closed

आप अपनी सुविधानुसार, कभी भी सेविंग अकांउंट (Post Office Savings Account 2022) को बंद कराकर पूरा पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पासबुक के साथ एक अप्लीकेशन फार्म भरकर जमा करना पड़ता है। यह अप्लीकेश फार्म आप आगे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं और प्रिंट लेकर, सही तरीके से भरकर जमा कर सकते हैं। इसका लिंक है-https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/form/Closure.pdf

3 साल तक लगातार लेन-देन न होने पर भी बंद हो जाता है खाता

आप अगर अपने Post Office Saving Account में लगातार 3 साल तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो खाता अपने आप सुषुप्त अकाउंट (Dormant Account) की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। Dormant Account में न तो कोई पैसा जमा किया जा सकता है और न ही उससे कोई पैसा निकाला जा सकता है। उसे दोबारा चालू करने के लिए आपको अप्लीकेशन देना पड़ता है और फिर से नए सिरे से केवाईसी डाक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं।

ये गलती करा देगी नुकसान

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, डाकघर बचत खाते में ब्याज की गणना महीने की 10 तारीख और महीने के अंत के बीच खाते में मौजूद न्यूनतम बैलेंस के आधार पर की जाती है। यदि किसी महीने में 10 तारीख और महीने के अंत के बीच, खाते में शेष राशि 500 रुपये से कम हुई तो उस महीन कोई ब्याज देय नहीं होगा। इसलिए याद रहे कि आपके डाकघर बचत खाते में महीने की 10 तारीख और आखिरी तारीख के बीच कम से कम मिनिमम 500 रुपये का बैलेंस तो बरकरार रहे।

मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो पेनल्टी भी लगेगी

पोस्‍ट ऑफिस सेविंग्‍स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखना जरूरी है। मैक्सिमम कितना ही बैलेंस रख सकते हैं। मिनिमम बैलेंस बरकरार न रखने पर हर वित्त वर्ष के आखिरी दिन अकाउंट से 100 रुपये की मेंटीनेंस फीस काट ली जाएगी। फीस काटने के बाद अगर खाते में बैलेंस निल हो गया तो यह अपने आप बंद हो जाएगा। डाकघर बचत खाते से मिनिमम 50 रुपये की भी निकासी की जा सकती है। खाते को बंद करने के समय, ब्याज का भुगतान उस पूर्ववर्ती महीने तक किया जाएगा, जिसमें खाता बंद किया गया।

साइलेंट न होने पाए अकाउंट

डाकघर के बचत खाते के जरिए बैंकिंग सर्विसेज का लाभ लेने के लिए याद रखें कि खाता ‘साइलेंट’ (Silent) नहीं होना चाहिए। डाकघर के बचत खाते से अगर लगातार तीन वित्त वर्षों तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ, यानी न पैसा जमा किया गया और न ही निकला गया तो खाता साइलेंट या डोरमेंट हो जाएगा। इसके बाद हो सकता है कि आप डाकघर बचत खाते से जुड़ी सर्विसेज का लाभ न ले सकें। डोरमेंट अकाउंट को रिवाइव करने के लिए आपको अपने खाते की मौजूदगी वाले डाकघर में ऐप्लीकेशन और नए केवाईसी डॉक्युमेंट देने होंगे। साथ ही डाकघर बचत खाते की पासबुक भी लगानी होगी।

जॉइंट खाते के मामले में ये बात जरूर रखें याद

जॉइंट में खाता खुलवाया है और अकाउंटहोल्डर्स में से एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित अकाउंटहोल्डर उस जॉइंट खाते का अकेला धारक (Holder) होगा। यदि जीवित अकाउंटहोल्डर का डाकघर में पहले से ही सिंगल खाता (Single Savings Account) है तो जॉइंट खाता बंद करना होगा। डाकघर में बचत खाता खोलने के टाइम पर नॉमिनेशन करना अनिवार्य है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button