Ram Mandir: बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे रामलला के दर्शन, ऐसे बुक करें टिकट
Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामानंदी परंपरा के अनुसार रामलला की पूजा की जाएगी। इसके बाद से रामलला के जागरण से लेकर शयन कराने तक का कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है। प्राण प्रतिष्ठ की तैयारी पूरे जोर- शोर से चल रही है। राम भक्तों में इस दिन को लेकर बहुत ही उत्साह है। राम मंदिर के लिए अलग- अलग जगह से उपहार आ रहे हैं। कोई अगरबत्ती तो कोई घंटा लेकर आ रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं रामलला के दर्शन कब और कैसे होंगे इसके साथ ही आरती का क्या समय रहेगा। कैसे पाएं ऑनलाइन टिकट।
राम मंदिर में आरती का समय (Ram Mandir Aarti Time)
बता दें कि राम लला की आरती पांच बार की जाती है। लेकिन भक्त प्रभु श्री राम की आरती के लिए तीन बार ही शामिल हो सकते हैं। पहली श्रृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होती है। इसके बाद दूसरी आरती रात्रि भोजन दोपहर 12:00 और संध्या आरती 7:30 बजे होती है।
क्या होगा रामलला के दर्शन का समय? (Ram Mandir Darshan Timing)
अयोध्या रामलला के दर्शन का समय सुबह 6 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक है। इसके बाद दोपहर 2 बजकर शाम 7 बजे तक दर्शन कर सकते हैं।
कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट (Ram Mandir Darshan Ticket)
- सबसे पहले आपको Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra की स्क्रीन पर दिखाई गई अधिकारिक वेबसाइट online.srjbtkshetra.org पर जाना होगा।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना होगा।
- फिर ओटीपी डालते ही पेज ओपन हो जाएगा।
- अब इस पेज के ‘दर्शन (Darshan)’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो एक पेज खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद तारीख, समय, भक्तों की संख्या, देश, राज्य, मोबाइल नंबर डालने के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करनी होगी।
- इससे आपकी दर्शन के लिए बुकिंग हो जाएगी।
- इसी तरह आपको आरती के लिए अलग से बुकिंग करनी होगी।
अगर आप रामलला के दर्शन के लिए ऑलाइन टिकट नहीं बुक कर रहे हैं, तो मंदिर के पास बने काउंटर के पास जाकर सरकार द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र दिखाकर टिकट ले सकते हैं। राम मंदिर की अधिकारिक वेबसाइट में कुछ नियमों को भी बताया गया है जिन्हें हर किसी को पालन करना है।
- 10 साल से छोटे बच्चों को अलग से टिकट नहीं लेनी होगी।
- जब आप दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो टिकट के साथ आईडी प्रूफ जरूर ले जाए।
- एक टिकट में एक ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकता है।
- अगर कोई भक्त अपनी टिकट कैंसिल करता है, तो वह स्लॉट दूसरे श्रद्धालु को मिल जाएगा।
- दर्शन करने के 24 घंटे पहले अधिकारिक वेबसाइट आपको रिमाइंडर के लिए मैसेज या मेल करेगा।
- भक्त दर्शन करने के 24 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल कर सकता है।
- महिला और पुरुष केवल पारंपरिक ड्रेस में ही दर्शन के लिए आ सकते हैं। पुरुषों को धोती-कुर्ता या फिर कुर्ता पायजामा पहनना होगा। इसके साथ ही महिलाओं को साड़ी, पंजाबी ड्रेस दुपट्टा के साथ या फिर चूड़ीदार सूट दुपट्टा के साथ लेना होगा।