राज्यहरियाणा

Surajkund Mela 2023 आज से हुआ शुरू, ऐसे करे टिकट बुक

Surajkund Mela 2023: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला इस बार 03 फरवरी यानि आज से शुरू होने जा रहा है.

Surajkund Mela 2023: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला इस बार 03 फरवरी यानि आज से शुरू होने जा रहा है. Surajkund Mela 2023 19 फरवरी तक चलेगा.यह मेला अनोखे हैंडीक्राफ्ट के सामानों सहित भारत के विभिन्न राज्यों की कलाकारी और सांस्कृतिक धरोहर सहित खान-पान और परंपरागत परिधानों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.बता दे की इस बार Surajkund Mela 2023 में नॉर्थ ईस्ट के सभी 8 राज्य हिस्सा लेंगे.इसके अलावा, इस मेले में 45 देशों के विभिन्न कलाकार भी भाग लेंगे.19 फरवरी तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय मेले में हर दिन अलग-अलग होने वाले कार्यक्रम इसका विशेष आकर्षण होता है. इनमें फैशन शो, क्लासिकल डांस, फोक सिंगिंग, बॉलीवड सिंगिंग, स्टार परफॉर्मेन्स सहित कई अन्य खास प्रस्तुतियां शामिल हैं.

क्या है सूरजकुंड मेले का इतिहास ?

Surajkund Mela 2023 की शुरुआत 1987 में हुई थी.इसका उद्देश्य भारत में मौजूद अद्भुत और लुप्त हो रही कलाओं को बढ़ावा देना है.बता दे की Surajkund Mela 2023 में जाने के लिए टिकट लेनी होती है.हरियाणा टूरिज्म प्रमुख सचिव एमडी सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को छूट भी दी जाएगी। टिकट बुक माय शो से खरीद सकते हैं। सामान्य दिनों में टिकट 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये का मिलेगा। ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदने पर सामान्य दिनों में पांच व वीकेंड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। टिकट काउंटर पर सीनियर सिटिजन व दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। स्कूली छात्राओं के लिए आईकार्ड दिखाने के बाद एंट्री फ्री रहेगी। भीड़ अधिक दिखेगी तो टिकटों की बिक्री रोकने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं। सुबह 10:30 बजे से टिकट मिलने शुरू होंगे और अंतिम टिकट रात 8 बजे दिया जाएगा।

Surajkund Mela 2023 क्या होगी मेले की थीम

Surajkund Mela 2023 में पूर्वोत्तर के 8 राज्य हिस्सा ले रहे हैं.इन सभी राज्यों के कलाकार इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.इसमें नॉर्थ ईस्ट राज्यों के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल होने वाले हैं.बात करें मेले के थीम की, तो हर साल इस मेले की थीम अलग होती है. इस बार मेले का थीम भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों पर केंद्रित है. इस बार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है.यहां की संस्कृति से लेकर खानपान तक का आनंद सूरजकुंड आकर लिया जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में फूड्स के लिए अलग से 50 स्‍टॉल लगाई जा रही हैं.दोस्तों मेले में पिज्जा से लेकर बाजरे की रोटी व अन्य देसी—विदेशी व्यंजनों के स्वाद का लुफ्त उठा सकते हैं. मणिपुर की चाहाओ खीर, मेघालय की फ्रूटचाट, त्रिपुरा की भंगुई बिरयानी और पूर्वोत्तर राज्यों की बैंबू बिरायनी का जायका भी Surajkund Mela 2023 आकर आप ले सकते हैं.

मेला प्राधिकरण ने इस बार दर्शकों के लिए सुविधाओं को लेकर व्यवस्थाओं का ध्यान रखते हुए तकनीक पर फोकस किया है। इसके तहत दर्शकों को ऑनलाइन पार्किंग बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। मेले में पार्किंग बुक करने के लिए पार्कप्लस ऐप की मदद से स्लॉट बुक किया जा सकता है। साथ ही इस ऐप की मदद से दर्शक फास्टैग भी रिचार्ज करा सकते हैं।

दोस्तों ऐप पर पार्किंग की ऑनलाइन बुकिंग के दो विकल्प मिलेंगे। जिस दिन आपको मेला जाना है उस दिन के लिए आप पास बनवाकर पार्किंग बुक करा सकते हैं या फिर अनलिमिटेड पास बनवा सकते हैं जिसके बाद आप पूरे मेले के दौरान पार्किंग कर सकेंगे। पार्किंग के लिए कार और बाइक के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। वहीं पार्किंग के लिए पास और एक दिन की बुकिंग की सुविधा दोनों दी जाएगी।

ऐसे कराएं पार्किंग की बुकिंग

मेला परिसर में अगर आप पार्किंग की बुकिंग कराना चाहते हैं तो इसके लिए एंड्राइड फोन पर प्ले स्टोर में जाकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं कार पार्किंग बुकिंग टैब पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ये ओटीपी ऐप पर डालें तो पार्किंग बुकिंग का पेज खुलेगा। इसके बाद टू व्हीलर या फोर व्हीलर का चुनाव करें। वन टाइम पास या अनलिमिटेड पास का विकल्प चुनें। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल, फ्यूल टाइप आदि जानकारी दें। इसके बाद पार्किंग शुल्क भुगतान का विकल्प चुनें। या फिर सूरजकुंड मेला प्राधिकरण या फिर हरियाणा टूरिज्म विभाग के पोर्टल पर जाना होगा। आप स्क्रीन पर दिखाएं गए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर Surajkund Mela 2023m.parkplus.io/c/monthly-pass/surajkund-mela/buy पार्किंग पास बुक कर सकते है

दोस्तों पार्किंग शुल्क की बात करें तो टू व्हीलर के लिए एक दिन के पास का शुल्क 75 रुपये है, जबकि अनलिमिटेड पास के लिए 450 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसी तरह फोर व्हीलर के लिए पार्किंग शुल्क की बात करें तो एक दिन के लिए 200 रुपये और अनलिमिटेड पास के लिए 1180 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

6:30 बजे शाम को रोज होंगे कल्चरल इवेंट


अलग-अलग राज्यों के कलाकार लोक नृत्य व संगीत मेले में प्रस्तुत करेंगे। रोज शाम 6:30 बजे बड़ी चौपाल पर कल्चरल इवेंट होगा। स्कूली छात्रों के लिए 25 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। मेले में सुरक्षा के लिए 350 से अधिक CCTV कैमरा लगाए गए हैं। बच्चों के लिए फिर से अम्यूजमेंट पार्क तैयार किया गया है।

कैसे पहुंच सकते हैं मेले में


दोस्तों फरीदाबाद के लोग मेले में अनखीर-सूरजकुंड रोड से आ सकते हैं। दूसरे जिलों के लोग भी आसानी से मेला परिसर में पहुंच सकते हैं। दिल्ली से लोग तुगलकाबाद तक बस या मेट्रो से आ सकते हैं। यहां से वह ऑटो व बैट्री रिक्शा लेकर 10 मिनट में मेला परिसर तक पहुंच सकते हैं। बैट्री रिक्शा मेट्रो से लेकर मेले तक 20 से 25 रुपये चार्ज करेंगे। गुड़गांव से आने वाले लोग गुड़गांव बस अड्डे से सीधा बस ले सकते हैं या अपने वाहन से गुड़गांव-फरीदाबाद रोड से मेले तक आ सकते हैं। इसी तरह गाजियाबाद व नोएडा से भी लोग मेट्रो का इस्तेमाल कर तुगलकाबाद होते हुए मेला परिसर पहुंच सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से आने वाले लोग प्राइवेट कैब लेकर मेले में आ सकते हैं। एयरपोर्ट से मेला परिसर तक आने में 25 से 30 मिनट का समय लगता है।

Surajkund Mela 2023 तक पहुंचने के लिए वायलेट लाइन से मेट्रो ट्रेन लेनी होगी.फिर बदरपुर बॉर्डर या तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा.वहां से मेला मात्र 4.5 किलोमीटर की दूरी पर है. वहां से आप ऑटो से मेले में पहुंच सकते हैं. दोस्तों हरियाणा रोडवेज ने सूरजकुंड मेले के लिए खास बस सेवा शुरू की है.इस बस सेवा मे हरियाणा रोडवेज ने 20 स्पेशल बसें चलाई हुई है.फरीदाबाद से सुबह साढ़े 8 बजे पहली बस मिलेगी.उसके बाद हर पौने घंटे पर बस उपलब्ध होगी.फरीदाबाद से Surajkund Mela 2023 के लिए शाम 5 बजकर 45 मिनट पर आखिरी बस चलेगी.इसी तरह Surajkund Mela 2023 से फरीदाबाद के लिए सुबह सवा 9 बजे पहली बस चलेगी और रात में साढ़े 8 बजे आखिरी बस मिलेगी.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button