
दोस्तों देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया और कहा कि इससे दिल्ली को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी। दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक 30 दिन के लिए दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा।
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा की कुछ सालों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बना देंगे,बता दे की इस फेस्टिवल में दिल्ली और इसकी संस्कृति का अनुभव करने के लिए देश भर के साथ-साथ दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। यह खरीदारी का एक अनूठा अनुभव होगा।भारी छूट की पेशकश की जाएगी।पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा साथ ही प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी।
दोस्तों इस फेस्टिवल में आपको खेल, मनोरंजन, आध्यात्म, तकनीकी आधारित प्रदर्शनियां लगेंगी। इसके अलावा लोगों के लिए दुनिया भर से विश्वस्तरीय कलाकारकों को आमंत्रित किए जाएंगे। साथ ही इस दौरान दिल्ली के खाने का भी स्वाद इस फेस्टिवल में आपको मिलेगा।
दोस्तों इस फेस्टिवल के लिए पूरी दिल्ली को, बाजारों को सजाया जाएगा दिल्ली दुल्हन बनेगी। हेवी डिस्काउंट होंगे। आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी। दशभर से टॉप के आर्टिस्ट इनवाइट किए जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग होगी। यहां तक की इस शोपिंग फेस्टिवल में स्पेशल फूड वॉक्स का इंतेजाम भी होगा।
दोस्तों आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल का दावा है कि भारत के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। 30 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से होगी और 26 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा। CM केजरीवाल का मानना है की इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे, यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससे दिल्ली के लोग ,व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे।
जाते जाते CM ने ये भी कहा दिल्ली वाले अगले साल होने वाले शॉपिंग फेस्टिवल की मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू कर दें।