राज्यदिल्ली

Narela News: दिल्ली के नरेला की बदलेगी सूरत ,जानिए क्या है DDA का प्लान?

Narela News: दिल्ली के नरेला में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ेगी। यहां पर हजारों पुलिस कर्मियों की तैनात होगी। जिससे इस पूरे इलाके में सुबह से लेकर रात तक पुलिस की निगरानी और सर्विलांस को बढ़ाया जाएगा। नरेला को सब सिटी के रूप में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सब सिटी के रूप में विकसित कर रहा है। नरेला में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के मद्देजनर डीडीए (DDA) ने दिल्ली पुलिस को प्रशिक्षण केंद्र, कॉलेज, जिला पुलिस मुख्यालय समेत कई प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित की है। हाल ही में डीडीए के उपाध्यक्ष सुभासीष पन्डा ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है।

नरेला में दी गई जमीन

इस संबंध में डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले तीन वर्षों में दिल्ली पुलिस के प्रोजेक्ट के लिए नरेला में दी गई जमीन के पूरा होने की उम्मीद है। नरेला में महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, महिला पुलिस कॉलेज, जिला पुलिस मुख्यालय व बटालियन के लिए कार्यालय, पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, पुलिस लाइन का निर्माण करने, पुलिस थानों को तैयार करने के लिए जमीन आवंटित की है। इन सभी पर अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

5 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सभी प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद नरेला में 5 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। डीडीए ने नरेला के कई सेक्टर में दिल्ली पुलिस को सिपाहियों, वरिष्ठ रैंक के अधिकारियों के आवास के लिए फ्लैट भी आवंटित किए हैं। जिससे इस पूरे क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़े और लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति एक सजग माहौल बने।

50 से ज्यादा पिकेट स्थापित करने पर जोर

कई अन्य प्रोजेक्ट में भी इसका सीधा असर होगा और इससे इस क्षेत्र के पुनर्विकास को भी बल मिलेगा। इसके अलावा नरेला में पुलिस के विभिन्न जगहों में 50 से ज्यादा पिकेट भी स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। नरेला के जी-2 सेक्टर में 484 एलआईजी फ्लैट व ए-1 से ए-4 में 500 फ्लैटों को भी डीडीए ने आवासीय स्टाफ मकानों के लिए दिल्ली पुलिस को दिए हैं।

बनेगा 500 से अधिक बेड का अस्पताल

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नरेला में अगले तीन वर्षों में 500 से अधिक बेड का अस्पताल बनेगा। नरेला में अस्पताल और इससे जुड़ी प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए डीडीए उपाध्यक्ष ने हाल ही में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है। साथ ही इस संबंध में राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक को भी पत्र लिखा है। 10 हजार वर्ग मीटर में 500 से अधिक बेड के अस्पताल को विकसित करने के लिए कहा गया है। इस अस्पताल के निर्माण कार्य के भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसके तीन वर्षों में बनकर तैयार होने की संभावना है।

आवासीय योजना में भी लोग खरीदेंगे फ्लैट

नरेला में पुलिस व्यवस्था के मजबूत होने से यहां पर रहने वाले 8 लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था के बेहतर होने से अगले तीन वर्षों में नरेला में 10 हजार लोगों के बसने की भी उम्मीद है।

साथ ही नरेला में निर्मित डीडीए के हजारों फ्लैटों के आवासीय योजना में भी लोग फ्लैट खरीदेंगे। स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने कहा कि रात के समय कई जगहों पर अंधेरा रहता है। यहां पर स्ट्रीट लाइटों को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। इस संबंध में डीडीए के अधिकारियों ने उचित कदम उठाने के लिए कहा है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की तैनाती से नरेला में कानून व्यवस्था मजबूत होगी और यहां पर आपराधिक गतिविधियों को लेकर निगरानी व सर्विलांस भी बढ़ेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button