राज्यदिल्ली

Ration Card: नहीं है राशन कार्ड फिर भी सस्ते दाम पर मिलेगा आटा और चने की दाल

अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है ,,, अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप दिल्ली की किसी भी राशन की दुकान से आटा और चने की दाल ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपना राशन कार्ड तक दिखाने की जरूरत नहीं है.जी हाँ ,,,दरअसल केंद्रीय भंडार और दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के बीच पिछले दिनों 21 दिसंबर को एक एमओयू साइन हुआ है. इसके तहत दिल्ली में राशन की लगभग दो हजार दुकानों में अब 10 किलो आटे की थैली 275 रुपए में जबकि चना दाल 60 रुपए प्रति किलो पर आसानी से मिलेगी.

पिछले लंबे वक्त से राशन डीलर्स की तरफ से यह मांग की जा रही थी कि उनकी आय को बढ़ाया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्रालय ने नोडल एजेंसी केंद्रीय भंडार के द्वारा ‘भारत आटा’ ब्रांड के तहत आटा व ‘भारत दाल’ के तहत चने की दाल को रिटेल बाजार में देने की मंजूरी दे दी है, जो मार्केट रेट से काफी कम दामों में आपको मिलेगी.

आटा-दाल सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार

बाजार में अगर आप आटा लेने के लिए जाते हैं तो वह ₹30 से लेकर 35 रुपए प्रति किलो मिलता है लेकिन केंद्रीय भंडार और दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के बीच जो MOU साइन हुआ है उसके तहत आपको आटा 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा. वहीं, अगर बात करें चने की दाल की जो मार्केट में कीमत 75 से 90 रुपए बिक रही है वह आपको राशन की दुकान पर 60 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी.
दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार के मुताबिक केंद्रीय भंडार के साथ जो एमओयू साइन हुआ है उसके तहत दुकानदार बल्क में आटा और चने की दाल नहीं दे पाएगा. परिवार के हिसाब से कोई भी व्यक्ति आटा और चने की दाल ले सकता है. अगर आपको 10 किलो या 20 किलो आटे की जरूरत है तो वह दिया जाएगा. शिव कुमार के मुताबिक इससे डीलर्स जो दिल्ली के अंदर राशन की दुकान चलाते हैं उनकी आय में भी इजाफा होगा अब राशन दुकानदार राशन की दुकान नहीं बल्कि किराना की दुकान के रूप में जाना जाएगा.

नए साल में शुरू हो सकती है योजना

दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के जनरल सेक्रेटरी सौरव गुप्ता के मुताबिक नए साल पर इस योजना की शुरुआत हो सकती है. लंबे वक्त से उनकी यूनियन द्वारा यह मांग की जा रही थी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. दिल्ली की राशन की दुकान दिल्ली सरकार के अंतर्गत आती हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से चने की दाल बिक्री करने की परमिशन मिल गई है और जल्दी आटे की बिक्री करने की भी परमिशन दिल्ली सरकार से मिल जाएगी.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button