मनोरंजन
Trending

अलविदा KK नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर KK

दोस्तों आसान सी दिखने वाली जिंदगी कब मुश्किल बन जाती है। पता ही नहीं चलता। कल तक जिन केके के गाने सुनकर हम अपना सफर आसान बनाते थे. आज वो केके हमेशा के लिये खमोश हो गये हैं। 31 मई की रात सिंगर की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई और इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। KK की डेथ हर किसी के लिये शॉकिंग है।

यारों और पल जैसे सुपरहिट गानों से अपने करियर की शुरूआत करने वाले केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे। इवेंट के दौरान केके ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। केके परफॉर्मेंस के दौरान फुल जोश में थे। पर धीरे-धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी।

सोशल मीडिया पर केके के लास्ट इवेंट के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें उन्हें टॉवल से चेहरा पोछते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में केके की तबीयत खराब सी नजर आ रही है। कभी वो ऊपर देखते नजर आ रहे हैं, तो कभी पानी की बोतल उठाते दिखे ठीक महसूस करने के लिये वो स्टेज में इधर-उधर टहले भी।

स्टेज पर पानी पीने और टहलने के बाद भी जब केके को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया। वीडियो में केके को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है। केके के चेहरे पर पसीना है और उनके एक्सप्रेशन उनकी खराब हालत बयां कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के बाद वो जमीन पर गिर पड़े थे। जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी आ गये हैं। केके की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल भी ले जाया गया। पर अफसोस जब तक उनकी सांसे चलनी बंद हो चुकी थीं।

केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया। बताया जा रहा है कि सिंगर की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं फैंस उनकी मौत का जिम्मेदार नजरुल मंच को बता रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी सिंगर की मौत की जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत की वजह साफ हो पायेगी। फिलहाल हमारी यही दुआ है कि मुश्किल घड़ी में सिंगर की फैमिली को ये दर्द बर्दाशत करने की हिम्मत मिले।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button