राज्यदिल्ली

G20 Food Festival in Delhi: दिल्ली के फूड फेस्टिवल में फ्री एंट्री, 29 देशों के खाने का उठाएं लुत्फ

(G20 Food Festival in Delhi) अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और भारत के अलावा अन्य देशों के मशहूर खाने का स्वाद चखना चाहते हैं, तो दिल्ली में आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल (G20 Food Festival in Delhi) में जरूर जाएं. यहां आपको G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों के लजीज खाने का स्वाद चखने को मिलेगा.

Janta Kee Awaz : अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं और भारत के अलावा अन्य देशों के मशहूर खाने का स्वाद चखना चाहते हैं, तो दिल्ली में आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल (G20 Food Festival in Delhi) में जरूर जाएं. यहां आपको G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों के लजीज खाने का स्वाद चखने को मिलेगा. यह आयोजन दिल्ली नगर परिषद (NDMC) द्वारा राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो 11 और 12 फरवरी को इस (G20 Food Festival in Delhi) में जरूर जाएं. आइए जानते हैं इस फूड फेस्टिवल में क्या खास होने वाला है और क्या है इसकी टाइमिंग.

इस फूड फेस्टिवल में क्या होगा खास

इस फूड फेस्टिवल की खास बात यह है कि G20 में शामिल होने वाले सभी देशों के सदस्य इस (G20 Food Festival in Delhi) में हिस्सा लेंगे और वे खुद अपने शेफ, कुक और खान-पान में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर आएंगे. जहां आपको कई देशों के ऑथेंटिक खान-पान से रूबरू होने मौका मिलेगा.

मिलेगी फ्री एंट्री

यह फूड (G20 Food Festival in Delhi) के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जो कि 11 फरवरी से शुरू होगा और अगले दिन 12 फरवरी तक ही चलेगा. इसके साथ ही इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रखी गई है. इसके अलावा फूड फेस्टिवल में प्रवेश के लिए आपको कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी पड़ेगी. क्योंकि एनडीएमसी द्वारा एंट्री फ्री रखी गई है.

‘टेस्ट द वर्ल्ड’ ‘इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा’ पर रखी गई है थीम


दिल्ली में आयोजित होने वाला यह (G20 Food Festival in Delhi) अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है. इसीलिए इसकी थीम ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा’ रखी गई है जिससे लोग अपने देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय खानपान से भी रूबरू हो पाएंगे. एनडीएमसी के अनुसार “(G20 Food Festival in Delhi) का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के व्यंजनों का आनंद लेना है.

खाना बनते हुए लाइव देख सकेंगे आप

एनडीएमसी के अनुसार जो G20 सदस्य और अतिथि देश इच्छुक हैं उन्हें खाना बनाने के लिए स्टॉल और साइट पर पूरी मदद की जाएगी. इसके अलावा शेफ द्वारा हो रही कुकिंग या लाइव प्रदर्शन काउंटर भी (G20 Food Festival in Delhi)का हिस्सा हो सकते हैं. जिसमें तस्वीरों का प्रदर्शन और व्यंजनों के बारे में लिखित जानकारी दी जाएगी.

ये है जगह और टाइमिंग


ऐसे में अब बात करें इसकी जगह कि तो ये फूड फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहा है जहां 11 फरवरी से शुरू ये फेस्टिवल 12 फरवरी तक ही चलेगा और इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रखी गई है। साथ ही इस (G20 Food Festival in Delhi) में प्रवेश के लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है क्योकि NDMC द्वारा इसकी एंट्री फ्री रखी गई है।

लाइव देख सकेंगे कुकिंग


हालाँकि, (G20 Food Festival in Delhi) अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है और इसीलिए इसकी थीम ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा’ रखी गई है। साथ ही NDMC द्वारा यह भी बताया कि जो G20 सदस्य और अतिथि देश इच्छुक हैं उन्हें खाना बनाने के लिए स्टॉल और साइट पर पूरी सुविधा दी जाएगी। ऐसे में शेफ द्वारा हो रही कुकिंग या लाइव प्रदर्शन काउंटर भी फूड फेस्टिवल का हिस्सा होने कि उम्मीद है।

11 और 12 फरवरी को आयोजित होगा जी(G20 Food Festival in Delhi)


एनडीएमसी प्रशासन के अनुसार इस फेस्टिवल का आयोजन 11 और 12 फरवरी को सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इसमें विजिटर्स की एंट्री फ्री है। एनडीएमसी प्रशासन के अनुसार यह (G20 Food Festival in Delhi) अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के बारे में जागरूकता पैदा करेगा। साथ ही फेस्टिवल में पोषण स्वास्थ्य और भोजन की तैयारी पर शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इस (G20 Food Festival in Delhi) में भोजन तैयार करने की वर्कशॉप और लाइव प्रदर्शन काउंटर भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें व्यंजनों की तस्वीरों और व्यंजनों का प्रदर्शन भी शामिल है। इसके अलावा इस फूड फेस्टिवल में जी20 देशों और अतिथि देशों के कलाकारों के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए एनडीएमसी की तरफ से स्थान भी निर्धारित किए जाएंगे।

दिल्ली फूड फेस्टिवल में लें इन चीज़ों का आनंद

बता दें इस शोज के प्रमुख मनमीत सिंह ने बताया कि यहां दिल्ली के ऐतिहासिक लजीज व्यंजन परोसे जा रहे हैं और इसमें खास बात यह है कि चाहे चांदनी चौक के गोल गप्पे हो या भल्ले-पापड़ी, मूंग की दाल के लड्डू, दूध, जलेबी या फिर दौलत की चाट, तिलक राज की कुल्फी, सरदारजी के समोसे, फलूदा कुल्फी हो या फिर परांठे वाली गली के परांठे, या फिर करनाल का मट्टूराम जलेबा वाला, तंदूरी चाय, राजस्थानी फूड, लीटठी चौखा ये सभी जायके ‘दिल्ली फूड फेस्टिवल’ में आपके लिए उपलब्ध है। अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो पुरानी दिल्ली के मुगलकालीन खाना कबाब, करीम की बिरयानी, चिकन चिंगेंजी, लखनऊ का वाहिद बिरयानी वाला समेत अन्य फूड आइटम लोगों के लिए हैं।

बाजरे के ऊपर रखी गई थीम

यह फूड फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है. इसीलिए इसकी थीम ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा’ रखी गई है. इस फेस्टिवल के द्वारा लोग अपने देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय खानपान से भी रूबरू हो पाएंगे. एनडीएमसी ने कहा, “(G20 Food Festival in Delhi) का मुख्य उद्देश्य जनता के लिए जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के व्यंजनों का आनंद लेना है.

खाना बनते हुए लाइव देख सकेंगे आप

एनडीएमसी ने यह भी बताया कि जो G20 सदस्य और अतिथि देश इच्छुक हैं उन्हें खाना बनाने के लिए स्टॉल और साइट पर पूरी मदद की जाएगी. इसके साथ ही शेफ द्वारा हो रही कुकिंग या लाइव प्रदर्शन काउंटर भी फूड फेस्टिवल का हिस्सा हो सकते हैं, जिसमें तस्वीरों का प्रदर्शन और व्यंजनों के बारे में लिखित जानकारी दिखाई जाएगी.

G20 Food Festival in Delhi

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button