Ganga Vilas Cruise: क्या पवित्र गंगा नदी पर चलने वाले क्रूज में परोसी जा रही शराब ?
Ganga Vilas Cruise : देश में पहली बार कई राज्यों को जोड़ने वाले रिवर क्रूज सफर की शुरुआत की गई है. Ganga Vilas Cruise वाराणसी के गंगा घाट से 'गंगा विलास' क्रूज को पीएम मोदी ने शुक्रवार को रवाना किया.
Ganga Vilas Cruise : देश में पहली बार कई राज्यों को जोड़ने वाले रिवर क्रूज सफर की शुरुआत की गई है. Ganga Vilas Cruise वाराणसी के गंगा घाट से ‘गंगा विलास’ क्रूज को पीएम मोदी ने शुक्रवार को रवाना किया. 3200 किलोमीटर लंबा सफर 1 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ में खत्म होगा. इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. Ganga Vilas Cruise यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी से सवाल पूछा कि क्या क्रूज में बार भी है, जिसमें शराब परोसी जाएगी. इस पर गंगा विलास क्रूज के डायरेक्टर का जवाब आया है.
Ganga Vilas Cruise: गलत सूचना फैलाई जा रही है
क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने कहा कि क्रूज पर शराब नहीं परोसी जा रही है. Ganga Vilas Cruise राजनीतिक लाभ के लिए गलत सूचना फैलाई जा रही है. Ganga Vilas Cruise कॉकटेल या किसी भी प्रकार की शराब की कोई सुविधा क्रूज पर नहीं है और बिहार जैसे शराबबंदी वाले राज्य के लिए भी हम मेहमानों को किसी भी प्रकार की शराब उपलब्ध नहीं करा रहे हैं . Ganga Vilas Cruise ऐसी गलत सूचनाओं के बजाय अच्छी पहल पर चर्चा होनी चाहिए.
बीजेपी के लोग झूठ बोलने में सबसे आगे है: अखिलेश यादव
दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि क्रूज चलना कोई नई बात नहीं है. Ganga Vilas Cruise ये पहले से ही चल रहा है. ये जहाज नया नहीं है, ये 17 सालों से चल रहा है. उसमें कुछ हिस्सा जोड़ दिया गया है और उसे चला दिया है. अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इसे हम लाए हैं. ये बीजेपी के लोग झूठ बोलने में सबसे आगे है. Ganga Vilas Cruise सुनने में आया है कि जो पानी का जहाज है, वो केवल एक जहाज नहीं है, उसमे बार भी है. बताओ मां गंगा पर अभी तक हम आरती सुनते थे, पूजा पाठ सुनते थे. हम लोग वहां पर कई बार गए हैं, Ganga Vilas Cruise नाव पर बैठे हैं तो लोग समझाते हैं कि ये चीज करनी है, ये नहीं करनी है, ये धार्मिक स्थान है. अब क्रूज में बार है कि नहीं ये तो बीजेपी वाले बताएंगे.
अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर नाविकों का रोजगार छीनने का आरोप लगाया था. Ganga Vilas Cruise उन्होंने ट्वीट किया था, Ganga Vilas Cruise “अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी. भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है. पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते हैं, विलास-विहार के लिए नहीं. भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी.”
27 नदियों के रास्ते मंजिल तक पहुंचेगा क्रूज
ये क्रूज बेहद खास है. इसे चलता फिरता पांच सितारा होटल या आलीशान महल कहना गलत नहीं होगा. ये महज एक जलयात्रा नहीं है, बल्कि ये भारत की संस्कृति और विरासत की यात्रा होगी. यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम के अलावा ढाका से जब ये क्रूज गुजरेगा तो यात्री जलमार्ग से जुड़े शहरों की सांस्कृतिक विविधता देख सकेंगे. क्रूज के यात्री अब तक वाराणसी के मंदिरों और घाटों का दीदार कर चुके हैं. Ganga Vilas Cruise आगे वो पटना साहिब गुरुद्वारा, महाबोधि मंदिर, काजीरंगा पार्क, सुंदर वन समेत तमाम धरोहर और विरासत देख सकेंगे. यह क्रूज भारत और बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा. इस गंगा विलास क्रूज के माध्यम से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे.
धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल बनाना निंदनीय
ये कोई पहली बार नहीं है जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रूज पर बयानबाजी की हो, इससे पहले भी 11 जनवरी को किए गए अपने एक ट्वीट में अखिलेश ने लिखा- “अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। Ganga Vilas Cruise पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।”
एमवी गंगा विलास क्रूज को लेकर बयानबाजी के बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2024 यानी अगले दो साल के लिए इसकी बुकिंग अभी से लगभग फुल हो गई है। Ganga Vilas Cruise दरअसल शुक्रवार 13 जनवरी को वाराणसी (Varanasi) से शुरू हुआ इस क्रूज का सफर शनिवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचा है। इस क्रूज की चर्चा पूरे दुनिया में है, हो भी क्यों ना क्योंकि इस क्रूज ने भारत और बांग्लादेश को रिवर क्रूज लाइन के नक्शे पर जोड़ दिया है।
क्रूज चलना कोई नई बात नहीं- Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि क्रूज चलना कोई नई बात नहीं है, ये पहले से चल रहा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये जो पानी का जहाज जो चल रहा है, वो पिछले कई वर्षों से चल रहा है। ये जहाज नया नहीं है, ये 17 सालों से चल रहा है। उसमें कुछ हिस्सा जोड़ दिया गया है और उसे चला दिया है और अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इसे हमने लाया है। ये बीजेपी (BJP) के लोग झूठ बोलने में सबसे आगे हैं।”
अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और पूछा कि क्या क्रूज पर शराब परोसी जा रही है। उन्होंने कहा, “सुनने में आया है कि जो पानी का जहाज है वो केवल एक जहाज नहीं है, उसमे बार भी है। बताओ मां गंगा पर अभी तक हम आरती सुनते थे, पूजा पाठ सुनते थे। हमलोग वहां पर कई बार गए हैं, नाव पर बैठे हैं तो लोग समझाते हैं कि ये चीज करनी है, ये नहीं करनी है, ये धार्मिक स्थान है। अब क्रूज में बार है कि नहीं ये तो बीजेपी वाले बताएँगे
पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे लग्जरी क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखाया था। यह क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा। गंगा विलास रिवर क्रूज 50 से अधिक दिनों में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह क्रूज भारत और बांग्लादेश की 27 नदियों से होकर गुजरेगा, जिसमें गंगा, भागीरथी, ब्रह्मपुत्र और अन्य शामिल हैं।
बता दें कि गंगा विलास क्रूज 2020 में ही बनकर तैयार हो गया था लेकिन कोरोना के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पाया। गंगा विलास क्रूज में कई लग्जरी सुविधाएं हैं। साथ ही जिम और स्पा भी मौजूद है। इस तीन मंजिला जहाज के लग्जरी कमरों में कनवर्टिबल बेड, फ्रेंच बालकनी, एयर कंडिशनर, सोफा, LED टीवी, अटैच बाथरूम की सुविधाएं दी गई हैं।