Railway Ticket Agent: रेलवे टिकट बेचकर हो जाइए मालामाल, जानिए कैसे बन सकते हैं अथॉराइज्ड टिकट एजेंट
क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस / काम शुरू करने की सोच रहे है। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी Indian Railways Catering and Tourism Corporation आपको IRCTC Authorised travel Agent बनने का मौका देती है। यह काम शुरू करके आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं। और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हर टिकट पर आपको निश्चित कमिशन मिलता है। भारत में रेल टिकटों की डिमांड बहुत अधिक है। हर दिन हजारों लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं। ऐसे में उन्हें टिकट की आवश्यकता होती है।
इसलिए यदि आपके पास कोई खाली शॉप है। और आप अपना बिजिनेस करना चाहतें हैं। तो आपके लिए इससे अच्छा बिजिनेस और कोई नहीं हो सकता है। यदि आपको IRCTC Agent बनाना है, तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से IRCTC Agent से रिलेटेड सभी जानकारी मिल जायेगीं। जिससे आपको IRCTC Agent बनने में काफी हेल्प मिलेगी। और आप अपना बिजिनेस शुरू कर पायेगें।
IRCTC Agent कौन होता है?
कोई भी नागरिक IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन घर बैठे टिकेट बुक कर सकता है। लेकिन IRCTC ने ये सुविधा केवल व्यक्तिगत टिकेट बुक करने के लिए दी है। अर्थात आप इस तरह से केवल आप अपना या अपने परिवार के सदस्यों के टिकेट ही ऑनलाइन बुक क्र पायेगें। यदि आपको प्रोफेसनली टिकेट बुक करना है, तो आप IRCTC Agent बनाना होगा।
आप अपने आसपास कई सारे IRCTC एजेंट देखतें होगें। जो किसी भी यात्री को ट्रेन टिकेट बुक करके देते हैं। और अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं। एक तरफ जहाँ यात्रियों को सुविधा मिलती है, वाही दूसरी तरफ एजेंट की भी कमाई हो जाती है। और स्टेशन पर लिए गए ट्रेन टिकेट और किसी एजेंट के पास लिए गए टिकेट में कोई फर्क नहीं होता है। और यात्रियों को एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं देने होते हैं। इसलिए यात्री स्टेशन पर लम्बी लम्बी कतार में लगने के बजे किसी एजेंट के पास आराम से टिकेट लेना ज्यादा पसंद करते हैं। और यही मुख्या कारन है की एजेंट की अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
IRCTC Agent के लिए डॉक्यूमेंट
- Aaddhar Card
- Pan Card
- Passport Size Photo
- Email ID
आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बने? (How to Become an IRCTC Agent in Hindi)
अगर आप आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं, तो आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं, जैसे कि पहले आप आईआरसीटीसी में डायरेक्ट एजेंट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
या फिर दूसरा आप किसी भी एजेंसी के जरिए IRCTC Agent बन सकते हैं। अगर आप IRCTC में डायरेक्ट एजेंट बनने के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको IRCTC से एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है। जिसके बाद आप आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
डायरेक्ट अप्लाई करने की प्रोसेस
- अगर आप आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा। या आप चाहें तो ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- फॉर्म लेने या ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद आपको 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कराना होता है। साथ ही 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी आईआरसीटीसी के नाम से बनाना होता है।
- इसके बाद आपको क्लास III का पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा।
- आईआरसीटीसी एजेंट फॉर्म के साथ, आपको अपना पैन कार्ड, पिछले वर्षों का आयकर रिटर्न तथा पते का प्रमाण संलग्न करके संबंधित जोनल रेलवे फॉर्म जमा करना होगा।
- जिसके बाद आपको आईआरसीटीसी एजेंट के लिए वेलकम किट के साथ लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा। इसके बाद आप एजेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
एजेंसी के जरिए IRCTC Agent बनें
अगर आप एजेंसी के जरिए आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रक्रिया काफी सरल है। क्योंकि यहां आपको काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही आपको सुविधाएं भी मिलती हैं।
अगर आप एजेंसी के माध्यम से आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं तो erail.in पोर्टल आपके लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि यह एजेंसी काफी समय से टिकट बुकिंग के क्षेत्र में काम कर रही है। जिस वजह से यह एजेंसी काफी प्रचलित हुई है। इसलिए यह एजेंसी अन्य Genchy की तुलना में अधिक विश्वसनीय बन गई है।
एजेंसी के माध्यम से बनने की प्रोसेस
- अगर आप एजेंसी के जरिए आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको erail.in portal पर जाना होगा।
- erail.in पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना नाम, दुकान का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन कार्ड नंबर, अपना पता, शहर का नाम, पिन कोड नंबर, राज्य तथा अनुभव आदि सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी सही जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें
- जिसके बाद रेलवे की टीम ही आपसे संपर्क करेगी। उसके बाद आपको आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जैसा कि मैंने ऊपर सुरुआत में बताया है डॉक्यूमेंट की जानकारी।
ट्रैवल एजेंट बनने की प्रोसेस (Process to Become a Travel Agent)
- ट्रैवल एजेंट बनने के लिए आवेदन करने के बाद रेलवे टीम को आपका ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होगा। जिसके बाद रेलवे की टीम फॉर्म की पूरी जाँच -परताल करेगी।
- जिसके बाद आपकी ऑनलाइन KYC प्रोसेस पूरी की जाएगी।
- ऑनलाइन KYC प्रोसेस पूरी हो जाने के पश्चात 24 घंटे बाद इ- टोकन (E-Token) बनाया जायेगा।
- जिसके बाद आपके दिए गए E-mail या Mobile Number का Verification किया जाएगा।
- साथ ही आपके दुकान का भी Verification किया जाएगा।
- Verification हो जाने के बाद आपको एक OTP भेज दी जाएगी।
- जिसके बाद आपको ट्रेनिंग और वेलकम किट दी जाएगी। और आप इंडियन रेल के ट्रैवल एजेंट बन जायेंगे।
IRCTC Agent बनने की फीस
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईआरसीटीसी अधिकृत ट्रैवल एजेंट (IRCTC Authorized Travel Agent) बनने के लिए आपको कम से कम 30000 रुपये फीस देनी होती है और इसमें से 20000 रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर लिए जाते हैं।
एजेंट बनने के बाद आपको कौन सी सेवाएं प्रदान की जाती हैं
- Railway Ticket Booking
- Rail Tour Booking!
- Tour Packages
- Bus Ticket Booking
- Taxi Booking
- Hotel Booking!
- Domestic and International Flight Ticket Booking
IRCTC Agent बनने हेतु Registration and Fees
अगर आप IRCTC Agent बनने की इच्छा रखते है, तो आपको Registration करके Fees भरना अनिवार्य है। तभी आप एजेंट बन सकते है। तो आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन और फीस के बारे में जो निम्नलिखित है।
- First Plan – प्रथम वर्ष रजिस्ट्रेशन शुल्क – 3999 – द्वितीय वर्ष रजिस्ट्रेशन शुल्क – 3999
- Second Plan – प्रथम वर्ष रजिस्ट्रेशन शुल्क – 6999 – द्वितीय वर्ष रजिस्ट्रेशन शुल्क – 0
बुकिंग शुल्क कार्यालय के माध्यम से तीन भागों में बांटा गया
- Slab 1 – PNR / Month – 1-100 – Fee / PNR – 10
- Slab 2 – PNR / Month – 101-300 – Fee / PNR – 8 – Cashback – 20%
- Slab 3 – PNR / Month – 300+ – Fee / PNR – 5 – Cashback – 50%
IRCTC Agent की कमाई
अगर आप आईआरसीटीसी एजेंट बन जाते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करने पर आपको प्रति टिकट कमाई होती है। क्योंकि आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग पर कमीशन निर्धारित किया है।
जिसमें स्लीपर क्लास के टिकट के 30 रुपये रखी गई है। और एसी क्लास के टिकट के लिए 50 रुपये है। जो एजेंट को ग्राहकों से कमीशन के रूप में मिलता है। और साथ ही सर्विस टैक्स भी अलग से मिलता है।
IRCTC Agent बनने के लिए कुछ जरूरी शर्तें
- आईआरसीटीसी अधिकृत ट्रैवल एजेंट केवल ई-टोकन बना सकता है।
- आईआरसीटीसी एजेंट को अपना सही पता, नया मोबाइल नंबर, नई ईमेल आईडी, पैन कार्ड आदि देना अनिवार्य है।
- यदि आप अपनी दुकान का पता बदलवाना चाहते हैं, तो आपको तत्काल आईआरसीटीसी को सूचित करना होगा।
- उसके बाद ही आपको फिर से एक नया प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
- आपको अपनी दुकान के बाहर आईआरसीटीसी लोगो वाला एक बोर्ड लगाना होगा। ताकि ग्राहकों को पता चल सके कि यह आईआरसीटीसी अधिकृत ट्रैवल एजेंसी है।
- ध्यान रहे कि आईआरसीटीसी ट्रैवल एजेंट को टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की बेईमानी न करें, अपना काम पूरी ईमानदारी से करें।
Benefits of Becoming an IRCTC Agent
- IRCTC Agent को Booking Portal पर सीधे लॉगिन मिलता है।
- इसमें आप अनलिमिटेड ई-टिकट बुक कर सकते हैं।
- रेलवे एजेंसी के लिए किसी ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।
- इससे टिकट कैंसिल हो जाने पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता है।
- रेलवे टिकट का किराया आपके वॉलेट से काटा जाता है।
- एजेंट बनने के बाद आप इसमें हर महीने 60 हजार रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने रेलवे में टिकिट के लिए आईआरसीटीसी एजेंट बनने के बारे में जानकारी प्रस्तुत की है। अगर आपको यह जानकारी IRCTC एजेंट बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एंव अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें।