दिल्ली

ndtv का 29% शेयर अडानी ने ख़रीदा

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। मंगलवार शाम को अडाणी ग्रुप ने इसका ऐलान किया। AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए यह इनडायरेक्ट स्टेक लिया जाएगा। AMG मीडिया अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की ही सब्सिडियरी है।

कैसे किया टेकओवर


पिछले वर्ष अडानी मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (AMVL) ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के नेतृत्व में डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) का अधिग्रहण किया था। एएमवीएल की सहयोगी कंपनी वीपीसीएल का आआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPR) में ‘वॉरंट’ हैं। कंपनी के पास इस वॉरंट को 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार है। वीसीपीएल ने इसका इस्तेमाल कर आरआरपीआर में 99.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। आरआरपीआर दरअसल एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है। इसकी एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

किस तरह मिली 29 फीसदी हिस्सेदारी?


वीपीसीएल, जो अडानी समूह की एक कंपनी है, के पास आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के वारंट्स थे जिसे वह उसकी 99.99 फीसदी हिस्सेदारी में बदल सकती थी. आरआरपीआर मीडिया कंपनी एनडीटीवी की प्रमोटर और उसके पास कंपनी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी थी. वीपीसीएल ने अपने वॉरंट्स का इस्तेमाल कर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 99.5% हिस्सेदारी अपने नाम की. इससे अनिवार्य रूप से एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर अडानी ग्रुप की कंपनी के पास चले गए. अब अडानी समूह ने एनडीटीवी में और 26 हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर दिया है.

AMG मीडिया का बयान


AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ संजय पुगलिया ने कहा कि यह अधिग्रहण एएमएनएल की नए युग के मीडिया का मार्ग प्रशस्त करने के लक्ष्य की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्‍होंने कहा कि एएमएनएल का उद्देश्‍य भारतीय नागरिकों, उपभोक्‍ताओं और भारत में दिलचस्‍पी रखने वाले लोगों को जानकारियों और ज्ञान से सशक्‍त करना है. एनडीटीवी का समाचार के मामले में एक अहम स्‍थान है और इसकी विभिन्‍न जेनर्स और भौगोलिक क्षेत्रों में इसकी मजबूत पहुंच है. इसलिए एनडीटीवी एएमएनएल के विजन को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button