इंडियन रेलवे

Indian Railways: Train Ticket खरीदते ही मिल जाते हैं आपको ये खास अधिकार | IRCTC

Indian Railways: दोस्तों भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. क्योंकि किसी न किसी रूप देश की बड़ी आबादी का सरोकार रेलवे से पड़ता है. साथ ही रेल सफर को सबसे आरामदायक भी माना जाता है. ट्रेन का सफर करते समय रेलवे अपने पैसेंजर्स को कई सारी ऐसी सुविधाएं भी देती हैं, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है. एक (Train Ticket) ट्रेन का टिकट खरीदने के साथ ही (IRCTC) पैसेंजर को कई सारे अधिकार मिल जाते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त. इसमें ट्रेन में फ्री बेडरोल से लेकर मुफ्त खाने तक के अधिकार शामिल हैं. आइए जानते हैं रेलवे कब और कैसे पैसेंजर्स को ये सारी सुविधाएं देती है.

IRCTC ये देती हैं सुविधाएं

इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को AC1, AC2, AC3 के सभी कोच में एक कंबल, एक तकिया, दो बेडशीट और एक हेंड टॉवेल देती है. हालांकि गरीब रथ एक्सप्रेस में लोगों को इसके लिए 25 रुपये देने होते हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में पैसेंजर स्लीपर क्लास में भी बेडरोल प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपको ट्रेन की जर्नी के दौरान बेडरोल नहीं मिलता है, तो आप इसके खिलाफ शिकायत कर रिफंड का दावा कर सकते हैं.

फ्री मेडिकल हेल्प

ट्रेन के सफर में अगर बीमार महसूस करते हैं, तो रेलवे आपको फ्री में प्राथमिक चिकित्सा देती है और अगर स्थिति गंभीर हो, तो आगे के इलाज का भी इंतजाम करती है. इसके लिए आप फ्रंट लाइन कर्मचारी, टिकट कलेक्टर, ट्रेन अधीक्षक आदि से संपर्क कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर भारतीय रेलवे उचित शुल्क पर अगले ट्रेन स्टॉपेज पर आपके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट का भी इंतजाम करेगी.

फ्री फूड

यदि आप राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों से सफर कर रहे हैं, और अगर आपकी ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट है, तो रेलवे आपको फ्री में खाना देती है. इसके अलावा अगर आपकी ट्रेन लेट है और आप कुछ अच्छा खाना चाहते हैं, तो आर ई-कैटरिंग सर्विस से ट्रेन में खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं.

स्टेशन पर एक महीने रख सकते हैं सामान

क्या आप जानते हैं कि देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्लॉकरूम और लॉकर रूम उपलब्ध हैं? आप अपना सामान इन लॉकर रूम और क्लोकरूम में अधिकतम 1 महीने तक रख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ चार्जेस देने होते हैं.

फ्री वेटिंग हॉल

किसी भी स्टेशन पर उतरने पर अगर आपको अगली ट्रेन पकड़ने के लिए कुछ देर स्टेशन पर रूकना है या किसी और काम के लिए स्टेशन पर ही रूकना है, तो आप स्टेशन पर बनें AC या नॉन एसी वेटिंग हॉल में आराम से वेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ट्रेन का टिकट दिखाना होता है.

ऐसे करा सकते हैं शिकायत

भारतीय रेलवे स्‍टेशनों पर आप कई ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप अकाउंट एजेंसी, पार्सल ऑफिस, माल गोदाम, टाउन बुकिंग ऑफिस, रिजर्वेशन ऑफिस आदि में एक नोटबुक पा सकते हैं. इसमें आप अपनी समस्‍या लिख सकते हैं. इसके अलावा pgportal.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. वहीं हेल्‍पलाइन नंबर 9717630982 और 011-23386203 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं एक नंबर 139 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button