राज्यराष्ट्रीय
Trending

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर बहन को करना है खुश ,तो गिफ्ट मे दे ये

अगस्त महीने के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में भाई-बहनों के पावन रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का नंबर नजदीक आ चुका है। इसी सप्ताह 11 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट से लेकर शॉपिंग मॉल और दूर-दराज गांवों में स्थित हाट-बाजार तक रक्षाबंधन की तैयारी में सजे हुए हैं। रक्षाबंधन के पावन मौके पर बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं। इसके साथ ही बहनों को अपने भाइयों से तरह-तरह के उपहार मिलने की भी पुरानी परंपरा है। आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे उपहार (Raksha Bandhan Gift Ideas For Sisters) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वास्तव में आपकी बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे।

‘फाइनेंशियल फ्रीडम (Financial Freedom)‘ आज के दौर में एक प्रचलित टर्म बन गया है। इस टर्म का वास्तविक अर्थ यह है कि आपके ऊपर कोई कर्ज या उधारी नहीं होनी चाहिए। साथ ही आपके पास आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयारी का होना भी जरूरी है। निश्चित तौर पर इसके लिए योजना बनाकर सेविंग और इन्वेस्टमेंट करने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं है। वहीं पर्सनल इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट भी व्यक्ति को फाइनेंशियल फ्रीडम दिलाने में अहम रोल निभाते हैं। फाइनेंशियल फ्रीडम के इस अर्थ से इतना तो समझ ही गए होंगे कि किसी को भी इससे बेहतर उपहार की सौगात नहीं दी जा सकती है।

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit/ FD)

फिक्स्ड डिपॉजिट भारतीय का पसंदीदा इन्वेस्टमेंट मेथड रहा है। यह इन्वेस्टमेंट के सबसे सेफ तरीकों में से एक है। हालांकि इसमें रिटर्न कुछ कम मिलता है, लेकिन रेपो रेट में जारी बढ़ोतरी के साथ एफडी पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ने लगा है। ऐसे में इस रक्षाबंधन के मौके पर आप एक तय रकम किसी बैंक में बहन के नाम पर एफडी करा सकते हैं। इससे आने वाले समय में आपकी बहन को मोटी रकम मिलने का रासता साफ होगा, जो कोई जरूरत पड़ने पर उनके बड़े काम का साबित हो सकता है।

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)

अगर आप एकमुश्त मोटा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं या आपके लिए एक बार में भारी-भरकम गिफ्ट करने का विकल्प नहीं है, तो आप म्यूचुअल फंड का रास्ता चुन सकते हैं। आप अपनी बहन के नाम पर म्यूचुअल फंड शुरू करा सकते हैं और किस्तों में धीरे-धीरे उसमें पैसे जमा कराते रह सकते हैं। इससे आपके ऊपर एक ही बार में लोड नहीं आएगा और आपकी बहन के लिए बढ़िया फंड भी जमा हो जाएगा।

हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)

अनिश्चितता भरे जीवन को सुरक्षित बनाने में हेल्थ इंश्योरेंस सबसे काम की चीज है। किसी की भी सेहत कभी बताकर खराब नहीं होती है। आज के समय में इलाज करना काफी खर्चीला हो गया है। एक-दो दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर ही हजारों की चपत लग जाती है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस बहुत काम आता है और आपकी वित्तीय सेहत बर्बाद होने से बचाता है। इस कारण आपकी बहन के लिए हेल्थ इंश्योरेंस भी रक्षा बंधन के गिफ्ट का शानदार विकल्प बन सकता है।

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)

सोना फिजिकली खरीदना यानी सोने के सिक्के या गहने खरीदना भी बढ़िया विकल्प है। हालांकि फिजिकल गोल्ड के मामले में उसके खोने या चोरी होने का रिस्क रहता है। डिजिटल गोल्ड खरीदकर इस झझंट से छुटकारा पाया जा सकता है। डिजिटल गोल्ड को जरूरत पड़ने पर मिनटों में बेचकर कैश किया जा सकता है। इस कारण बहन को सोने के गहने देने के बजाय डिजिटल गोल्ड यानी पेपर गोल्ड गिफ्ट करना बेहतर विकल्प है।

स्टॉक्स (Stocks)

इन दिनों भारत में भी स्टॉक का कल्चर लोकप्रिय हुआ है। स्टॉक मार्केट सही रणनीति के साथ निवेश करने पर एफडी की तुलना में कई गुना ज्यादा रिटर्न देता है। अगर आप भी अपनी बहन को लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल हेल्प करना चाहते हैं तो यह एफडी से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। तो फिर देर किस बात की। फटाफट बहन के नाम पर डीमैट अकाउंट खुलवाएं और तत्काल कुछ क्वालिटी स्टॉक्स खरीदकर रक्षाबंधन के गिफ्ट के लिए सजा लें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button