Ramleela In Ayodhya: फिल्मी सितारों से सजी आयोध्या रामलीला का हुआ शुभारंभ
Ramleela In Ayodhya: दोस्तों अयोध्या में रामलीला का शुभारंभ हो चुका है. इस बार रामलीला अद्भुत और अलौकिक होने जा रही है जिसकी वजह है 3डी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है,,
Ramleela In Ayodhya: दोस्तों अयोध्या में रामलीला का शुभारंभ हो चुका है. इस बार रामलीला अद्भुत और अलौकिक होने जा रही है जिसकी वजह है 3डी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है,, कोरोना का प्रकोप खत्म होने के कारण इस बार दर्शकों की भीड़ जुटने की ज्यादा संभावना है. दोस्तों पिछले 2 सालों की तरह इस साल रामलीला में भी फिल्मी कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएं,,जिसका आगाज शुरू हो चूका है,,
Ramleela In Ayodhya: ये बीजेपी के तीन सांसद निभाएंगे रोल
Ramleela In Ayodhya: बता दे की इस बार बीजेपी के तीन सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी रामायण के अहम पात्रों की भूमिका निभा रहे है,,. अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ 25 सितंबर से औपचारिक रूप से कर दिया गया है. इस बार की रामलीला का मंचन अनेक विशेषताओं से भरा है. रामलीला के किरदारों के लिए नेपाल से ड्रेस डिजाइन कराया गया है तो वही कलाकार मुंबई से लाए गए जेवर पहन रहे है,, आपको बता दें कि अयोध्या की रामलीला का यह तीसरा वर्ष है. पिछले 2 वर्षों में रिकॉर्ड दर्शकों ने वर्चुअल तौर पर अयोध्या की रामलीला को देखा है. इस बार तीसरा संस्करण है, जिसमें फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आ रही है,,. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्मी हस्ती किस पात्र का अभिनय कर रहे है
ये फिल्मी सितारे निभाएंगे रोल
Ramleela In Ayodhya: रामलीला में भगवान राम का किरदार फिल्म अभिनेता राहुल बूचर निभा रहे है,, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री शबरी के रोल में नजर आएंगी. भाग्यश्री ने पिछले साल माता सीता का रोल किया था. इस बार सीता का रोल अभिनेत्री दिशा रैना कर रही है,,शाहबाज खान रावण का किरदार निभाएंगे, साथ ही बीजेपी के तीन सांसद भी इस बार अयोध्या की रामलीला में मंचन कर रहे है भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभा रहे है, भाजपा से आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल उर्फ निरहुआ लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे तो वही गोरखपुर सांसद रवि किशन केवट के पात्र पर अभिनय कर रहे है,,इसके अलावा महाभारत में धृतराष्ट्र का पात्र निभाने वाले गिरजा शंकर, राजा दशरथ का पात्र निभाएंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म स्टार रजा मुराद कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह के अलावा फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां इस रामलीला में आपको दिखाई देंगें Ramleela In Ayodhya
आधुनिक टेक्नोलॉजी का किया जा रहा है इस्तेमाल
Ramleela In Ayodhya: दोस्तों अयोध्या की रामलीला में इस बार आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां प्रस्तुति 3डी तकनीक पर की जा रही है,,वीआईपी गैलरी के दर्शकों को 3D चश्मे भी दिए जाएंगे. 3डी तकनीक पर आयोजित होने वाली यह पहली रामलीला होगी. मंच पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. जो रामलीला के मंचन को सजीव बना देगा,,वही आखिरी दिन यानी दशहरे पर फिल्म ‘हिंदुत्व’ की पूरी टीम मंच पर आपको दिखेगी, साथ ही गायक अनूप जलोटा के भजन भी दर्शकों को सुनने को मिलेंगे,,आयोध्या नगरी में हो रही रामलीला को लेकर आपका क्या कहना है आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज
Ramleela In Ayodhya: फिल्मी सितारों से सजी आयोध्या रामलीला का हुआ शुभारंभ
आयोध्या रामलीला में बीजेपी के तीनों सांसद दिखाई देंगें
हनुमान के किरदार में बिंदु दारा सिंह
अयोध्या में सितारों से सजी रामलीला का हुआ आगाज
आयोध्या में इस साल रामलीला का तीसरा संस्करण
शबरी के रोल में दिखेगी अभिनेत्री भाग्यश्री
3D तकनीक रामलीला को बनाएगी भव्य
आयोध्या रामलीला में अलग-अलग रोल में दिख रहे नामी सितारे
भगवान राम का किरदार फिल्म अभिनेता राहुल बूचर
रावण की भूमिका निभा रहे शाहबाज खान