टेक

WhatsApp Fraud Call : Truecaller और WhatsApp मिलकर खत्म करेंगे फर्जी कॉल्स का सिलसिला

WhatsApp Fraud Call : दोस्तों आप सभी वॉट्सऐप का इस्तेमाल दिन भर में कम से कम 2 से 3 घंटे जरूर करते होंगे. आजकल साइबर क्राइम चरम पर है और साइबर (Truecaller) क्रिमिनल्स वॉट्सऐप के जरिए भी लोगों को टारगेट कर रहे हैं. भारत में करीब 500 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स वॉट्सऐप पर हैं. इतनी बड़ी संख्या में यूजरबेस होना हैकर्स या स्कैमर्स (WhatsApp) को बड़ा फायदा पहुँचाता है और वे आसानी से लोगों को अपने जाल में फसाते हैं. वॉट्सऐप पर आजकल लोगों को फ्रॉड कॉल या एसएमएस भर- भरकर आ रहे हैं. इन मैसेज के जरिए लोगों को बहकावे में लेकर उनकी निजी डिटेल्स और पैसे को साफ किया जा रहा है.

मई एंड में रोल आउट होगी सुविधा

लेकिन अब वॉट्सऐप पर फ्रॉड कॉल या एसएमएस की पहचान करने के लिए ट्रूकॉलर ने मेटा के साथ हाथ मिलाया है और जल्द लोगों को ऐप पर एक खास फीचर मिलने वाला है जिसकी मदद से वे स्पैम या फ्रॉड कॉल की पहले ही पहचान कर पाएंगे. जिस तरह अभी ट्रूकॉलर में स्पैम कॉल आने पर लोगों को रेड कलर का अलर्ट मिलता है ठीक ऐसा ही आने वाले समय में वॉट्सऐप पर भी होगा और लोग पहले ही फ्रॉड कॉल की पहचान कर पाएंगे.

WhatsApp पर जबरदस्त हो रहा है स्कैम

ट्रूकॉलर अपनी कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस को वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर लाने जा रही है जिसकी मदद से यूजर्स स्पैम कॉल को पहचान पाएंगे. ये फीचर इस महीने के अंत तक वॉट्सऐप पर आ सकता है. ट्रूकॉलर के को-फाउंडर और सीईओ एलन ममेदी ने कहा कि 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर महीने ऑन एन एवरेज लोगों को 17 स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल आती हैं.

कब तक होगा लॉन्च

स्पैम कॉल को पहचानने और ऑनलाइन फ्रॉड को कम करने के लिए अब ट्रूकॉलर की कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस वॉट्सऐप पर जल्द लोगों मिलेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी TRAI के आदेश के अनुसार, रिलायंस जियो और एयरटेल के साथ भी मोबाइल नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को फ़िल्टर करने के लिए एआई टेक्निक पर काम कर रही है. इसकी मदद से ऐसी तमाम कॉल्स को ब्लॉक किया जा सकेगा जो स्पैम या मार्केटिंग से जुड़ी होंगी. आपको बता दें, की फिलहाल कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. अगर आप भी इसे यूज करना चाहते हैं तो प्लेस्टोर पर जाकर बीटा प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button