गोरखपुर (Gorakhpur) के वृहद रोजगार मेले (mega job fair) में नियोक्ता कम्पनियों और नौजवानों के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे रोजगार मेले हर जिले में आयोजित किए जाएं। सरकार की इस पहल से रोजगार मिलने की रफ्तार बढ़ जाएगी। गोरखपुर में आयोजित रोजगार मेले में हुंडई (Hyundai), डिक्सन (Dixon), एलआईसी (LIC) व न्यू हॉलैंड (New Holland) जैसी कम्पनियों ने भी पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के युवाओं को अपने साथ काम करने का अवसर दिया है।
योग्यता के आधार पर मिला नियुक्ति पत्र
शासन की मंशा के अनुरूप सेवायोजन विभाग (employment department), आईटीआई चरगांवा (ITI Chargaon) और कौशल विकास मिशन (skill development mission) के सहयोग से एमएमएमयूटी में (kaushal vikaas mishan) लगे वृहद रोजगार मेले में 2500 से अधिक युवाओं को चयन देश की बड़ी और मशहूर कंपनियों में हुआ है। रोजगार मेले में 121 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 20 हजार से अधिक युवाओं को साक्षात्कार लिया। 5163 युवाओं को योग्यता के आधार पर मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया।
रोजगार मेले में नियुक्तियों 2500 से अधिक
मिली जानकारी के अनुसार वृहद रोजगार मेले में कुल नियुक्तियों में 2500 से अधिक देश की बड़ी व मशहूर कम्पनियों में हुई हैं। मोबाइल हैंडसेट निर्माता ओप्पो एवं मोटरोला (Mobile Handset Manufacturers Oppo and Motorola) ने 650 युवाओं को नौकरी दी। ऑटोमोबाइल सेक्टर (automobile sector) की विख्यात कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने 240, फेईएम इंडस्ट्रीज (Faym Industries) ने 200, पेडग्रेट इलेक्ट्रॉनिक (pedigreet electronic) ने 200, ई कामर्स (e-commerce) कम्पनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 162, एलएनटी समूह (LNT Group) ने 130 को नौकरी दी है।
योगी की मौजूदगी मे लगा रोजगार मेला
मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में एमएमएमयूटी में आयोजित वृहद रोजगार मेला युवाओं के सेवायोजन की नई व बड़ी लकीर खींच गया। गोरखपुर में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही परिसर में युवाओं का चयन करने के लिए देश की तमाम नामचीन समूहों समेत 121 कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और युवाओं को नौकरी दी।