मनोरंजन

इस दिन देखे मात्र 75 रुपए में कोई भी फिल्म

National Cinema Day: यदि आप मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए भारत में बहुत ही किफायती कीमत पर फिल्म देखने का सुनहरा मौका है। मल्टीप्लेक्स में जाकर फिल्में देखना कई लोगों को महंगा सौदा लगता है इसलिए वो थ्रेअटर में अपने फिल्म देखने के प्लान को टाल देते हैं। खैर, 16 सितंबर को, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर, भारत में रहने वाला हर व्यक्ति केवल 75 रुपये में फिल्में देख पाएंगे। पूरे देश में टिकट की कीमत घटकर 75 रुपये हो जाएगी।

कैसे उठाएं ऑफर का फायदा 

आप 75 रुपये टिकट बुक ऑनलाइन भी कर सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अतिरिक्त शुल्क टिकट की कीमत पर लागू होगा यदि आप इसे BookMyShow जैसे किसी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म से बुक कर रहे हैं। ये ऑफर बड़े थिएटर, जैसे पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ऑनबोर्ड में फिल्म देखने वालों के लिए है।इसलिए यदि आप इन थिएटरों में कतार में खड़े होकर टिकट काउंटर से सीधे टिकट खरीदने का निर्णय लेते हैं, तो आप इसे केवल 75 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। अपनी पसंद की कोई भी फिल्म देखने का यह सुनहरा मौका है। 

National Cinema Day नाम का एक नया चलन शुरू हुआ

National Cinema Day नाम का एक नया चलन शुरू हुआ है. इस दिन पैंडेमिक के बाद सिनेमाघरों के दोबारा खुलने को जश्न मनाया जाएगा. सिनेमाघरों की टिकट का रेट कम करके. ये one day only discount देशभर के 4000 थिएटर्स में मिलेगा. इसमें PVR, INOX, Cinépolis जैसे पॉपुलर मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हैं. मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने ये ऑफर अनाउंस किया है. उनका कहना है कि वो फिल्में देखने थिएटर में जाने वाले लोगों को थैंक यू बोलना चाहते हैं. जिन लोगों की बदौलत थिएटर बिज़नेस चलायमान रहा.

किसी भी भाषा की, कोई भी फिल्म देख सकते हैं

16 सितंबर को आप थिएटर्स में किसी भी फॉरमैट में, किसी भी भाषा की, कोई भी फिल्म (जो उस वक्त थिएटर्स में चल रही हो) मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं. मगर इसके लिए आपको बॉक्स ऑफिस यानी थिएटर जाकर टिकट खरीदनी पड़ेगी. अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे, तो टिकट आपको 75 में ही मिलेगी. मगर उस बुकिंग प्लैटफॉर्म-ऐप का एडिशनल चार्ज देना पड़ेगा. जैसे हमेशा देते हैं. मसलन, आप 16 सितंबर को बुक माय शो से कोई टिकट बुक करते हैं. ऐसे में आपको 75 रुपए के ऊपर इंटरनेट फीस और GST भी देना पड़ेगा.  

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button