ई-सिम कैसे करता है काम? जानें डिटेल

eSIM: आने वाले दिनों में नॉर्मल फिजिकल सिम बंद हो जाएंगे। फिजिकल सिम की जगह जल्द ई-सिम ले लेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों ई सिम की जरूरत पड़ रही है। जबकि सारे काम फिजिकल सिम से हो रहे हैं। साथ ही ई-सिम और फिजिकल सिम में क्या अंतर है। आइए इन सारे सवालों के जवाब ढूढ़ने की कोशिश करते हैं.फोन नंबर स्टोर होता है। जिसे आसानी से सिम को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कर पाते हैं।
Table of Contents
eSIM कार्ड क्या होता है?
eSIM की फुल फॉर्म इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल है जो कि आपके फोन, स्मार्टवॉच या टैबलेट में इंबेड होती है। दरअसल, eSIM को अन्य सिम कार्ड की तरह फोन में नहीं डाला जा सकता है। कंपनी फोन को मैन्युफैक्चर करते समय ईसिम का निर्माण करती है। यह सिम फोन के हार्डवेयर में ही आती है। इससे फोन का स्पेस को बचता है साथ ही अलग से सिम ट्रे बनाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है। आजकल कई फोन्स में ईसिम का चलन चल रहा है। हालांकि, सर्विस को लेकर ईसिम और रेगुलर फिजिकल सिम में कोई अंतर नहीं है। इसके अतिरिक्त, eSIM 4 जी / 5 जी जैसे सभी नियमित नेटवर्क का सपोर्ट करता है।
E सिम कैसे चालू करें?
- फोन में ई-सिम का इस्तेमाल करने के लिए आपको Settings में जाकर मोबाइल प्लान जोड़ना (Add mobile plan) होता है।
- इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर भेजे गए QR code को स्कैन करके आप सिम इस्तेमाल कर पाते हैंआप एक फोन में मल्टिपल ई-सिम मोबाइल प्लान तक जोड़ सकते हैं।
एक फोन में कैसे चलाएं 5 नंबर
क्या आप जानते हैं कि ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस पर (खासतौर पर आईफोन्स) में एक साथ कई ई-सिम चला सकते हैं। जैसे कि फिजिकल स्लॉट में आप एक सिम यूज कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरे वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम (Jio यह सुविधा देता है) यूज कर सकते हैं। गौर तलब है कि एक समय पर एक ही ई-सिम काम करेगा, जिसे आप जब चाहें स्विच कर सकते हैं।
ई सिम कार्ड कैसे बनाते हैं?
जियो का नया ई–सिम खरीदने के लिए जियो स्टोर, रिलायंस डिज़िटल या जियो रिटेलर पर जाएं। आम सिम कार्ड की तरह ही eSIM खरीदने के लिए भी आपको अपना कोई भी वैध पहचान पत्र (ID Card) और फोटो देना होगा। आप अपने मौजूदा सिम कार्ड को भी ई–सिम में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको एक SMS भेजना होता है।