Auto Expo : एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो का आगाज हो गया है. जहां तक नजर जाएगी वहां लग्जरी कारों से लेकर आम आदमी के लिए किफायती और भरोसेमंद गाड़ियों के ब्रांड नजर आएंगे. दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो Auto Expo के 16वें एडिशन को ‘द मोटर शो’ नाम दिया गया है.. इंडिया एक्सपो मार्ट में गाड़ियों की इस प्रदर्शनी में कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. ग्रीव्स कॉटन ने अपने 6 नये प्रोडक्ट लॉन्च किये… जिसमें टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर शामिल हैं. कंपनियों का दावा है कि ये सभी गाड़ियां लुक से लेकर परफॉर्मेंस तक में शानदार हैं. ग्रीव्स के अलावा ऑटो एक्सपो Auto Expo में मारुति सुजुकी की कॉन्सेप्ट कार EVX भी लॉन्च की गई. इसके अलावा एमजी हेक्टर की नई कार से भी पर्दा उठा है.
शाहरुख खान से हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV से उठाया पर्दा
इस Auto Expo एक्सपो में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के बादशाह भी पहुंचे और शो के पहले दिन शाहरुख खान ने हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 पर से पर्दा उठाया. कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपए रखी है. कंपनी का कहना है कि आयनिक-5 को केवल 18 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर्स की इस प्रीमियम कार में 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया गया है. ये बैटरी 214 BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है.. और फुल चार्ज होने पर इस SUV में 631 किमी का रेंज मिलेगी.
.
20 वाहनों के साथ उतरी है टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल सेगमेंट को मिलाकर करीब 20 वाहनों के साथ मौजूद है. इन वाहनों में कई इलेक्ट्रिक कारें, मिनी बस, सीएनजी कारें और ट्रक जैसे वाहन शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने इस शो में सिएरा ईवी, कर्व (ईवी और ICE), टाटा हैरियर एसयूवी EV, कॉन्सेप्ट कार अविन्या, पंच सीएनजी और अल्ट्रोज सीएनजी को प्रदर्शित किया है. इनमें सिएरा और हैरियर ईवी ने सबका ध्यान खींचा है. सिएरा भारतीय बाजार में 2025 तक देखने को मिल सकती है. वहीं हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल तक लॉन्च हो सकता है.
मारुति सुजुकी ने पेश की तीन नई एसयूवी
मारुति सुजुकी ने भी इस ऑटो एक्सपो में तीन नई एसयूवी कारों को पेश किया है. इस शो के पहले दिन कंपनी ने eVX नाम की एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश किया. यह कार साल 2025 तक भारतीय बाजार में आएगी, जो कि कंपनी पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. इसके साथ ही कंपनी ने दो अन्य नई एसयूवी कारों को पेश किया है. इन कारों में 5-डोर जिम्नी एसयूवी और बलेनो आधारित फ्रोंक्स एसयूवी है, जो एक कूपे स्टाइल में बनाई गई है.
महिंद्रा की नहीं हो रही कोई चर्चा
महिंद्रा के ऑटो एक्सपो 2023 को छोड़ने के बाद इस समय उसकी कहीं कोई जिक्र नहीं हो रहा है. महिंद्रा इस समय अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है, जिसको लेकर उसने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. पिछले साल कंपनी ने यूरोप में अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया था. जो अगले कुछ सालों में बाजार में देखने को मिल सकती हैं. ये सभी कारें बहुत आधुनिक फीचर्स और लुक के साथ नजर आईं थीं. महिंद्रा के पास अपनी इन कारों को ऑटो एक्सपो Auto Expo में प्रदर्शित करने बहुत बढ़िया मौका था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया.
एमजी मोटर लाएगी पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल एसयूवी
एमजी मोटर ने अपनी पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल एसयूवी यूनिक-7 को अनव्हील किया है। एमजी देश की तीसरी ऐसी कंपनी है, जो हाइड्रोजन कार लाएगी। इसके अलावा जेडएस मॉडल को पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार बनाया है। जबकि अपनी ब्रांड हेक्टर कार को हाईब्रिड वर्जन के रूप में उतारा है। इसके अलावा एस्टर, ग्लोस्टर समेत कई अन्य कारों को स्मार्ट हाईब्रिड कार बनाकर बाजार में उतारा है। एमजी मोटर्स ने विश्व की पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी लांच की है। कंपनी ने तीनों तरह के वर्जन लाकर साफ कर दिया है कि अगले कुछ समय में कंपनी पेट्रोल-डीजल के वर्जन को बाय-बाय कर सकती है। इसके अलावा कंपनी कई और तरह के विकल्प पर भी काम कर रही है। कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बाबा ने भी कार की लांचिंग के समय कहा था कि अब समय बदल रहा है और उसी के अनुसार चलना होगा।
टाटा भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक की तरफ बढ़ी
टाटा मोटर्स सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों पर दांव लगाकर बाजार में धाक जमाने को तैयार है। इस बार तीन मॉडल प्रदर्शित किए हैं। हालांकि अभी इन कारों को बाजार में नहीं उतरा जाएगा। टाटा नेक्सन पहले से बाजार में अच्छी स्थिति में है। अब कंपनी ने पंच अल्ट्रोज को डबल सिलिंडर के साथ सीएनजी वर्जन में उतारकर ग्राहकों को लुभाने का काम किया है। कंपनी ने नई कार टाटा कर्व, अविन्या और टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी पेश किया है।
किआ की कॉन्सेप्ट कार ईवी-9 पेश
किआ ने कॉन्सेप्ट कार ईवी-9 के साथ चौथी पीढ़ी की कॉर्निवल केए-4 पेश की है। ईवी-9 पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है। जिसको ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। इसके अलावा कंपनी ने हाइब्रिड तकनीक भी कारों में प्रयोग की है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो अभी इलेक्ट्रिक की ओर काफी काम किया जाना है। चूंकि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब पूरी तरह इसी ओर चल दी है। समय की मांग भी यही है।
मारुति भी हाइब्रिड और इलेक्टि्रक वाहन उतारने में आगे आई
मारुति सुजुकी ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूपी ईवीएक्स लांच की है। हालांकि इस कार को कंपनी साल-2025 में बाजार में उतारेगी। जबकि इस बार कंपनी ने अपनी सबसे प्रिय कार वैगनआर को इथेनाॅल में उतार दिया है। इसके अलावा हाईब्रिड अर्टिगा और ब्रिजा भी लांच की है। जबकि फुल हाईब्रिड/बैट्री वाली ग्रांड विटारा को लांच किया है।
इलेक्टि्रक सेडान बीवाईडी सील भी भारतीय बाजार में
बीवाईडी कंपनी ने लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी सील को लांच किया है। बीवाईडी एटीटीओ 3 के लिमिटेड एडिशन को विशेष फॉरेस्ट ग्रीन शेड में पेश किया है। केवल 1200 गाड़ियां भारत में उपलब्ध होंगी। इस साल के आखिर में यह कार भारत में लांच होगी। टोयोटा कंपनी ने भी इस बार कई उत्पाद ऑटो एक्सपो में पेश किए हैं। इनमें बीजेडफारएक्स पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है इसके अलावा हाईड्रोजन की मिराई और प्रियस कार पेश की है। दोनों ही कार अभी दूसरे देशों में चल रही हैं। जबकि कंपनी ने अर्बन क्रूजर, हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस, कैमरी व वैलफायर को फुल हाईब्रिड तकनीक में उतारा है।
प्रयोग हुआ सफल तो बढ़ने लगा कारवां
हुंडई ने भी इस बार आयोनिक-5 ईवी कार लांच की है। हुंडई इससे पहले कोना कार भी लाई थी और यह लगभग सफल हो चुकी है। इसके बाद कंपनी ने आयोनिक कार को बाजार में उतारा है। इसमें बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ नवीनतम तकनीक के साथ लांच किया है। इसके अलावा कंपनी ने कई अन्य कारों को हाइब्रिड के रूप में तैयार किया है।
मोरिनी, चेतक हाथी, बयां कर रहे वाहनों की खूबी
ऑटो एक्सपो-2023 Auto Expo में कई वाहनों के नाम भी उनकी खूबियां बयां कर रहे हैं। किसी कंपनी ने वाहन की मजबूती तो किसी ने बेहतर फीचर दर्शाने के लिए आकर्षक नाम दिए हैं। किसी कंपनी ने अपने मॉडल का नाम विलुप्त हो चुके शक्तिशाली मैमथ हाथी तो किसी ने मोरिनी रखा है। पशु-पक्षियों से जुड़े वाहनों के मॉडल के नाम भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। वहीं, बजाज ने लंबे समय बाद नए ईवी स्कूटर के साथ दस्तक दी है और इसका टैग लाइन हैंडल विदाउट केयर रखकर लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास किया है।
छोटे हाथी को टक्कर देगा मैमथ हाथी
हेक्साल कंपनी ने मैमथ-एम के नाम से एक चार टायर का ऑटो लांच किया है। बाजार में टाटा कंपनी का ऐस छोटा हाथी के नाम से पहचान बना चुका है। विलुप्त हो चुके मैमथ हाथी के नाम पर चार पहियों के ऑटो का नाम रखकर कंपनी ने इसे अधिक ताकतवर दिखाने का प्रयास किया है। इस वाहन में स्पेस अधिक है। इससे ये अधिक सामान ढो सकेगा। इसमें आगे ऑटो के एक पहिये की जगह दो टायर देकर इसे पलटने से बचाने का दावा किया जा रहा है। ईवी वाहन कम खर्च में चलेगा। इसमें एक फर्स्ट एड बॉक्स भी दिया गया है।
मेटल बॉडी के साथ पेश किया ईवी स्कूटर
बजाज ने एक बार फिर बाजार में दस्तक देते हुए अपने चिरपरिचित चेतक मॉडल ईवी स्कूटर को लांच किया है। इसका टैग लाइन हैंडल विदाउट केयर दिया गया है। ईवी स्कूटर व स्कूटी अधिकांश प्लास्टिक बॉडी में उपलब्ध होते हैं। लेकिन चेतक की बॉडी मेटल की है। इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है। दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 90 किलोमीटर तक चल सकता है।
एसी वाला ऑटो देगा कार का अनुभव
ओएसएम कंपनी ने एसी वाला म्यूज नाम से ई-ऑटो लांच किया है। इसकी बॉडी मेटल की है। इसमें सफर करने वाले लोगों को कार जैसा अनुभव होगा। इस ऑटो की कीमत चार से पांच लाख बताई गई है। एक बार चार्ज होने पर ये 100 किमी तक चल सकता है। सामान्य ऑटो में मामूली टक्कर होने पर भी सवारों को गंभीर चोट लगती है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसकी मेटल और अधिक स्पेस वाली बॉडी सवारों को सुरक्षा व आराम देगी।
एक लाख से अधिक दर्शक पहुंचे, पार्किंग में नहीं मिली जगह
एक्सपो मार्ट में शनिवार को एक लाख से अधिक दर्शक कारों का दीदार करने पहुंचे। सुबह 10 बजे से ही दर्शकों का आना शुरू हो गया और इंडिया एक्सपो मार्ट के सभी गेटों पर प्रवेश को लेकर दर्शकों की लंबी लाइन लग गई। जो दोपहर दो बजे तक बरकरार रही।
हालांकि लोगों को पार्किंग स्थल से एक्सपो मार्ट तक पैदल जाना पड़ा। पार्किंग स्थल भी गाड़ियों से भरे रहे और दोपहर बाद वहां जगह नहीं मिली। रविवार को ऑटो एक्सपो में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। ऑटो एक्सपो में प्रवेश को लेकर वाहनों की लंबी लाइन गेट नंबर दो तक पहुंच गई। यह लाइन शाम तक बनी रही। पार्किंग में दस हजार से अधिक वाहनों को खड़ा कराया गया। दोपहर बाद पार्किंग फुल होने पर लोगों ने नॉलेज पार्क स्थित कॉलेजों के बाहर सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ा कर दिया।
इस दौरान लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ा। प्रवेश को लेकर सभी गेटों पर करीब 100 से 200 मीटर लंबी लाइन लग गई जो दोपहर दो बजे तक रही। ऑटो एक्सपो में आने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। सबसे अधिक भीड़ गाड़ियों के पवेलियन पर दिखी। मारुति सुजुकी और लेक्सस के पवेलियन में भीड़ अधिक रही। दिनभर में एक लाख से अधिक लोग एक्सपो में पहुंचे। कारों का दीदार करने के साथ दर्शकों ने खाने का भी स्वाद लिया। छुट्टी होने के कारण लोग परिवार के साथ भी पहुंचे।
निशुल्क पास को 400 रुपये में बेचा गया
ऑटो एक्सपो के आयोजकों की तरफ से प्रवेश के पास जारी किए गए थे जो निशुल्क थे। इन पास को एक्सपो मार्ट के बाहर ब्लैक में बेचा जा रहा था। एक पास को 400 रुपये में बेचने वाले लोग ऑटो एक्सपो के टिकट की कीमत अधिक होने का हवाला दे रहे थे। ऑटो एक्सपो में प्रवेश का टिकट 475 रुपये था। लोगों ने यह पास पैसा देकर खरीदा भी था।
Auto Expo मार्ट के बाहर रेंगते रहे वाहन
शनिवार को ऑटो एक्सपो में भीड़ उमड़ी थी। इस कारण एक्सपो मार्ट के बाहर दिन भर वाहन रेंगते रहे। शाम को पार्किंग स्थल के बाहर, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर, यमुना प्राधिकरण के पास गोल चक्कर पर जाम की स्थित बनी रही। यातायात की गति काफी धीमी रही।
कल से आम जनता के लिए खुलेगा ऑटो एक्सपो
18 जनवरी तक चलने वाले इस ऑटो एक्सपो में 14 जनवरी के बाद आम आदमी लग्जरी गाड़ियों का दीदार कर पाएंगे. इसमें इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनियों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिलेगा. कार निर्माता बड़ी-बड़ी कंपनियों की कई नई गाड़ियों की प्रदर्शनी कर रहे हैं.