राज्यदिल्ली

Trade Fair 2023: Pragati Maidan में सजने वाला है 42 वां Trade Fair | Trade fair Tickets Price | IITF 2023

Trade Fair 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में 14 नवंबर से देश का सबसे बड़े व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा, (Trade fair Tickets Price) जो 27 नवंबर तक चलेगा. इस व्यापार मेले में लगभग 1.03 लाख वर्गमीटर में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार लगेहा, जहां 12 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा, (Trade fair Tickets Price) देश के अलग-अलग राज्यों के 3500 से ज्यादा वितरक भी हिस्सा लेंगे. मेले की थीम वसुधैव कुटुंबकम (IITF 2023) पर रखी जाएगी.

Trade Fair 2023 की विशेषताएं

व्यापारिक गतिविधियां: मेले में विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति और व्यवसायिक संगठनों के बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां व्यापारिक उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी हो रही है.


व्यापारिक संवाद: व्यापारिक गतिविधियों के लिए विशेष संवाद भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी.

नई प्रौद्योगिकियां: इस मेले में नवीनतम प्रौद्योगिकियों और उद्योग क्षेत्र के नवाचारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिससे व्यापारिक दृष्टिकोण में विकास हो सके.

12 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

पिछले साल करीब 73000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में ट्रेड फेयर आयोजित किया गया था. इस बार इसका दायरा पिछली बार के मुताबिक बढ़ा दिया गया है. आईटीपीओ के मेला विभाग के उप महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले ट्रेड फेयर में करीब 12 लाख आगंतुकों के आने के आसार हैं. हॉल संख्या एक से 14 तक में मेला आयोजित किया जाएगा. आगंतुकों के पास पिछली बार के ट्रेड फेयर के मुकाबले घूमने के लिए ज्यादा जगह होगी. खाने-पीने की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. एंफीथियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पिछले साल के मुकाबले ज्यादा होंगे.

मेले में कैसे मिलेगी एंट्री ?

मेले में जाने के लिए प्रगति मैदान के गेट संख्या 1, 4 और प्रगति मैदान मेट्रो के पास गेट संख्या 10 से जाने की सुविधा होगी. लेकिन, आम विजिटर के लिए गेट संख्या 1 से एंट्री नहीं होगी. भैरो मार्ग पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.

प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार आयोजन के लिए दिल्ली मेट्रो के 55 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश के लिए टिकट मिलेंगे। स्टेशनों में 14 से 18 नवंबर को बिजनेस डेज की टिकट मंगलवार से मिलेंगी। जरनल पब्लिक डेज (19 से 27 नवंबर) के लिए 19 नवंबर से प्रवेश टिकट सुबह नौ बजे से शाम को चार बजे तक खरीदा जा सकता है।

ट्रेड फेयर में सुगम आवाजाही के लिए और भीड़भाड़ न हो इसे देखते हुए प्रगति मैदान के सबसे करीब स्थित सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ट्रेड फेयर का टिकट नहीं मिलेगा। यहां इस बार ट्रेड फेयर का टिकट बिक्री नहीं करने का निर्णय डीएमआरसी की तरफ से लिया गया है। भीड़ अधिक होने की स्थिति में पार्किंग को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे में आईटीपीओ ने अधिकाधिक लोगों को मेट्रो से आने की अपील की है। मेट्रो से आने वाले लोगों के लिए गेट नंबर 10 से प्रवेश मिलेगा। डीएमआरसी ने कहा है कि मेले के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, गार्ड, अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और कुछ अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी तैनात किए जाएंगे।

इन मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगा टिकट

रेड लाइन : शहीद स्थल (नया बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला।

यलो लाइन : समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम।

ब्लू लाइन : नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंबा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर पूर्व , द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर।

ग्रीन लाइन : पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह।

वायलेट लाइन : कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़।

पिंक लाइन : मजलिस पार्क, सरोजिनी नगर, मयूर विहार-1, वेलकम, शिव विहार।

मैजेंटा लाइन : जनक पुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज खास, बॉटनिकल गार्डन।

ग्रे लाइन : ढांसा बस स्टैंड।

एयरपोर्ट लाइन : द्वारका सेक्टर-21।

क्या होगी टिकट की कीमत

14 नवंबर से प्रगति मैदान में (trade fair 2023 delhi tickets) आयोजित होने जा रहे ट्रेड फेयर में एंट्री टिकट के दामों में इस बार भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। पिछले साल टिकट का जितना दाम था, उसी दाम में इस साल भी लोग टिकट ले सकेंगे। समान्य दिनों में वयस्कों के लिए टिकट का दाम 80 जबकि वीकएंड में 150 रुपये होगा। समान्य दिनों में बच्चों का टिकट 40 का और वीकएंड में 80 रुपये का होगा।

सीनियर सिटीजन की एंट्री फ्री

आईटीपीओ अफसरों का कहना है कि जिस तरह से साल 2016 में ट्रेड फेयर का आयोजन हुआ था, मेले की वही पुरानी ग्लोरी इस बार लौट आएगी। इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन (india international trade fair 2023) 1.20 लाख वर्ग मीटर में किया जाएगा। इसमें से 20 हजार वर्ग मीटर ओपन स्पेस में स्टॉल लगाया जाएगा। इससे पहले इतने बड़े ओपन स्पेस एरिया में कभी स्टॉल नहीं लगा था। यह 42वां ट्रेड फेयर होगा। दिल्ली-एनसीआर के अधिक से अधिक लोगों को पुरानी रौनक के साथ मेला देखने का मौका मिले, इसलिए टिकटों के दाम में भी बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। पिछले साल एंट्री टिकट का जो दाम था, वही दाम इस साल भी होगा। सीनियर सिटीजन और दिव्यागों के लिए ट्रेड फेयर में एंट्री फ्री होगी।

5 दिन बिजनेस-डे होगा​

14 से 18 नवंबर तक बिजनेस-डे होगा। इन दिनों में बिजनेस क्लास के लोगों या कारोबारियों की एंट्री 9.30 बजे सुबह से होगी। समान्य दिनों में ट्रेड फेयर देखने आने वाले लोगों की एंट्री सुबह 10 बजे से होगी। एंट्री टिकट सभी लोगों को असानी से सभी जगहों पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि मेट्रो स्टेशनों के अलावा कुछ नए जगहों को भी इस बार टिकट बिक्री के लिए चिन्हित किया गया है। लेकिन, इसका खुलासा बाद में किया जाएगा।

जानिए क्या रखी गईं बुकिंग दरें

आईटीपीओ अफसरों के अनुसार इस साल ट्रेड फेयर में जो लोग हॉल व ओपन स्पेस में स्टॉल लगाने के लिए स्पेस बुक कराना चाहते हैं, उनकी सहूलियत के लिए बुकिंग रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जो दरें पिछले साल थीं, उसी दर पर इस साल भी स्पेस बुकिंग होगी। हॉल व पविलियन में बेयर स्पेस (अपने खर्च पर स्टॉल बनाना) बुकिंग रेट 15,340 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। वहीं, शेल स्पेस (ओक्टागनल बना-बनाया स्टॉल) का रेट 15,975 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय किया गया है। ओपन स्पेस में बेयर स्पेस और शेल स्पेस के लिए भी आईटीपीओ ने रेट तय किया है। ओपन एरिया में बेयर स्पेस स्कीम के तहत बूथ या स्टॉल 10,560 रुपये वर्ग मीटर और शेल स्कीम के तहत ऐसे जगहों में बूथ या स्टॉल के लिए स्पेस बुकिंग दरें 11,705 वर्ग मीटर है। स्टेट पार्टनर के लिए दरें प्रति 1000 वर्ग मीटर स्पेस 36 लाख रुपये और फोकस पार्टनर के लिए 750 वर्ग मीटर स्पेस 24 लाख रुपये तय किया गया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button