दिल्लीराज्यहरियाणा
Trending

हरियाणा वासियों के लिए एक और खुशखबरी! दिल्ली और हरियाणा में शुरू होगी स्काई बस, जानें सरकार की योजना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री(Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प्रदूषण की बढ़ती समस्या को दूर करने और ईंधन के उपयोग को कम करने के लिए स्काई बस योजना की इच्छा जाहिर की है। गडकरी ने सोमवार को एक इवेंट में कहा कि वे ट्रैफिक और प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली और हरियाणा की कुछ जगहों पर स्काई बस (Skybus) शुरू करना चाहते हैं।

गडकरी ने कहा कि सरकार के लिए जलवायु को देखना सबसे जरूरी है, क्योंकि प्रदूषण के कारण आर्थिक विकास एक अच्छी रणनीति नहीं है। उन्होंने अधिक ब्योरा दिए बिना कहा कि मैं धौला कुआं से मानेसर तक स्काई बस (mass transit service) शुरू करना चाहता हूं। बाद में स्काई बस की सेवा को बढ़कर सोहना तक किया जाएगा।

ईंधन का आयात शून्य करना चाहते हैं गडकरी

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने बताया, उनका सपना है कि आने वाले दिनों में ईंधन का आयात शून्य हो जाए। इथेनॉल के महत्व को बताते हुए गडकरी ने परिवहन उद्देश्य के लिए इथेनॉल के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया क्योंकि यह आर्थिक रूप से सस्ता, प्रदूषणमुक्त और स्वदेशी है। साथ ही कहा कि सरकार की प्राथमिकता पानी से हरित हाइड्रोजन बनाना है।

इथेनॉल से बढ़ेगा कृषि विकास

नितिन गडकरी ने बताया कि इथेनॉल देश में कृषि विकास को बढ़ाने जा रहा है क्योंकि हम चावल से इथेनॉल का निर्माण करेंगे। गडकरी ने यह भी कहा कि थर्मल पावर प्लांट पर प्रतिबंध लगाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा।

IMG Nitin Gadkari in Mum 6 1 D39DQV56
हरियाणा वासियों के लिए एक और खुशखबरी! दिल्ली और हरियाणा में शुरू होगी स्काई बस, जानें सरकार की योजना 3

कहां से कहां तक ?

उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण के साथ आर्थिक विकास अच्छी रणनीति नहीं है और इसीलिए सरकार की योजना स्काईबस लाने की है। नितिन गडकरी ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा, ‘मैं धौला कुआं से मानेसर के लिए स्काईबस (मास ट्रांजिट सर्विस) शुरू करना चाहता हूं और बाद में इसे सोहना तक विस्तारित करना चाहता हूं। ’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ग्रीन हाइड्रोजन पर जोर

सड़क परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि उनका सपना भारत में जीवाश्म ईंधन के आयात को कम करना है और इसके आयात को आने वाले समय में शून्य करना उनका लक्ष्य है। नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टेशन के लिए इथेनॉल के उपयोग को बढ़ावा देने आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इथेनॉल एक सस्ता और प्रदूषण मुक्त विकल्प है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इथेनॉल देश में कृषि विकास को बढ़ाने जा रहा है क्योंकि हम चावल से इथेनॉल का निर्माण करेंगे। मंत्री ने ताप विद्युत संयंत्रों पर प्रतिबंध पर बात करते हुए कहा कि इन पर प्रतिबंध अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button