Loksabha Election 2024: Gandhinagar Lok Sabha Seat से Amit Shah ने उम्मीदवार को किया हाईजैक!
Loksabha Election 2024: दोस्तों लोकसभा चुनाव के बीच सूरत मॉडल तो देखा ही था आपने हमने अपनी पहली रिपोर्ट में सूरत कांड की सारी कहानी बताई थी और मैने ये भी कहा था की बीजेपी को ये मॉडल पूरे देश में लागू कर देना चाहिए और अब भाजपा पूरे देश में सूरत मॉडल लेकर आना चाहती है (Gandhinagar Lok Sabha Seat) सभी विपक्षियों को डरा रही है धमका रही है यहाँ तक की किड्नैप कर मारने की धमकी भी दे रही है क्या अब नाम के लिए भी लोकतंत्र नहीं बचा है क्या अब मोदी जी (Amit Shah) 400 पार के लिए गुंडा गर्दी पर उतर आए है हिन्दू मुस्लिम पर भड़काऊ भाषण देने तक तो फिर भी ठीक था लेकिन अब जान से मरने की धमकी दी जा रही है क्या अब ये चुनाव इतना खतरनाक हो गया है की जान की बाजी लगाकर चुनाव लड़ना पड़ेगा
आमित Shah पर नामांकन वापसी करवाने का आरोप
दोस्तों गांधीनगर में भाजपा नहीं प्रशासन चुनाव लड़ रहा है जी हाँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में जितेन्द्र सिंह चौहान नाम का शख्स ये दावा कर रहा है कि उन्होंने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अखिल भारतीय परिवार पार्टी से नामांकन किया थाऔर वो आरोप लगा रहे है की बीजेपी ने उन्हे किड्नैप किया और जान से मारने के धमकी भी दी आप पहले ये विडिओ देखिए सुना आपने जितेन्द्र सिंह चौहान नाम का शख्स ये दावा कर रहा है कि उन्होंने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से अखिल भारतीय परिवार पार्टी से नामांकन किया था. लेकिन ज़बरदस्ती नामांकन वापस करवाया जा रहा है.
दोस्तों बस एक नामंकन वापिस लेने के लिए हाईजैक किया जा रहा है मारने की धमकी दी जा रही है क्या मोदी जी के 400 पार की ये सच्चाई है क्या बीजेपी के गुजरात मे भी इतनी हालात खराब है जो ये सब षडयंत्र रचा जा रहा है क्या डरा के धमका कर मोदी जी ऐसे 400 पर करने वाले है मोदी जी ने वैसे भी किस तरह सूरत में बिना चुनाव के मुकेश दलाल को जीता दिया इसका सबूत भी आप देख चुके है
25 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भी प्रेस कांफ्रेंस में इस वायरल वीडियो को दिखाते हुए कहा कि बीजेपी डंडे के जोर पर शासन करना चाहती है और बगैर चुनाव के जीतना चाहती है.और जब चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट देखि . तो इसमे जितेन्द्र सिंह चौहान का भी नाम मिला. जितेन्द्र सिंह चौहान ने 16 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल किया था और 22 अप्रैल को नॉमिनेशन वापस ले लिया.अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उपाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया की
ABPP के उपाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया
गृहमंत्री अमित शाह के लोगों ने हमारे उम्मीदवार को उठा लिया. फिर उसे धमकाया और उसके घर 1 करोड़ रुपए भी रख कर गए. जिसे उन्होंने नहीं लिया. उन लोगों ने प्रस्तावकों भी धमकाया और उनसे एफिडेविट वापस लेने को कहा. कुछ हिंदी भाषी विधायकों को जितेन्द्र के ससुराल भेजा. वहां से भी दवाब बनवाया. तीन दिन पुलिस ने उसे हाउस अरेस्ट रखा. उसी दौरान मौका पाकर उसने ये वीडियो बनाया. लेकिन उसके ऊपर इतना दवाब बनाया गया कि उसे आखिरकार अपना नॉमिनेशन वापस लेना पड़ा.
उपाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बीजेपी विधायक दिनेश सिंह कुशवाह और अन्य बीजेपी नेताओं पर धमकाने के आरोप लगाए हैं. प्रदीप यादव का दावा है कि अगर उसके घर के आसपास के सीसीटीवी देखें तो सब साफ़ हो जाएगा. गुजरात में जितेन्द्र चौहान के सभी साथियों को धमकाया जा रहा है. गुजरात पुलिस सुनवाई नहीं कर रही. चुनाव आयोग को ई मेल के ज़रिए शिकायत कर दी है. जब ये वीडियो वायरल हो गया तो बीजेपी के लोगों ने अमित शाह के पक्ष में भी एक वीडियो बनवाकर शेयर करवाया.आपको बता दे कि गुजरात में गांधीनगर समेत सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक़ नामांकन वापसी के दिन तक यानी 22 अप्रैल तक 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. अब इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
दरअसल दोस्तों गांधीनगर लोकसभा सीट हमेशा से हाईप्रोफाइल रही है. इस सीट पर 1989 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. लालकृष्ण आडवाणी अटल बिहारी वाजपेयी यहां से चुनाव जीत चुके हैं. वर्तमान में गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर के सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात की गांधीनगर सीट से 8 लाख 90 हजार से अधिक वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के डॉ. सीजे चावड़ा को करीब 3 लाख वोट मिले थे. अमित शाह ने यह सीट 5 लाख 50 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से जीती थी. अमित शाह को करीब 70 फीसदी वोट मिले थे. फरवरी 2024 में कांग्रेस नेता डॉ. सीजे चावड़ा बीजेपी में शामिल हो गए थे.
इस चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से सोनल पटेल को उतारा है. सोनल पटेल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में अहमदाबाद जिले की नारणपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ी थीं लेकिन वो ये चुनाव बड़े अंतर से हार गई थीं.दोस्तों बीजेपी को गुजरात में भी अगर ऑपरेशन लोटस डराना धमकाना ऐसे हतकंडे यूज करने पड़ रहे है तो क्या ऐसे 400 पार हो पाएगा खैर आपकी ये खुलेआम धमकी देने पर क्या राय है हमे कमेन्ट कर जरूर बताएँ