Independence Day 2022: आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे देश में उत्साह और उमंग की लहर देखने को मिल रही है। जैसे जैसे स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है वैसे-वैसै कार्यक्रमों की संख्या बढ़ती जा रही है। सभी राज्य सरकारें (state governments) अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस बीच दिल्ली में आज होने वाला दिल्ली सरकार (Delhi Government) का ‘सबसे बड़ा तिरंगा’ (biggest tricolor program) कार्यक्रम होने वाला था लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को स्थगित करने की वजह बारिश की वजह से जलभराव बना है। बुराड़ी ग्राउंड (Burari Ground) जहां पर यह कार्यक्रम होना था वहां बारिश के बाद पानी भर गया है जिसके चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
क्या कहा डिप्टी सीएम ने
कार्यक्रम स्थगित करने के बारे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर जानकारी दी है। मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि, आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) के अवसर पर दिल्ली के बच्चे आज सबसे बड़ा तिरंगा बनाने वाले थे लेकिन बुराड़ी मैदान में बारिश का पानी भरने के कारण यह कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। कल हमारे बच्चों ने इसका शानदार रिहर्सल भी किया था।
क्या कहा था दिल्ली सरकार ने
इसके पहले सीएमओ दिल्ली (CMO Delhi) ने भी ट्वीट कर कहा था कि, कल गुरूवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के बच्चे एक साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ मौजूद रहेंगे। एक और ट्वीट में कहा था कि पूरा देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है। 4 अगस्त को दिल्ली के हजारों बच्चे दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा बनाएंगे। अब हम 130 करोड़ भारतवासी मिलकर इंडिया को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे।