खेल
Trending

Harjinder Kaur ने देश के लिए जीता मेडल,पंजाब सरकार देगी 40 लाख का नगद इनाम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर (Harjinder Kaur Win Bronze) देश का नाम रोशन किया है। 25 साल की इस वेटलिफ्टर ने कभी मैदान पर घास काटने का काम किया है। पहले कबड्डी और फिर टग ऑफ वॉर में कोशिश की थी और अंत में वेटलिफ्टर बन गईं।

वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने देश के लिए कांस्य पदक (Harjinder Kaur Bronze Medal) जीता है। 25 साल की इस खिलाड़ी के लिए वेटलिफ्टिंग जैसे खेल को करियर के तौर पर अपनाना मुमकिन नहीं था। वह ग्राउंड और खेतों में परिवार के बाकी लोगों के साथ घास काटने का काम किया करती थीं। शुरुआत में उन्होंने कबड्डी में किस्मत आजमाई थी और फिर टग ऑफ वॉर में कोशिश की थी। गिरते-भटकते वहां पहुंच गई जिसने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है।

Harjinder Kaur Life Story

हरजिंदर का पूरा परिवार आज भी एक कमरे के मकान में रहता है। परिवार ने खर्चे के लिए 6 भैंस पाली हुई हैं और दूसरों के खेत में काम करते हैं। परिवार के बाकी लोगों की तरह वह भी खेतों में और ग्राउंड पर घास काटने का काम करती थीं। हरजिंदर मानती हैं कि घास काटने वाली जिस मशीन को वह हाथों से चलाती थीं उससे उन्हें अपने बाजुओं की ताकत का पता चला था।

हरजिंदर के लिए स्पोर्ट्स में करियर बनाना बहुत मुश्किल था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे पिता मुझे महीने के 700 रुपये देते थे जिनमें से 350 रुपये घर से हॉस्टल जाने का किराया होता था। युवा खिलाड़ी कहती हैं, ‘मैं कह सकती हूं कि वेटलिफ्टिंग के लिए जो ताकत मेरे बाजुओं में हैं उसका बहुत बड़ा श्रेय घास काटने वाली मशीन चलाने की प्रैक्टिस को जाता है। मैंने खेतों में काम किया है और इससे मेरे हाथ मज़बूत हुए हैं। ‘

कॉमनवेल्थ में ऐसा रहा था प्रदर्शन

हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने स्नैच में 93 किलो वजन उठाया था। स्नैच में 90 किलो का उनका पहला प्रयास असफल रहा था। क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा। का वजन उठाकर उन्होंने कुल 212 किलो वेट उठाकर ब्रॉन्ड मेडल जीता है।
हरजिंदर ने कहा कि देश के लिए पदक जीतकर वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि आगे की प्रतियोगिताओं में और पदक जीतना और ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना मेरा सपना है।

पंजाब सरकार देगी 40 लाख का नगद इनाम

पंजाब की भारोत्तोलक हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीत लिया है। नाभा के पास मेहस गांव की हरजिंदर कौर को पंजाब सरकार ने 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का एलान किया है।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि खेल विभाग की नीति के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा हरजिंदर कौर को 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस गौरवान्वित खिलाड़ी की यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों विशेषकर हमारी लड़कियों को प्रोत्साहित करेगी।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button