राज्यराजनीति

India Energy Week 2023: 11 राज्यों में आज से मिलेगा एथेनॉल वाला पेट्रोल PM ने किया लॉन्च

India Energy Week 2023 यह एनर्जी वीक 8 फरवरी तक चलेगा। दोपहर 3:30 बजे PM मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में HAL की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री देश को सौपेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। यहां 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले तुर्कीये में आए भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की संवेदनाएं तुर्कीये के साथ हैं। PM ने सोलर एनर्जी से चलने वाले कुकिंग सिस्टम, बायो फ्यूल और अनबॉटल्ड ड्रेस को भी लॉन्च किया। इसके बाद एनर्जी इंडिया वीक में आए इन्वेस्टर्स से कहा कि भारत निवेश के लिए दुनिया में सबसे बेहतर जगह है। India Energy Week 2023 यह एनर्जी वीक 8 फरवरी तक चलेगा। दोपहर 3:30 बजे PM मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में HAL की हेलिकॉप्टर फैक्ट्री देश को सौपेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री है। यहां 20 साल में 1000 से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे।

क्या है E20 फ्यूल


पीएम मोदी स्वच्छ परिवहन की दिशा में एक खास कदम उठा रहे हैं. पीएम मोदी बेंगलुरु में E20 ईंधन पेश करने जा रहे हैं, जो कि 20% इथेनॉल के साथ संयुक्त पेट्रोल है. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है, लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें नहीं खरीद सकते है. हालांकि, E20 या फ्लेक्स फ्यूल, सामान्य वाहनों के साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए एक बढ़िया विकल्प दे रहा है.

“E20” में 20 प्रतिशत इथेनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है. E का मतलब इथेनॉल और 20 का मतलब है पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा. यह नंबर जितना ज्यादा होगा इथेनॉल की मात्रा पेट्रोल में उतनी ही ज्यादा होगी. पेट्रोल के साथ भारत का वर्तमान इथेनॉल मिश्रण 10 प्रतिशत है, जो कि पहले से कहीं अधिक है. कई रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि सरकार जल्द ही, भारत में आम जनता के लिए E20 ईंधन को उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है.आपको बता दें कि इथेनॉल बायोमास से बनता है, इसलिए उसे कच्चे तेल की जरूरत नहीं होती. इथेनॉल ज्यादातर मकई और गन्ना जैसी फसलों से मिलता हैं. भारत अनाज और गन्ने की अच्छी खेती होती है इसलिए ऑटोमोबाइल के लिए ज्यादा से ज्यादा इथेनॉल बनाना संभव है. India Energy Week 2023

E20 फ्यूल के फायदे

पर्यावरण के प्रतिअनुकूल होने के कारण बायोफ्यूल लोकप्रिय हो रहा है और अगर इसे बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, तो इससे प्रदूषण को काफी हद तक कम करने की क्षमता है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की लगभग 85% ईंधन की जरूरतें आयात से पूरी होती हैं और इस कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं. भारत में 20% इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल के उपयोग से देश के लिए महत्वपूर्ण लागत बचत होगी. India Energy Week 2023
जब नई तकनीकें अपनाई जाती हैं तो रोजगार की नई संभावनाएं सामने आती हैं. ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग (OEM) सेक्टर के साथ-साथ कंपोनेंट सप्लायर और आफ्टरमार्केट सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर में नए पद बनाए जाएंगे. India Energy Week 2023 भारत सरकार का मानना ​​है कि गैसोलीन में 20% इथेनॉल के अपने लक्ष्य तक पहुंचने से देश के कृषि उद्योग को लाभ होगा. सरकार का दावा है कि इन उपायों के परिणामस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि होगी. India Energy Week 2023

India Energy Week 2023 6 फरवरी से


पीएम मोदी 6 से 8 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे ‘इंडिया एनर्जी वीक’ (आईईडब्ल्यू) 2023 की शुरुआत करेंगे. इस कार्यकम में प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर कुकिंग सिस्टम को भी पेश करेंगे. इसमें हरित ऊर्जा (India Energy Week 2023) से जुड़ी कई पहलों का शुभारम्भ किया जाएगा. India Energy Week 2023 इसमें 11 राज्यों में तेल मार्केटिंग कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट्स पर E20 पेट्रोल कल से जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. पीएम मोदी देश में स्वच्छ ईंधनों (Clean Fuels) के प्रति जनता में जागरूकता फैलाने के लिए हरित वाहन रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

कैसे काम करेगा किचन सिस्टम


प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल (IndianOil) का इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम (Indoor Solar Cooking System) का ट्विन कुकटॉप मॉडल (Twin Cooktop Model)- एक क्रांतिकारी इंडोर सोलर कुकिंग (Solar Cooking) एक शानदार खाना बनाने का समाधान होगा. इसमें सौर ऊर्जा और सहायक ऊर्जा दोनों से भोजन को पकाया जा सकेगा. India Energy Week 2023

भारत बनेगा ऊर्जा महाशक्ति


प्रधानमंत्री मोदी के दिशा-निर्देश के साथ आईईडब्ल्यू (IEW) का उद्देश्य भारत को दुनिया के ऊर्जा सेक्टर में एक महाशक्ति के रूप में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करना है. इस कार्यक्रम के जरिये ऊर्जा सेक्टर से आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श भी होगा . India Energy Week 2023 इसमें पारम्परिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लीडर्स को एक मंच पर लाकर उनके साथ चर्चा की जाएगी.

ग्रीन एनर्जी में शानदार पहल


यह ग्रीन एनर्जी सेक्टर (Green Energy Sector) में एक जबरदस्त पहल साबित है. दुनिया भर के 30 देशों से मंत्रियों की उपस्थिति देखने को मिलेगी. भारत के ऊर्जा भविष्य से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए 30,000 से अधिक डेलीगेट्स, 1,000 प्रदर्शक और 500 स्पीकर्स को बुलाया गया है. India Energy Week 2023 साथ ही इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वैश्विक तेल और गैस कंपनियों के सीईओ (CEO) के साथ एक गोलमेज बातचीत में शामिल होंगे.

किन वाहनों को इसका फायदा मिलेगा?


देश में वर्तमान में ऐसी कारें कम हैं जो E20 पेट्रोल से चल सकती हैं. इनमें ह्यूंडई मोटर्स की क्रेटा, वेन्यू और एल्सेजर SUVs जैसी गाड़िया E20 पेट्रोल से चल सकती हैं. हाल में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान टाटा मोटर्स ने अपने दो नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश किए थे. India Energy Week 2023 इसके साथ हैरियर और सफारी एसयूवी में जल्द ही E20 फ्यूल इंजन दिए जाने की बात कही थी. अप्रैल 2023 तक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, किआ और दूसरे ब्रैंड भी ऐसे ईधन से चलने वाली गाड़ियों को तैयार करेंगे.

ग्रीन मोबिलिटी रैली को दिखाएंगे हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रैली हरित ऊर्जा स्रोतों पर चलने वाले वाहनों की भागीदारी को बताते हुए हरित ईंधन के लिए जन जागरूकता पैदा करने के लिए होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च करेंगे. India Energy Week 2023 सिंगल-यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के उद्देश्य से यह यूनिफॉर्म लांच किया जाएगा. इंडियन ऑयल ने प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल कर इसे बनाया है. India Energy Week 2023 पीएम मोदी इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल को भी समर्पित करेंगे और इसके व्यावसायिक रोल-आउट को हरी झंडी दिखाएंगे.

एथनॉल ब्लेंडिंग क्यों है जरूरी

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार एथनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम पर जोर दे रही है India Energy Week 2023 2013-14 से देश में एथनॉल का उत्पादन छह गुना बढ़ा है। इससे देश को न केवल 54,000 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है बल्कि कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी 318 लाख मीट्रिक टन की कमी आई है। India Energy Week 2023 इससे किसानों की आय भी बढ़ी है। 2014 से 2022 तक किसानों को 49,000 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया है। सरकार ने 2025 तक देश में पूरी तरह E-20 ईंधन की बिक्री का लक्ष्य रखा है। इसे हासिल करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 2G-3G एथनॉली प्लांट्स स्थापित कर रही हैं।

मोदी साथ ही ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वह इंडियन ऑयल के ‘Unbottled’ इनिशिएटिव को भी लॉन्च करेंगे। इसका मकसद सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री देश में विकसित इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम को भी लॉन्च करेंगे। इससे लोगों को कुकिंग के लिए लो-कार्बन और सस्ता विकल्प मिलेगा। इसे इंडियन ऑयल की आरएंडडी विंग ने विकसित किया है। यह मॉडर्न इंडक्शन कुकटॉप की तरह है। यह सोलर के साथ-साथ ग्रिड पावर पर भी ऑपरेट करता है।

  1. आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर मिडिल क्लास बने
    PM मोदी ने कहा, “आज करोड़ों लोग गरीबी से निकलकर मिडिल क्लास लेवल तक पहुंच गए हैं। गांव में इंटरनेट पहुंचाने 6000 किमी से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जा रहे हैं। 13 गुना ब्रॉडबैंड यूजर्स बढ़े हैं। इंटरनेट कनेक्शन तीन गुना बढ़े हैं। भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बनाने वाला देश बन चुका है। भारत के लोग चाहते हैं उन्हें बेहतर सर्विस, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्ट मिले।’
  2. एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस का हिस्सा बढ़ाना हमारा मिशन
    उन्होंने कहा, “भारत में एनर्जी की जरूरत और मांग बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में कई नए शहर बनने वाले हैं। भारत की एनर्जी डिमांड दुनिया में सबसे ज्यादा होगी। 2030 तक अपने एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस का हिस्सा बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम हो रहा है। इसे 6% से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य है। CNG स्टेशन बढ़कर 5 हजार हो गए हैं। गैस पाइप लाइन 22 हजार किमी. से ज्यादा बिछाई जा चुकी है। अगले कुछ साल में इसका नेटवर्क 35 हजार किमी तक पहुंच जाएगा।”
  3. अगले 5 साल में ग्रे को ग्रीन से रिप्लेस करेंगे
    प्रधानमंत्री बोले, “पिछले साल अगस्त में एशिया की पहली 2G एथेनॉल रिफाइनरी की स्थापना की है। एक और सेक्टर जिसमें भारत विश्व में लीड ले रहा है। वह है नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन। इस दशक के अंत तक हम इसके प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। अगले 5 साल में ग्रे को ग्रीन से रिप्लेस कर दिया जाएगा।”
  4. 3 साल में 3 करोड़ से ज्यादा घरों में होगा सोलर कुक टॉप
    उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल से बायो फ्यूल पर तेजी से काम हो रहा है। पेट्रोल में एथेनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ाकर 1.5% कर चुके हैं। हम 20% की तरफ बढ़ रहे हैं। आज से 15 शहरों में मिलेगा, इसके बाद देशभर में विस्तार होगा। हर साल 10 करोड़ बॉटल की रिसाइकलिंग का लक्ष्य है। भारत में 25 करोड़ से ज्यादा परिवार हैं। 19 करोड़ से ज्यादा परिवार क्लीन कुकिंग से जुड़े हैं। ग्रीन क्लीन कुकिंग को नया आयाम देने वाला है। तीन साल में ही 3 करोड़ से ज्यादा घरों में सोलर कुक टॉप की पहुंच होगी।

कहां-कहां मिलेगा?


जिन 11 राज्यों और UT में यह फ्लेक्स फ्यूल मिलेगा उनमें दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, दमन दीव और दादरा और नगर हवेली का नाम शामिल हैं। India Energy Week 2023 कितनी कीमत होगी? मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फ्लेक्स फ्यूल की कीमत 60-62 रुपए लीटर होगी। फेज-1 में 15 शहरों को कवर किया जाएगा। फिलहाल यह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के 84 आउटलेट्स पर मिलेगा।

किन गाड़ियों में चलेगा?


फोर व्हीलर्स में ह्यूंडई मोटर्स ने E-20 फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली ग्रैंड i10 नियोस, ऑरा, क्रेटा, वेन्यू और एल्काजार के फेसलिफ्ट वर्जन इंडियन मार्केट में उतार चुकी है। वहीं टू-व्हीलर्स में होंडा की एक्टिवा स्मार्ट और हीरो की मेस्ट्रो जूम भी अवेलेबल हैं। इसके अलावा ऑटो एक्सपो-2023 में फ्लेक्स फ्यूल पर चलने वाली मारुति सुजुकी वैगन-आर FFV और टोयोटा कोरोला अल्टिस, सुजुकी जिक्सर 250, होंडा XRE 300 रैली, हीरो ग्लैमर XTec, बजाज पल्सर Ns160, यामाहा FZ-15 ABS, TVS अपाचे RTR 160 4V को पेश कर चुकीं हैं, जो जल्द ही सड़कों पर दिखेंगी।

मौजूदा गाड़ियों में कैसे होगा चेंज?


SIAM के अधिकारी सार्थक बाजपेयी ने बताया कि भारत में सड़कों पर चल रही पुरानी गाड़ियां भी फ्लेक्स फ्यूल पर चलाई जा सकेंगी, लेकिन इन गाड़ियों का माइलेज कम हो जाएगा। जबकि अप्रैल से सिर्फ फ्लेक्स फ्यूल कंप्लाएंट इंजन वाली गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी। India Energy Week 2023 साथ ही पुरानी गाड़ियां एथेनॉल कंप्लाएंट व्हीकल में चेंज की जा सकेंगी, ऐसा दावा फिलहाल किसी कंपनी ने नहीं किया है।

ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हुईं थी फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियां


जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो-23 में टाटा मोटर्स ने अपने दो नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लॉन्च किए थे। India Energy Week 2023 टाटा ने कहा था कि उसकी हैरियर और सफारी SUV में जल्द ही E20 फ्यूल इंजन होगा। अप्रैल 2023 तक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, किआ और ब्रांड भी फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली गाड़ियां तैयार करने वाले हैं।

India Energy Week 2023

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button