अर्थव्यवस्थाराज्य

Mother Diary Milk Price Hike : Mother Diary ने फिर बढ़ाएं दूध के दाम 2022

Mother Diary Milk Price Hike : दोस्तों भारत के फेमस मिल्क ब्रांड डेयरी ने आज से एक बार फिर अपने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है.

Mother Diary Milk Price Hike : दोस्तों भारत के फेमस मिल्क ब्रांड डेयरी ने आज से एक बार फिर अपने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है. मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर के बाजार में फुल-क्रीम दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. Mother Diary Milk Price Hike 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.आपको बता दे की मदर डेयरी ने साल 2022 में चौथी बार दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनी दिल्ली-एनसीआर में हर दिन लगभग 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है टोकन दूध कल से 50 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जाएगा, पहले ये 48 रुपये प्रति लीटर था.

Mother Diary Milk Price Hike : अब क्या हो गया नया रेट

Mother Diary Milk Price Hike : डेयरी उत्पाद संगठन ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि के लिए दरों में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘इस साल पूरे डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है.’ प्रवक्ता ने कहा कि फ़ीड और चारे की बढ़ती लागत और अनियमित मानसून के कारण कच्चे दूध की कीमतों पर दबाव पड़ने के कारण कच्चे दूध की उपलब्धता प्रभावित हुई है. Mother Diary Milk Price Hike इसके अलावा, मदर डेयरी ने कहा कि प्रोसेसड दूध की मांग बढ़ी है. “त्योहारी सीजन के बाद भी मांग-आपूर्ति में जारी बेमेल ने कच्चे दूध की कीमतों में और बढ़ोतरी की है. Mother Diary Milk Price Hike

कीमत का 75-80% दूध उत्पादकों को देती है कंपनी

दिल्ली-एनसीआर में कंपनी के सैकड़ों मिल्क बूथ के साथ-साथ सफल रिटेल आउटलेट भी हैं. मदर डेयरी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की गई कीमतों का लगभग 75-80% दुग्ध उत्पादकों को देती है. दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के अलावा अमूल ब्रांड की भी बहुत डिमांड है. यह प्रतिदिन लगभग 40 लाख लीटर बेचता है.

Amul है प्रमुख कॉम्पिटीटर

बता दे की मदर डेयरी के डेयरी के लिए कंपनी के स्वामित्व वाले 9 प्रोसेसिंग प्लांट हैं. कंपनी की कुल मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक है. ताजे फलों और सब्जियों के लिए कंपनी के अपने 4 प्लांट हैं, जबकि खाद्य तेलों के लिए यह 16 संबद्ध प्लांट्स के जरिए बनाती है. बता दें कि भारत में दूध का उत्पादन वार्षिक आधार पर लगभग 210 मिलियन टन है,,फ़िलहाल इस खबर में इतना ही बाकि खबरों के लिए देखते रहिय जनता की आवाज

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button