आंध्र प्रदेशराज्यराष्ट्रीय
Trending

PM Modi Andhra Pradesh Visit: अल्लुरी सीताराम राजू की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

पीएम मोदी आज गांधीनगर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 की शुरुआत करेंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री ‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’, ‘डिजिटल इंडिया जेनेसिस’ और ‘इंडियास्टैक। ग्लोबल’ का शुभारंभ; ‘माईस्कीम’ और ‘मेरी पहचान’ को भी देश को समर्पित करेंगे।

PM Modi Andhra Pradesh Visit: मिशन दक्षिण भारत में जुटे पीएम मोदी (PM Modi) आज आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अमरावती में नजर आएंगे।पीएम मोदी महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य से बनी 30 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही एक साल तक चलने वाले एक समारोह की शुरुआत भी करेंगे।

दरअसल, अल्लूरी सीताराम को जंगलों को नायक माना जाता है। जनजातीय समुदाय के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी है और 1922 में अंग्रेजों के खिलाफ रम्पा विद्रोह का नेृत्व किया। 4 जुलाई 1897 को विजयनगरम के पंडरंगी में जन्म हुआ था। जनजातीय समुदाय के लिए अल्लूरी की मान्यता किसी भगवान से कम नहीं हैं। लिहाजा एक साल तक चलने वाले इस महोत्सव के जरिए बीजेपी दक्षिण में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में जुटी है।

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी करेंगे- पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह हैदराबाद से विशेष विमान के जरिये सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर गन्नवरम स्थित विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। उनकी अगवानी राज्य के राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज होने वाले आंध्र प्रदेश दौरे के लिए भीमवरम और गन्नवरम में करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के। वी। राजेंद्रनाथ रेड्डी बताया, ‘‘भीमवरम शहर में हम विभिन्न पदों के 2,200 पुलिसकर्मियों को तैनात कर रहे हैं। गन्नवरम हवाईअड्डा पर 800 कर्मियों को तैनात किया जा रहा है, क्योंकि वहां प्रधानमंत्री का विमान उतरेगा। हम प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं। ’’

पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिये भीमवरम पहुंचेंगे, जहां पर सुबह 11 बजे स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वह अपराह्न एक बजकर पांच मिनट पर विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर लौटेंगे और अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। डीजीपी ने कहा कि भीमवरम के आसपास नियमित आरटीसी बसें और एक्वा व्हीकल की आवाजाही पर सोमवार दोपहर तक रोक रहेगी।

डीजीपी ने बताया, ‘‘जनसभा के लिए 1000 से अधिक वाहनों में भरकर लोगों के आने की उम्मीद है। इन वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती है। हमने कुछ स्थानों को चिह्नित किया है, लेकिन बारिश की वजह से बहुत कीचड़ है। हालांकि, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस संबंध में कम से कम असुविधा हो। ’’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button