पंजाबराज्य
Trending

CM भगवंत मान ने पंजाब वालों को दी सौगात

Punjab 75 Aam Aadmi Clinics: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राज्य के लोगों को 75 ‘आम आदमी क्लीनिक’ (Aam Aadmi Clinic) समर्पित किए। सीएम मान ने गुरु नानक स्टेडियम (Guru Nanak Stadium) में हुए समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि ये मोहल्ला क्लीनिक मरीजों को मुफ्त में दवा देने के अलावा लगभग 100 प्रकार के टेस्ट मुफ्त में करेंगे। गुरु नानक स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद सीएम मान ने एक अलग कार्यक्रम में एक क्लीनिक का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी पार्टी ने एक चुनावी वादा पूरा कर दिया है।

क्लीनिकल जांच निशुल्क होगी

मोहल्ला क्लीनिक में करीब 100 प्रकार की क्लीनिकल जांच निशुल्क की जाएंगी। इसके अलावा मरीजों को निशुल्क दवाएं दी जाएंगी। इनमें से प्रत्येक क्लीनिक में चार स्टाफ सदस्य होंगे, जिनमें एक एमबीबीएस डॉक्टर (MBBS Doctor) और एक लैब टेक्नीशियन (lab technician) होगा। मान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 मोहल्ला क्लीनिक का लोकार्पण करते हैं। आने वाले दिनों में ऐसे और क्लीनिक खोले जाएंगे। हमने पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का वादा किया था, दिल्ली में ऐसे क्लीनिक खोले जाने का प्रयोग काफी सफल रहा है।’’

75 आम आदमी क्लीनिक खोले

‘सेवा केंद्रों’’ की इमारतों को ‘आम आदमी क्लीनिक’ में बदले जाने को लेकर विपक्ष द्वारा आलोचना किए जाने का जवाब देते हुए मान ने कहा कि ये इमारतें जर्जर अवस्था में थीं और उन्हें मरम्मत के बाद ‘आम आदमी क्लीनिक’ या मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) में बदल दिया गया। हम अपने वादे पूरे कर रहे हैं। ’’

भगवंत मान सरकार ने किए बदलाव

मान ने उनकी सरकार की ‘एक विधायक, एक पेंशन’ (One MLA, One Pension) और निशुल्क बिजली (free electricity) जैसी अन्य पहलों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘आप सरकार बनने के बाद हमने पहले दिन से फैसले लेने शुरू किए और आज इन फैसलों का नतीजा आना शुरू हो गया है। एक विधायक, एक पेंशन कानून लागू हो गया है, हमने एक जुलाई से 300 यूनिट निशुल्क बिजली (300 units free electricity) देने के बारे में बात की। करीब 20 दिनों में 51 लाख घरों का बिजली बिल शून्य आएगा। ’’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button