CM Sarthi Yojana: हर महीने खाते में आएंगे पैसे, बेरोजगारों के लिए अगले महीने खुशखबरी
CM Sarathi Yojana: दोस्तों दिन पर दिन झारखंड (Jharkhand) का विकास तो हो रहा है लेकिन अभी भी बेरोजगारी (cm sarthi yojana jharkhand) कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे तमाम युवा हैं जो आज भी बेरोजगार हैं. लेकिन अब बेरोजगार युवाओं के लिए झारखंड (mukhymantri Sarthi yojna jharkhand) सरकार एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है. क्योंकि उन्हें सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ 3 महीने तक रोजगार नहीं मिलने पर 1 साल तक प्रोत्साहन भत्ता भी देगी.
बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर
झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है। योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। श्रम विभाग से मिली जानकारी वित्तीय वर्ष 2020-21 में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 123.20 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया।
युवाओं और युवतियों-दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन भत्ता
जिसे 2021-22 में बदल कर मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई। इसके लिए 87 करोड़ की राशि का प्र्रावधान किया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, सीएम युवा उड़ान योजना, सीएम युवा सामर्थय योजना और सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के तहत 83.22 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया। अब इस योजना को बदल कर एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी’ योजना 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगी।
ट्रेनिंग के लिए 80 प्रखंडों में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना
दोस्तों सीएम सारथी योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए एक हजार रुपए प्रति माह दी जाएगी। यह राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को 3 महीने के अंदर रोजगार नहीं मिलने पर प्रति माह एक हजार रुपए का प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। जबकि युवतियों और दिव्यांगजनों को डेढ़ हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अधिकतम एक वर्ष तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग की ओर से युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक प्रखंडों में चरणबद्ध ढंग से कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। 2023-24 में 80 प्रखंडों में ऐसे केंद्र खोलने की योजना है। दोस्तों अगर आप इस योजना के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिए गए लिंक पर जाएं https://www.jharkhand.gov.in/ ये सरकार की ऑफिशल वेबसाइट है यहां आपको साड़ी जानकारी मिल जाएंगी,