टेक

Twitter ने जोड़ा Edit Tweet का फीचर

Twitter ने अपने यूजर्स को शर्मिंदगी भरे पलों से बचाने के लिए एक नए और बड़े फीचर्स का ऐलान किया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट  Tweet का यह लेटेस्ट फीचर्स Edit Tweet Feature का है. एडिट ट्वीट का फीचर्स इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकतगा है. अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस नए फीचर्स का ऐलान 1 सितंबर को किया है. हालांकि इस फीचर्स को पहले इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्राइब करना होगा, जिसके लिए कुछ रकम चुकानी होगी.कंपनी के ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, Edit Tweet एक ऐसा फीचर्स है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी ट्वीट को पोस्ट करने के बाद भी उसमें बदलाव कर सकेगा. यह फीचर्स उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है, जो जल्दबाजी में टाइपो की गलती कर बैठते है

30 मिनट के भीतर कर सकेंगे एडिट 

ट्विटर के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस फीचर्स में यूजर्स को पहले 30 मिनट तक ही ट्वीट को एडिट करने की सुविधा दी जाएगी। 30 मिनट के बाद यूजर्स अपने ट्वीट को एडिट नहीं कर सकेंगे। ट्विटर के अनुसार एडिट होने के बाद ट्वीट आईकन के रूप में दिखेगा, जिसमें अन्य यूजर्स को यह जानकारी मिल सके कि ऑरिजनल ट्वीट को मॉडीफाई किया गया है। साथ ही ट्वीट के एडिट करने के टाइम को भी अन्य यूजर्स देख सकेंगे। 

ब्लू सब्सक्राइबर के लिए सबसे पहले होगा जारी 

ट्विटर ने कहा कि फिलहाल हम इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं, साथ ही हम ये भी चैक कर रहे हैं कि यूजर्स कैसे इस फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं। इस फीचर्स को सबसे पहले अगले महीने में ब्लू सब्सक्राइबर के लिए जारी किया जाएगा। फीचर्स को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। फिलहाल Edit Tweet feature के लिए अमेरिका में यूजर्स को प्रतिमाह $4.99 (करीब 400 रुपये) चुकाने पड़ रहे हैं। 

हाल ही में जारी हुआ था Location Spotlight

एडिट ट्वीट फीचर्स से पहले ट्विटर ने Location Spotlight फीचर की घोषणा की थी, जिसे बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए लाया गया था। इस फीचर से प्रोफेशनल अकाउंट वाले ट्विटर यूजर्स अपने बिजनेस से जुड़ी जानकारी को ग्राहक के लिए उपलब्ध करा सकते हैं। 

ट्विटर ने एडिट बटन लाने से किया था इनकार

गौरतलब है कि ट्विटर के 320 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। कई यूजर्स की ओर से पहले से ही ट्विटर पर एडिट बटन की मांग की जा रही थी, ताकि किसी भी ट्वीट को चेंज किया जा सके। हालांकि बार-बार ट्विटर से रिक्‍वेस्‍ट करने के बाद भी कंपनी ने इसे लाने से मना कर दिया था, लेकिन अब ट्विटर इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुका है और जल्‍द ही अन्‍य यूजर्स भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button