राज्य

Vande Bharat Express: PM Modi ने इन 2 राज्यों को दी New Vande Bharat Train की सौगात

दोस्तों देश के रेल यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. जी हां, 8 अप्रैल 2023 को एक ही दिन पीएम मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे. वह दिन में सिकंदराबाद-तिरुपति (Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express) वंदे भारत को और शाम में (Chennai-Coimbatore Vande Bharat) चेन्नई-कोयंबटूर वंदे (New Vande Bharat Train) भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. इन दोनों ट्रेनों के चलने(Vande Bharat Train) से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अलावा देश के अन्य रेल यात्रियों को फायदा होगा.

Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश की धार्मिक नगरी तिरुपति के बीच चलेगी जहां तीर्थयात्री भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने जाते हैं. इस ट्रेन के चलने से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आने की उम्मीद है. नई ट्रेन का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा प्रदान करना है. तेलंगाना से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. इससे पहले 15 जनवरी को पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

सप्ताह के छह दिन कर सकेंगे यात्रा

सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच करीब 661 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस आठ घंटे 30 मिनट में तय करेगी. यह गाड़ी मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन चलेगी. अभी एवरेज स्पीड 77.73 किमी प्रति घंटा होगी. हैदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी. हालांकि, उद्घाटन पर चलने वाली ट्रेन नलगोंडा, मिरयालगुडा, पिदुगुराला, गुंटूर, चिराला, ओंगोल, तेनाली, बापटला, नेल्लोर और गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी.

इतने बजे से चलेगी

वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 6 बजे चलेगी, जो नलगोंडा 07.19 बजे, गुंटूर 09.45 बजे, ओंगोल 11.09 बजे, नेल्लोर दोपहर 12.29 बजे और तिरुपति दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी. तिरुपति से यह ट्रेन 3.15 बजे, नेल्लोर 5.20 बजे, ओंगोल 6.30 बजे, गुंटूर 7.45 बजे, नलगोंडा 9.10 बजे और सिकंदराबाद 10.45 बजे पहुंचेगी,,सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट की कीमत 1150 रुपए से शुरू होती है. भारतीय रेलवे की ओर से अभी तक सटीक किराया संरचना की घोषणा नहीं की गई है. टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किए जा सकते हैं.

Chennai-Coimbatore Vande Bharat

अब बात करते है है चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस की,,ये चेन्नई से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी ने चेन्नई से मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. नई वंदे भारत ट्रेन में आठ कोच होंगे जिनमें एक एग्जीक्यूटिव कोच शामिल है. कुल मिलाकर ट्रेन में 530 लोग सवार होंगे. ट्रेन छह घंटे 10 मिनट में 495.28 किमी की दूरी तय करेगी और तिरुपुर, इरोड और सेलम स्टेशनों पर रुकेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.

देश में इतनी वंदे भारत ट्रेनों का हो रहा संचालन

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्‍ली से बनारस के बीच चली.दूसरी ट्रेन दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी. चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गई. पांचवीं वंदे भारत को चेन्‍नई से मैसूर, छठीं वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर, सातवीं ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम, नौंवी मुंबई से सोलापुर, 10वीं मुंबई से शिरडी के बीच और 11वीं वंदे भारत हाल में भोपाल से दिल्ली के बीच चलाई गई है. दो और नई ट्रेनों के चलने के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या कुल 13 हो जाएगी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button