दिल्लीराज्यराष्ट्रीय
Trending

दिल्ली पर आतंकी साया, स्वतंत्रता दिवस से पहले हमला कर सकते हैं लश्कर और जैश

Independence Day: खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों की मानें तो आतंकी सगंठन (terrorist organization) दिल्ली को दहलाने की साजिश रच सकेत हैं। 15 अगस्त को लेकर IB ने दिल्ली पुलिस दिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। 10 पन्नों की रिपोर्ट में इंटेलिजेंस ब्यूरो (intelligence bureau) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba), जैश (JeM) के आतंकी साजिश रचने की दी जानकारी दी गई है। 10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई (ISI) इन्हें लॉजिस्टिक (logistic) मदद देकर धमाके कराना चाहता है। इसमें कई नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है।

BSF को भी किया गया है अलर्ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन LeT और JeM, हमलों के लिए UAV और पैरा ग्लाइडर्स (para gliders) का इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए बॉर्डर पर BSF को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। आईबी ने अपनी रिपोर्ट में उन इलाकों पर नजर रखने को कहा है जहां रोहिंग्या (Rohingya), अफगानी (afghani) नागरिक रह रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली पुलिस के नवनियुक्त कमिश्रर संजय अरोड़ा (Commissioner Sanjay Arora) ने राष्ट्रीय राजधानी (delhi) में सुरक्षा व्यवस्था और स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया था। इस बाबत वह लाल किला भी पहुंचे और मातहतों को निर्देश दिए। IPS संजय अरोड़ा ने कहा है कि पुलिस अपनी तत्परता के साथ जुटी हुई है।

भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

आईबी द्वारा भेजे गए नोट के अंदर मौजूद मजमून के मुताबिक, विध्वंसकारी ताकतें भीड़ और सरकारी इमारतों को निशाना बना रही हैं। इसमें से भी संदिग्धों के निशाने पर पहले दिल्ली के भीड़ भरे बाजार हो सकते हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस की सुरक्षा विंग से जुड़े एक आला अफसर ने कहा, “इस तरह के इनपुट मिले हैं। वैसे भी हम इस इनपुट से पहले ही सतर्कता बरत रहे हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च ज्यादा बढ़ा दी गई है। बाजारों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को भी चैक करके हम लोग मुतमईन हो चुके हैं कि, वे ठीक से काम कर रहे हैं। इन सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) की लाइव फुटेज देखने के लिए जिला सीसीटीवी कंट्रोल रुम (cctv control room) के भीतर पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। ताकि किसी भी तरह के कहीं कोई संदिग्ध बचकर न जाने पाए। ”

उधर भारतीय खुफिया एजेंसी (Indian intelligence agency) से मिले इनपुट के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) को भी अलर्ट कर दिया गया है। अमूमन ट्रैफिक पुलिस की नजर यातायात प्रबंधन पर ही होती है। चूंकि आईबी का इनपुट नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए थाने-चौकी की पुलिस, बीट अफसरों के अलावा ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। ट्रैफिक पुलिस को विशेषकर यह हिदायत दी गई है कि वह, सड़क किनारे लावारिस या लंबे समय से खड़े वाहनों पर ध्यान रखेगी। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ सड़क किनारे ( अधिकृत पार्किंग) खड़े किसी भी संदिग्ध वाहन के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए पार्किंग वालों को भी बोला गया है। क्योंकि उनकी नजर में जरुर रहता है कि उनकी पार्किंग के आसपास कोई वाहन कब से लावारिस हालत में खड़ा है?

जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र

IB के इस अलर्ट में जुलाई के महीने में जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र है। दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त के आयोजन स्थल पर स्ट्रिक्ट एंट्री के नियम (strict entry rules) लागू किये जायें। खुफिया एजेंसियों ने उदयपुर और अमरावती की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप (radical group) और उनकी एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button